राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, 8वीं कक्षा का रिजल्ट 26 मई 2025, सोमवार यानी आज जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा रजिस्ट्रार, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा की जाएगी। रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र अपना परिणाम आधिकारिक पोर्टल rajshaladarpan.rajasthan.gov.in और rajpsp.nic.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्र अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करें।

12.64 लाख बच्चों का खत्म होगा इंतजार

बता दें कि इस रिजल्ट के साथ ही राजस्थान में 12 लाख से अधिक बच्चों का इंतजार खत्म हो जाएगा। इस साल राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं में कुल 12.64 लाख स्टूडेंट उपस्थित हुए थे। अब रिजल्ट अपने अंतिम चरण में है और संभावित तिथि यानी 26 मई 2025 को घोषित किया जा सकता है।

लास्ट ईयर कैसा था रिजल्ट ?

बता दें कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षाओं के लिए 13 लाख से अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कुल 13,05,355 छात्र उपस्थित हुए थे जिसमें से 12,33,702 ने परीक्षा को पास किया था। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 17 मई को घोषित हुआ था। लास्ट ईयर कुल 94.50 फीसदी बच्चे पास हुए थे।

2023 में कैसे थे आंकड़े?

2023 में 12,50,800 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी जिनमें से 11,97,321 स्टूडेंट्स पास हो गए थे। इस साल राज्य का कुल पासिंग प्रतिशत 94.50% रहा था। इस साल लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 96.39% फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 95.14% रहा था।