http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in, RBSE BSER 10th Result 2018, Raj Board 10th Result 2018, RBSE BSER 10 वीं परिणाम 2018: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE), अजमेर आज यानी सोमवार को RBSE 10th Result 2018, Raj Board 10th Result 2018, BSER 10th Result 2018 जारी कर दिया है। कक्षा 10 के स्टूडेंट्स अब अपने RBSE 10th Result 2018, Raj Board 10th Result 2018, BSER 10th Result 2018 देख सकते हैं। इस साल 10वीं में 79.86% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें लड़कियों का पास परसेंटेज 79.95% और लड़कों का 79.79% है। वहीं रेग्यूलर श्रेणी का पास परसेंटेज 80.13 फीसद रहा जबकि प्राइवेट का 14.55 फीसद। वहीं सरकारी स्कूल्स का पास प्रतिशत 77.02 फीसद और प्राइवेट स्कूल का 83.31 फीसद है। चलिए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका।
RBSE 10th Result 2018, Raj Board 10th Result 2018, BSER 10th Result 2018 आज दोपहर 3.15 बजे जारी किए गए। RBSE 10th Result 2018, Raj Board 10th Result 2018, BSER 10th Result 2018 आप तीन तरीकों से देख सकते हैं। ऑनलाइन, SMS और स्मार्टफोन ऐप पर। सबसे पहले जानते हैं ऑनलाइन मेथड। इसके लिए आपको http://www.rajresults.nic.in पर लॉगइन करना होगा। http://www.rajresults.nic.in पर ‘RBSE 10th Result 2018, Raj Board 10th Result 2018, BSER 10th Result 2018’ लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगे। प्रिंट निकाल लें। अब जानते हैं एसएमएस वाला तरीका।
Raj Board, RBSE 10th Result 2018 LIVE UPDATES
SMS पर RBSE 10th result, RBSE BSER 10th result 2018: एसएमएस पर नतीजे देखना आसान है। नतीजे देखने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें -RESULT<space>RAJ10<space>ROLL NUMBER – और मैसेज 56263 नंबर पर सेंड कर दें। यह तो था एसएमएस वाला तरीका। अब जानते हैं स्मार्टफोन ऐप्स पर RBSE 10th Result 2018, Raj Board 10th Result 2018, BSER 10th Result 2018 देखने का तरीका।
RBSE BSER राजस्थान बोर्ड अजमेर 10वीं रिजल्ट 2018 LIVE UPDATE
स्मार्टफोन पर RBSE 10th Result 2018- अपने स्मार्टफोन की ऐप्लिकेशन स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में टाइप करें ‘Rajasthan Board Results 2018’. डाउनलोड के लिए आपको कई ऐप्स के लिंक मिलेंगे। रेटिंग्स और रीव्यूज के आधार पर बेस्ट ऐप सिलेक्ट करें। उसे डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे जारी होने पर आपको रिजल्ट अलर्ट मिल जाएगा।

