RBSE Rajasthan Board 5th 8th Result 2024 Date: राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट का इंतजार लगभग 28 लाख से अधिक छात्रों को है। इनमें से 14.77 लाख छात्रों ने 5वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके साथ ही राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम भी जारी किया जाने वाला है। राजस्थान बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी हो चुका है।

बता दें कि राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं और 10वीं का परिणाम अलग-अलग जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि पहले 10वीं का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके बाद 5वीं और 8वीं का रिजल्ट सामने आएगा। बता दें कि राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं में किसी भी छात्र को फेल नहीं करेगा। वहीं 10वीं के छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक हांसिल करने होंगे। वहीं 5वीं और 8वीं का प्रत्येक छात्र अगली कक्षा में एडमिशन ले सकता है।

राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं का परिणाम यहां डायरेक्ट देखें

माना जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड 5वीं औऱ 8वीं का परिणाम मई आखिरी से लेकर जून के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। इसके अलावा 10वीं का रिजल्ट मई के आखिर यानी 30-31 मई में जारी किए जा सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं को लेकर किसी भी समय नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। 10वीं के लिए नोटिफिकेशन आज शाम या कल जारी किया जाएगा।

कहां देखें राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं का परिणाम

परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्रों के लिए लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। बता दें कि इस बार शिक्षा मंत्री चुनाव और आचार संहिता के कारण परिणाम जारी नहीं करेंगे। हालांकि बोर्ड के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ही परिणाम जारी करेंगे। इसके साथ ही श्रेष्ठ जिलों की सूची भी सामने आ जाएगी। राजस्थान बोर्ड टॉपर्स के नाम की घोषणा नहीं करता है। बोर्ड का मानना है कि रिचेकिंग के बाद कई बार अंक प्रतिशत में बदलाव किया जा सकता है। इसके साथ ही बता दें कि राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम आयोजित नहीं करेगा।

राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं का परिणाम कैसे चेक करें-

राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह के अंदर जारी किया जा सकता है। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स एक प्रोविजनल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप इन स्पेट्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं रिजल्ट से जुड़ा लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: छात्र अपना Roll Number दर्ज करके सबमिट करें।

स्टेप 4: अब छात्र 5वीं या 8वीं की मार्कशीट देख सकते है।

स्टेप 5: छात्र RBSE 5वीं-8वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।