राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) यानी आरबीएसई आज 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने वाला है। बोर्ड के अधिकारी और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शाम 4 बजे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा करेंगे। इस साल जिन बच्चों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी है वह रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा।

RBSE 10th Result 2025 से जुड़े हर लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

कहां मिलेगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को उनका परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट के अलावा रिजल्ट एक और ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर भी उपलब्ध होगा। साथ ही हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।

डिजिलॉकर के जरिए भी देख सकते हैं राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद आप किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर RBSE 10th Result 2025 का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब अपने क्रेडेंशियल (रोल नंबर और रोल कोड) दर्ज कर सबमिट करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

10 लाख से अधिक बच्चों को रिजल्ट का है इंतजार

बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं में इस साल कुल 10.17 लाख के करीब बच्चे उपस्थित हुए हैं। आरबीएसई 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थीं। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 29 मई को जारी हुआ था। लास्ट ईयर कुल 93.03 फीसदी बच्चे पास हुए थे।