RBSE BSER 12th Result 2018 Science, Arts, Commerce Date, http://www.rajresults.nic.in: राजस्थान बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट भी आने वाला है। बोर्ड जल्द ही साइंस और कॉर्मस के नतीजे जारी कर सकता है। इसकी पुष्टि करते हुए राजस्थान बोर्ड के डायरेक्टर जी के माथुर ने बताया कि Board of Secondary Education Rajasthan रिजल्ट प्रॉसेसिंग के अंतिम चरण में है। यूनिवर्सिटीज में दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और ऐसे में हमारी कोशिश है कि नतीजों की घोषणा मई के अंतिम सप्ताह से पहले कर दें। बोर्ड की ओर से नतीजे घोषित किए जाने के बाद छात्र अपने-अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://www.rajresults.nic.in पर देख पाएंगे। इसके अलावा ऑफलाइन मोड से भी नतीजे देखने की सुविधा रहेगी।
आपको बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में नतीजे की तारीख 16 मई बताई गई थी जोकि गलत थी। क्योंकि बोर्ड की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। इस साल बोर्ड की परीक्षाएं 8 मार्च से 2 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित की गई थीं। पिछले साल रिजल्ट 8 जून को जारी किए गए थे। साइन्स का पासिंग परसेंटेज 90.36 फीसदी और कॉमर्स का 90.88 फीसदी रहा था। छात्र अपने नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। नतीजे चेक करने के लिए आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर लॉगइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप examresults.nic.in और indiaresults.com पर भी नतीजे देख सकते हैं।
HBSE Bhiwani Board 12th Result 2018 Live Updates


- आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- results 2018 exams लिंक पर क्लिक करें।
- higher secondary results 2018 for Class 12th results के लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारियां भरें।
- अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।
बोर्ड रिजल्ट के अंतिम चरण का काम चल रहा है। जैसे ही प्रोसेसिंग खत्म होती है, उसके बाद बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तारीख तय कर दी जाएगी। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नजरे बनाएं रखें।
RAJASTHAN BOARD CLASS 12 COMMERCE RESULT 2018 मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से चेक करने के लिए RESULT<स्पेस>RAJ12C<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें। इतना करने के बाद कुछ ही देर में रिजल्ट आपके सामने होगा।
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की स्थापना 4 दिसबंर 1957 में हुए थी। बोर्ड का मुख्यालय अजमेर, राजस्थान में है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान सभी स्कूलों यानी कक्षा 12वीं में हिंदी और अंग्रेजी स्तर की शिक्षा का आयोजन और प्रबंधन करता है।
RAJASTHAN BOARD CLASS 12 SCIENCE RESULT 2018 मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से चेक करने के लिए RESULT<स्पेस>RAJ12S<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें। इतना करने के बाद कुछ ही देर में रिजल्ट आपके सामने होगा।
राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षाओं का आयोजन बोर्ड ने 8 मार्च से 2 अप्रैल के बीच कराया था। इन परीक्षाओं में आठ लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं।
राज्य के 5,507 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। रिजल्ट की तैयारी आखिरी पड़ाव पर हैं अगर सब कुछ सही रहा तो शनिवार या रविवार को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। सूत्रों की मानें तो साइंस आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे साथ में ही जारी किए जाएंगे।
राजस्थान बोर्ड 12वीं में 826,200 स्टूडेंट्स जिसमें 42,665 कॉमर्स में, 246,254 साइंस में और 537359 ह्यूमेनिटीज में शामिल हुए थे। पिछले साल की बात करें तो ह्यूमेनिटीज में रिजल्ट का पास प्रतिशत 89.05 फीसदी गया था। वहीं साइस और कॉमर्स 93.4 और 95.5 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।