राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE, BSER का 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से चेक किया जा सकता है। BSER 10th result 2018 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in और http://www.rajresults.nic.in पर जारी हो चुका है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफलाइन SMS से भी चेक कर सकते हैं। इस बार Rajasthan Board 10th 2018 में करीब 11 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। वहीं 33,564 स्टूडेंट्स ने एग्जाम नहीं दिए थे। पिछले साल राजस्थान बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जून में ही जारी किया गया था। 2017 में करीब 10,72,799 स्टू्डेट्स ने एग्जाम दिए थे। इस बार भी राजस्थान बोर्ड मेरिट जारी नहीं करने जा रहा है।
ऐसे करें चेक: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर राजस्थान बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट चेक करने का लिंक आ जाएगा। अब लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब इस पेज पर जरुरी डिटेल्स डाल दें और सबमिट कर दें। सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
tripuraresults.nic.in, TBSE Tripura Board 10th Madhyamik Result 2018 LIVE UPDATES
RBSE BSER राजस्थान बोर्ड अजमेर 10वीं रिजल्ट 2018


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की स्थाना 1957 में हुई थी। इसका मुख्यालय अजमेर में है। RBSE राजस्थान में 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराता है। बोर्ड के भरतपुर, बीकानेर, चुरू, धोलपुर, दौसा, सीकर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, जयपुर जैसे शहरों में भी कार्यालय हैं।
दसवीं की परीक्षा में कुल 79.95 पर्सेंट लड़कियों ने बाजी मारी है, वहीं 79.79 फीसदी लड़के पास हुए हैं। इन परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों का परिणाम 77.02 प्रतिशत रहा जबकि प्राइवेट स्कूल के 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। पिछले साल की तरह इस बार भी मेरिट जारी नहीं की गई है। बोर्ड ने कुछ समस्याओं के चलते 2017 से मेरिट जारी करना बंद कर दिया था।
2017 में भी दसवीं कक्षा के परिणाम माह में जारी हुए थे। पिछले साल कुल 78.96 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। जिनमें 79.01 प्रतिशत लड़के और 78.89 प्रतिशत लड़कियां थीं। इस साल 12वीं साइंस में पास का प्रतिशत 86.60 रहा, कॉमर्स में 91.09 फीसदी और आर्ट्स में 88.89 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
SMS से रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल से एक मैसेज करना होगा। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर RESULT टाइप करना होगा। उसके बाद एक स्पेस देकर RAJ10 टाइप करना है। इसके बाद एक स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करना है। अब इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर देना है।उदाहरण के लिए - RESULT<space>RAJ10<space>ROLL NUMBER – to 56263
स्टूडेंट्स अपने नतीजे ऐप के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल की एप्लिकेशन स्टोर से रिजल्ट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप पर अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे आपके स्मार्टफोन पर होंगे।
10वीं की परीक्षा में इस वर्ष 79.86% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें लड़कियों का पास परसेंटेज 79.95% और लड़कों का 79.79% है। वहीं रेग्यूलर श्रेणी का पास परसेंटेज 80.13 फीसद रह जबकि प्राइवेट का 14.55 फीसद। रेग्यूलर श्रेणी में लड़कों का पास प्रतिशत 80.06 फीसद और प्राइवेट श्रेणी में लड़कों का पास प्रतिशत 14.70 फीसद है। ऐसे ही लड़कियों का ओवर ऑल पास प्रतिशत 79.95 फीसद (रेग्यूलर) रहा। वहीं सरकारी स्कूल्स का पास प्रतिशत 77.02 फीसद और प्राइवेट स्कूल का 83.31 फीसद है।
राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा (राजस्थान एडमिशन टेस्ट) के नतीजे भी आज जारी कर दिए गए हैं। इसका पास परसेंटेज 62.51 फीसद है। 61.56 फीसद लड़के और 63.32 फीसद लड़कियां पास हुई हैं।
राज्य शिक्षा मंत्री ने वासुदेव देवनानी ने कहा कि लड़कों ने अच्छा परफॉर्म किया है और दोनों (लड़के-लड़कियों) के बीच का फर्क कम हो रहा है। सरकारी स्कूल से 77.02 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूल से 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए।
नतीजे वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं और अब आप indiaresults.com पर भी आप स्कोर्स चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर भी नतीजे देखें जा सकते हैं।
10वीं के रिजल्ट में 79.86% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें 79.95 प्रतिशत लड़कियां और 79.79 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। पिछले साल 78.96 प्रतिशत पास हुए थे। पिछले साल की तरह इस बार भी मेरिट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड ने कुछ समस्याओं के चलते 2017 से मेरिट जारी करना बंद कर दिया था।
ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ डाउन हो गई है। बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स के लॉगइन के कारण वेबसाइट डाउन हुई है। नतीजे देखने के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। बार-बार वेबसाइट पर लॉगइन न करें। कुछ देर में चेक करें। वहीं indiaresults.com भी डाउन हो गई है।
10वीं के रेग्यूलर श्रेणी का ओवर ऑल पास परसेंटेज 80.13 फीसद है। वहीं प्राइवेट का 14.55 फीसद। लड़कों का पास प्रतिशत 80.06 फीसद (रेग्यूलर) है। वहीं प्राइवेट श्रेणी में लड़कों का पास
प्रतिशत14.70 फीसद है। ऐसे ही लड़कियों का ओवर ऑल पास प्रतिशत 79.95 फीसद (रेग्यूलर) रहा।
पिछले साल से Rajasthan Board of Secondary Education ने मेरिट लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने स्टूडेंट्स पर पढ़ाई के बढ़ते दबाव के मद्देनजर मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला लिया।
10वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों की घोषणा कर दी है। कुछ देर में स्कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और आप इन्हें चेक कर सकेंगे।
आर्ट्स स्ट्रीम के रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 5,37,206 थी जबकि 5,27,429 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा देने वालों में 2,75,490 लड़के और 2,44,326 लड़कियां थीं। इनमें से 2,42,250 लड़के पास हुए और जबिक 13,836 को सप्लिमेंट्री मिली। लड़कों का पास परसेंटेज 86.67 फीसद था। वहीं 2,44,326 लड़कियों में से 2,26,741 लड़कियां पास हुईं और 9,395 को सप्लिमेंट्री मिली। लड़कियों का पास परसेंटेज लड़कों से अधिक 91.46 फीसद रहा।
कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में 42,116 स्टूडेंट्स शामिल हुए जिनमें 27,720 लड़के और 14,396 लड़कियां थीं। परीक्षा में 24,735 लड़के पास हुए जबकि 13,627 लड़कियां पास हुईं । इस हिसाब से लड़कों का पास परसेंटेज 94.66 फीसद और लड़कियों का पास परसेंटेज 89.23 फीसद रहा। परीक्षा कुल 38,362 स्टूडेंट्स पास कर पाए।
कॉमर्स में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की तादाद 42,657 थी और इनमें से सिर्फ 42,116 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे। 42,116 में से सिर्फ 38,362 स्टूडेंट्स की पास हो पाए। यानी ओवर ऑल पास परसेंटेज 91.09 फीसद था।
साइंस की परीक्षा में बैठने वाले 2,43,516 स्टूडेंट्स में से 1,72,922 लड़के और 70,594 लड़कियां थीं। परीक्षा में 1,47,122 लड़के और 63,770 लड़कियां पास हुईं। इस वर्ष लड़कों का पास प्रतिशत 85.08 फीसद रहा। वहीं लड़कियों का पास परसेंटेज लड़कों की तुलना में बेहतर, 90.33 फीसद था।
RBSE 12th Science Results 2018: इस वर्ष साइंस की बोर्ड परीक्षा में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की तादाद 2,46,222 थी। इनमें से सिर्फ 2,43,516 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे। परीक्षा पास करने वाले कुल स्टूडेंट्स की तादाद 2,10,892 थी।
रिजल्ट की घोषणा के लिए बोर्ड की प्रसे वार्ता थोड़ी देर में शुरू होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे लगभग 3.30 बजे वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
पिछले साल यानी 2017 में 10वीं का पास परसेंटेज 78.96 फीसद था। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 10,72,799 थी। इस वर्ष भी 10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में बैठे थे।
राजस्थान बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजे जारी करेगा और इसके बाद स्टूडेंट्स के स्कोर्स ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी (RBSE) के नतीजे राज्य शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी प्रेस वार्ता के दौरान जारी करेंगे। थोड़ी देर में प्रेस वार्ता शुरू होगी।
12वीं के रिजल्ट्स की बात करें तो आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 88.92 फीसद रहा। वहीं कॉमर्स का ओवर ऑल पास प्रतिशत 91.09 फीसद और साइंस का ओवर ऑल पास प्रतिशत 86.60 फीसद पर रहा।
राजस्थान बोर्ड पहले ही 12वीं के नतीजे जारी कर चुका है। आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे 1 जून को जारी हुए थे। वहीं कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के नतीजों की घोषणा 23 मई को हुई थी। 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 2 अप्रैल 2018 के बीच हुई थीं।
जानकारी के लिए आपको बता दें Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE ने 8वीं बोर्ड के नतीजे भी 6 जून को जारी कर दिए थे। 8वीं की परीक्षाएं 15 से 26 मार्च के बीच हुई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 8वीं के रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 12.96 लाख थी जिसमें से 12.74 लाख परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स की तादाद 6.87 लाख थी।
इस साल 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 19.19 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षा 5,506 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। 10वीं की परीक्षाएं 15 से 26 मार्च 2018 तक और 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 2 अप्रैल 2018 तक चली थीं।
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट शाम 3:15 बजे घोषित होगा करेगा। विद्यार्थी रिजल्ट घोषित होने पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या http://www.rajresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी (RBSE) के नतीजे राज्य के शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी दोपहर 3:15 मिनट पर जारी करेंगे। उसके बाद सभी परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल करीब 11 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे।
अपने नतीजे आप ऐप के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए अपने स्मार्टफोन की ऐप्लिकेशन स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में टाइप करें 'Rajasthan Board Results 2018'. रेटिंग्स और रीव्यूज के आधार पर बेस्ट ऐप सिलेक्ट करें। उसे डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। अपना रोल नंबर ऐप में रजिस्टर कराएं। नतीजे जारी होने पर आपको रिजल्ट अलर्ट मिल जाएगा।
नतीजे आप एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्ल मोबाइल मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें -RESULT<space>RAJ10<space>ROLL NUMBER - और इसे 56263 नंबर पर सेंड कर दें।
स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट 'www.rajresults.nic.in' या 'www.rajeduboard.rajasthan.gov.in' पर विजिट कर देख सकते हैं। वेबसाइट पर जाएं और RBSE 10th result, RBSE BSER 10th result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंग। इसके अलावा आप https://examresults.net और https://indiaresults.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
नतीजे आज दोपहर 3.15 बजे जारी किए जाएंगे। रिजल्ट्स 'www.rajresults.nic.in' या 'www.rajeduboard.rajasthan.gov.in' पर जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स इन्हें ऑनलाइन देख सकेंगे।