results.digilocker.gov.in, RBSE Rajasthan Board 10th Result At Direct Link: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट (RBSE 10th Result) आज शाम चार बजकर 30 मिनट पर जारी होने वाला है। रिजल्ट आधिकारिक लिंक rajreuslt.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in के अलावा डिजिलॉकर ऐप और डिजिलॉकर लिंक results.digilocker.gov.in पर भी जारी किया जाएगा।
इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट जनसत्ता/एजुकेशन पर दिए गए Direct Link- Education.Indianexpress.Com पर भी चेक कर सकते हैं। परिणाम देखने के लिए छात्रों के पास उनका एडमिट कार्ड, रोलनंबर की जरूरत होगी।
डिजिलॉकर पर इन स्टेप से देखें रिजल्ट-
डिजीलॉकर ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन करें
‘एजुकेशन’ पर जाएं और ‘राजस्थान बोर्ड’ चुनें
‘कक्षा 10 की मार्कशीट’ चुनें
अपना रोल नंबर और वर्ष दर्ज करें
अपनी सत्यापित डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें
वेबसाइट डाउन हो तो SMS पर मिलेगा रिजल्ट –
एसएमएस द्वारा अपना आरबीएसई 10वीं परिणाम प्राप्त करने के लिए:
RJ10(स्पेस)रोल नंबर टाइप करें
इसे आरबीएसई द्वारा दिए गए नंबर पर भेजें (आधिकारिक साइट पर अपडेट करने के लिए)
आपको अपने अंक और उत्तीर्ण स्थिति सीधे अपने फोन पर प्राप्त होगी
ऑनलाइन कैसे चेक करें परिणाम-
rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
‘कक्षा 10 परिणाम 2025’ के लिंक पर क्लिक करें
अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन विवरण दर्ज करें
आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी
इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति सहेज कर रखें