राजस्थान के युवाओं के लिए बुधवार का दिन पूरी तरह से परिणामों के नाम रहा। दिन में बीएसटीसी और पीटीईटी प्रवेश परीक्षा 2018 के परिणामों के बाद शाम को राजस्थान बोर्ड के आठवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। बता दें कि राजस्थान बोर्ड की आठवीं परीक्षा 2018 में छात्रों को नंबर नहीं दिये गए हैं। दरअसल यहां आठवीं के लिए नंबरों की बजाय ग्रेडिंग प्रणाली लागू है। घोषित नतीजों में छात्रों को नंबरों की जगह पर A B C D ग्रेड दिए गए हैं। छात्र अपने परीक्षा परिणाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।
wbchse.nic.in, wbresults.nic.in, WBCHSE 12th Result 2018 LIVE UPDATE
आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देखने के लिए उन्हें सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद “Result Class 8th Exam 2018” के लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद बॉक्स में अपना रोल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही रिजल्ट सामने आ जाएगा। छात्रों के लिए हमारी राय है कि अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट रख लें।
प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित आठवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 12 लाख 96 हजार 127 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे थे। इन पंजीकृत छात्रो में से 12 लाख 74 हजार 797 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में बैठने वाले कुल विद्यार्थियों में से 6 लाख 97 हजार 686 छात्र और 5 लाख 87 हजार 101 छात्राएं हैं। बोर्ड प्रशासन का कहना है कि 7,179 परीक्षार्थियों के परिणाम बाद में जारी किये जाएंगे।