Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE)राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 8 जुलाई को शाम 4 बजे कक्षा class 12th Result 2020 जारी कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों, rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in, bserexam.com, और ajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
हर साल, कक्षा 12 राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए 9 लाख से अधिक छात्र उपस्थित होते हैं। इसलिए रिजल्ट आने के बाद वेबसाइट पर ज्यादा ट्रेफिक होने की वजह से वेबसाइट स्लो हो सकती है तो घबराने की जरूरत नहीं है। थोड़ी देर इंतजार करेंगे तो आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। बोर्ड दो बार में रिजल्ट जारी करता है। साइंस का रिजल्ट कल घोषित किया जाएगा, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए परिणाम घोषणा की तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी।
पिछले साल, 92.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम में पास हुए थे। यह राजस्थान बोर्ड के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्ट्रीम में से एक था। यह देखने लायक होगा कि क्या स्ट्रीम पिछले साल के प्रदर्शन को बनाए रख सकती है। 2019 में कक्षा 12 विज्ञान की परीक्षा के लिए कुल 2,60,582 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था और इस साल भी इतनी ही संख्या में छात्रों ने परीक्षा दी है। पिछले साल, इन्फोटेक, पर्यावरण विज्ञान, और सुरक्षा सहित कई विषयों में – परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी छात्र पास हुए थे। जिसका मतलब है इन विषयों में पास प्रतिशत 100 प्रतिशत था। इसके अलावा, हिंदी और कृषि रसायन विज्ञान में भी लगभग सभी छात्र 99.61 और 99.22 प्रतिशत पास हुए थे।