RBSE Rajasthan Board 5th 8th Result 2025 Date Kab Aayega: राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2025 (RBSE 5th 8th Result Date 2025) को लेकर किसी भी समय नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। ताजा जानकारी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड इन दोनों कक्षाओं का परिणाम मई में जारी कर सकता है। हालांकि, आरबीएसई की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है मगर माना जा रहा है कि परिणाम की तारीख किसी भी समय सामने आ सकती है। बता दें कि रिजल्ट की सटीक तारीखों के लिए बोर्ड नोटिफिकेशन का इंतजार है।
कहां मिलेगा राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2025-
ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in
राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 5वीं और 8वीं का परिणाम जारी करने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajsaladarpan.nic.in के साथ साथ Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे।
पिछले साल कब जारी हुए थे परिणाम ?
राजस्थान बोर्ड ने पिछले साल कक्षा 5वीं, 8वीं का परिणाम 30 मई, 2024 को जारी किया था, जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है इस साल भी इन दोनों कक्षाओं का परिणाम 30 मई के आसपास ही जारी किया जा सकता है।
राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं परिणाम चेक कैसे करें ?
राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं परिणाम जारी होने के बाद, छात्र नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1. आरबीएसई की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट rajsaladarpan.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध आरबीएसई कक्षा 5वीं परिणाम 2024′ लिंक या ‘आरबीएसई कक्षा 8वीं परिणाम 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. परिणाम लॉगिन विंडो में अपना जिला/आवेदन संख्या/स्कूल एनआईसी-एसडी कोड/पीएसपी कोड और उम्मीदवार का रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4. स्क्रीन पर दिखाई देने वाला कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब स्क्रीन पर आरबीएसई बोर्ड कक्षा 5 परिणाम / आरबीएसई बोर्ड 8वीं परिणाम 2024 प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 6. बीएसईआर परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।