RBSE यानी राजस्थान बोर्ड जून माह में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। RBSE ने 23 मई को 12वीं साइंस और कॉमर्स परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे। वहीं 10वीं और 12वीं आर्ट्स के नतीजों की घोषणा शेष है। 10वीं और 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स का इंतजार भी जल्द खत्म होगा। लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, 10वीं से पहले 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी होंगे। नतीजे की तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है लेकिन 7 जून से पहले 12वीं के नतीजे जारी हो सकते हैं। वहीं 10 जून तक 10वीं का रिजल्ट जारी हो सकता है। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे। चलिए आपको बतात हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका।
ऐसे देखें नतीजे- नतीजे देखने के लिए rajresults.nic.in पर लॉगइन करें। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर डालें। सबमिट बटन पर क्लिक करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। वहीं एसएमएस के जरिए भी नतीजे देखे जा सकते हैं। 12वीं आर्ट्स के नतीजे देखने के लिए -RESULT<space>RAJ12A<space>ROLL NUMBER – लिखकर अपने मोबाइल फोन से 56263 पर सेंड कर दें। वहीं 10वीं के स्टूडेंट्स- RESULT<space>RAJ10<space>ROLL NUMBER – लिखकर 56263 पर SMS करें। नतीजे आपके फोन पर होंगे।
आपको बता दें RBSE पहले ही 12वीं साइन्स और कॉमर्स के नतीजे जारी कर चुका है। RBSE ने 23 मई को नतीजे जारी किए थे। साइन्स स्ट्रीम में लड़कों का पास पर्सेंटेज 85.08 फीसदी रहा। वहीं परीक्षा देने वाली 91.93 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं। लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास पर्सेंटेज अच्छा रहा। कॉमर्स का ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 91.93 फीसदी था। इसमें लड़कों का पास पर्सेंटेज 85.08 फीसदी और लड़कियों का 90.33 फीसदी रहा।

