Rajasthan Board Secondary Education (RBSE) अजमेर ने आज कक्षा 10 वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कुल छात्रों में से 80.63% ने परीक्षा पास की है। राज्य के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि रिजल्ट 28 जुलाई मतलब आज शाम को 4 बजे जारी होगा। इससे पहले बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि रिजल्ट इस सप्ताह में किसी भी दिन आ सकता है। साथ ही अधिकारी ने कहा कि रिजल्ट 31 जुलाई से पहले ही जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी हो चुका है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

रिजल्‍ट जारी होने पर हेवी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो सकती है। ऐसे में स्टूडेंट्स को घबराना नहीं है थोड़ी देर बाद दोबारा चेक करें आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। अगर फिर भी दिक्कत आए तो आप SMS से भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) कक्षा 10 के परिणाम जल्द ही घोषित करेगा। इस साल आरबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए 8 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

Rajasthan Board 10th Result 2020 Update: Check Here

Live Blog

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020: 

22:26 (IST)28 Jul 2020
Rajasthan Board 10th Result 2020: नहीं जारी की गई कोई मेरिट लिस्‍ट

इस वर्ष बोर्ड ने 10वीं अथवा 12वीं के किसी भी स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट जारी करते हुए मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं की। बोर्ड ने देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष यह फैसला लिया है। 10वीं के रिजल्‍ट आज दोपहर 4 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।

21:55 (IST)28 Jul 2020
Rajasthan Board 10th Result 2020: कोरोना संक्रमित छात्रों को बोर्ड देगा ये सुविधा

जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं, या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।

21:27 (IST)28 Jul 2020
Rajasthan Board 10th Result 2020: 8 लाख से अधिक छात्रों का रिजल्‍ट हुआ है जारी

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) ने कक्षा 10 के रिजल्‍ट आज जारी कर दिए हैं। इस साल आरबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए 8 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनका रिजल्‍ट आज जारी किया गया है। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।

21:01 (IST)28 Jul 2020
Rajasthan Board 10th Result 2020: झुंझुनू जिला रहा है टॉप पर

झुंझुनू जिले ने सबसे अधिक 88.27 प्रतिशत पास किया है। जबकि प्रवेश परीक्षा की पढ़ाई करने के मामले में राजस्थान की राजधानी कहे जाने वाले कोटा में केवल 69.77 प्रतिशत छात्रों ने इस साल 10वीं की परीक्षा पास की है, जो सबसे खराब रहा है।

20:33 (IST)28 Jul 2020
Rajasthan Board 10th Result 2020: लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

इस वर्ष 11 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 80.63% उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कों का पास प्रतिशत 78.99% और लड़कियों का 81.41% रहा है।

20:00 (IST)28 Jul 2020
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020 LIVE Updates: मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें

आरबीएसई कक्षा 10 वीं का परिणाम घोषित हो चुके हैं, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर विजिट करना होगा। अपने रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल के जरिए लॉग-इन करना होगा।

19:42 (IST)28 Jul 2020
6 विषयों में से संस्कृत का रिजल्ट सबसे अच्छा

मुख्य छह पेपरों- अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जिसमें 10 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए, संस्कृत में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया है। संस्कृत के पेपर लिखने वाले कुल 1083772 छात्रों में से, 1056736 उत्तीर्ण हुए, पास प्रतिशत - 97.50%

19:16 (IST)28 Jul 2020
88.27 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर झुंझुनू

झुंझुनू जिले ने सबसे अधिक 88.27 प्रतिशत पास किया है। जबकि प्रवेश परीक्षा की पढ़ाई करने के मामले में राजस्थान की राजधानी कहे जाने वाले कोटा में केवल 69.77 प्रतिशत छात्रों ने इस साल 10वीं की परीक्षा पास की है, जो सबसे खराब रहा है।

18:35 (IST)28 Jul 2020
Rajasthan Board 10th Result 2020: 8 लाख से अधिक छात्रों का रिजल्‍ट हुआ है जारी

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) ने कक्षा 10 के रिजल्‍ट आज जारी कर दिए हैं। इस साल आरबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए 8 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनका रिजल्‍ट आज जारी किया गया है। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।

17:25 (IST)28 Jul 2020
तीन दिन में जारी हुआ था 12वीं का रिजल्ट

कक्षा 12 का परिणाम तीन दिन में घोषित किया गया था। साइंस स्ट्रीम के लिए परिणाम पहले घोषित किया गया था इसके बाद, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम लिए परिणाम घोषित किए गए थे।

17:02 (IST)28 Jul 2020
कुल 9,29,045 छात्र पास

RBSE अजमेर ने आज कक्षा 10 वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कुल 1152201 छात्रों में से, कुल 9,29,045 छात्र पास हुए हैं जिनका कुल पास प्रतिशत 80.63% रहा है।

16:18 (IST)28 Jul 2020
80.63% छात्र हुए पास

अजमेर ने आज कक्षा 10 वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कुल छात्रों में से 80.63% ने परीक्षा पास की है।

16:00 (IST)28 Jul 2020
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020 LIVE Updates: सबसे पहले रिजल्‍ट पाने का तरीका

रिजल्‍ट जारी होने पर हेवी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो सकती है। ऐसे में स्टूडेंट्स को घबराना नहीं है थोड़ी देर बाद दोबारा चेक करें आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

15:46 (IST)28 Jul 2020
कुछ मिनटों में जारी होने वाला है रिजल्ट, 11,79,830 छात्रों का इंतजार खत्म

इस साल 11,79,830 छात्र आरबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। राजस्थान, कोरोनाकाल में परीक्षाएं आयोजित कराने वाला देश का पहला राज्य है। एग्जाम के दौरान कोरोनावायरस से बचने के लिए जरूरी नियमों का ध्यान रखा गया था।

15:26 (IST)28 Jul 2020
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020 LIVE Updates: संभालकर रखें अपना एडमिट कार्ड

रिजल्‍ट पेज पर छात्रों को अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, रोल नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज करनी होगी जैसा कि आपके RBSE कक्षा 10वीं का हॉल टिकट/ एडमिट कार्ड में लिखे हैं। सही जानकारी भरकर सब्मिट करने के बाद रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर नज़र आ जाएगा। इस वर्ष बोर्ड ने किसी भी स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट जारी करते हुए मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं की। बोर्ड ने देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष यह फैसला लिया है।

14:54 (IST)28 Jul 2020
मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें

आरबीएसई कक्षा 10 वीं का परिणाम घोषित होने के बाद, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर विजिट करना होगा। अपने रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल के जरिए लॉग-इन करना होगा।

14:26 (IST)28 Jul 2020
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020 LIVE Updates: कोविड -19 के कारण स्थगित हुए पेपर

परीक्षाएं 14 से 27 मार्च तक आयोजित होने वाली थी। कोविड -19 महामारी के कारण कुछ पेपर स्थगित कर दिए गए थे। लंबित परीक्षाएं वोकेशनल पेपर, सामाजिक विज्ञान और गणित के लिए 27 से 30 जून तक आयोजित की गई थीं।

14:02 (IST)28 Jul 2020
79.85% छात्र 10वीं में हुए थे पास

पिछले साल 2019 में, कुल 79.85% छात्रों ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा पास की थी। इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 80.35% और लड़कों का 79.45 प्रतिशत रहा था।

13:47 (IST)28 Jul 2020
कितने छात्रों को रिजल्ट का इंतजार?

इस साल 11, 79,830 छात्र आरबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। राजस्थान, कोरोनाकाल में परीक्षाएं आयोजित कराने वाला देश का पहला राज्य है। एग्जाम के दौरान कोरोनावायरस से बचने के लिए जरूरी नियमों का ध्यान रखा गया था।

13:08 (IST)28 Jul 2020
RBSE 10th Result 2020: SMS के माध्‍यम से भी चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट जारी होने के बाद छात्र RESULT<space> RAJ10<space> ROLL NUMBER टाइप करके इसे 56263 पर भेज दें। रिजल्‍ट मोबाइल पर ही SMS के माध्‍यम से प्राप्‍त हो जाएगा।

12:46 (IST)28 Jul 2020
Rajasthan Board 10th Result 2020 LIVE Updates: इन छात्र को मिलेगा सप्लीमेंट्री एग्जाम का मौका

जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं, या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।

12:19 (IST)28 Jul 2020
RBSE 10th Result 2020 LIVE Updates: 8 लाख से अधिक छात्रों के परिणाम जल्द

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) कक्षा 10 के परिणाम जल्द ही घोषित करेगा। इस साल आरबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए 8 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

11:54 (IST)28 Jul 2020
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020 LIVE Updates: इन नियमों का रखा गया था ध्यान

कोरोनाकाल में आयोजित हुईं परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग दिशा-निर्देशों का पूरा ध्यान रखा गया था। राजस्थान कोरोनाकाल में परीक्षाएं आयोजित कराने और परिणाम जारी करने वाला देश का पहला राज्य बना था।

11:12 (IST)28 Jul 2020
rajresults.nic.in के अलाला यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट

RBSE बोर्ड 12वीं के बाद अब 10वीं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों जैसे - rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

10:44 (IST)28 Jul 2020
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020 LIVE Updates: SMS के माध्‍यम से रिजल्‍ट

छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट जारी होने के बाद छात्र RESULT<space> RAJ10<space> ROLL NUMBER टाइप करके इसे 56263 पर भेज दें। रिजल्‍ट मोबाइल पर ही SMS के माध्‍यम से प्राप्‍त हो जाएगा।

10:05 (IST)28 Jul 2020
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020 LIVE Updates: इस सप्‍ताह जारी हो सकता है रिजल्‍ट

अभी तक 10वीं के रिजल्‍ट जारी होने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड जुलाई माह के अंत तक 10वीं के रिजल्‍ट जारी कर सकता है। हालांकि, बोर्ड ने अभी इस संबंध में कोई प‍ुष्टि नहीं की है मगर यह उम्‍मीद लगाई जा रही है कि इसी सप्‍ताह रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं।

09:39 (IST)28 Jul 2020
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020 LIVE Updates: नहीं आएगी मेरिट लिस्ट

पिछले सालों की तरह इस बार भी मेरिट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड ने कुछ समस्याओं के चलते 2017 से मेरिट जारी करना बंद कर दिया था। परीक्षा के नतीजे अगले हफ्ते तक आने की संभावना है।

09:05 (IST)28 Jul 2020
RBSE 10th Result 2020: रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन का है मौका

आरबीएसई 12वीं के सभी स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट की घोषणा हो चुकी है। छात्र अपने परीक्षा परिणाम के पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में विवरण बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।

08:33 (IST)28 Jul 2020
RBSE 10th Result 2020: कौन जारी करेगा रिजल्‍ट

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि रिजल्‍ट की घोषणा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली द्वारा की जाएगी। रिजल्‍ट जल्‍द बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने हैं।

07:59 (IST)28 Jul 2020
RBSE 10th Result 2020: कोरोना संक्रमित छात्रों को बोर्ड देगा ये सुविधा

जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं, या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।

07:37 (IST)28 Jul 2020
RBSE 10th Result 2020: संभालकर रखें अपना एडमिट कार्ड

रिजल्‍ट पेज पर छात्रों को अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, रोल नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज करनी होगी जैसा कि आपके RBSE कक्षा 10वीं का हॉल टिकट/ एडमिट कार्ड में लिखे हैं। सही जानकारी भरकर सब्मिट करने के बाद रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर नज़र आ जाएगा।

07:09 (IST)28 Jul 2020
RBSE 10th Result 2020: कौन जारी करेगा रिजल्‍ट

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि रिजल्‍ट की घोषणा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली द्वारा की जाएगी। रिजल्‍ट जल्‍द बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने हैं।

06:45 (IST)28 Jul 2020
RBSE 10th Result 2020 LIVE Updates: एग्जाम में इन नियमों का रखा गया था ध्यान

कोरोनाकाल में आयोजित हुईं परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग दिशा-निर्देशों का पूरा ध्यान रखा गया था। राजस्थान कोरोनाकाल में परीक्षाएं आयोजित कराने और परिणाम जारी करने वाला देश का पहला राज्य बना था।

06:23 (IST)28 Jul 2020
RBSE 10th Result 2020 LIVE Updates: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

RBSE बोर्ड 12वीं के बाद अब 10वीं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों जैसे - rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

22:28 (IST)27 Jul 2020
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020: ऐसा पहला राज्‍य बना है राजस्‍थान

राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि राजस्थान पहला राज्य है जिसने महामारी के दौरान सभी परीक्षाएं आयोजित की हैं और परिणाम घोषित किया है।

21:48 (IST)27 Jul 2020
Rajasthan Board 10th Result 2020: 2 लाख से अधिक छात्र हुए हैं साइंस में पास

कुल 2,39,769 छात्र जिन्होंने आरबीएसई कक्षा 12 परीक्षाओं के लिए पंजीकरण किया था, उनमें से 2,37,305 छात्र इसके लिए उपस्थित हुए थे जबकि 2,18,232 छात्रों ने परीक्षा पास की है।

21:16 (IST)27 Jul 2020
Rajasthan Board 10th Result 2020: SMS के माध्‍यम से भी चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट जारी होने के बाद छात्र RESULT<space> RAJ10<space> ROLL NUMBER टाइप करके इसे 56263 पर भेज दें। रिजल्‍ट मोबाइल पर ही SMS के माध्‍यम से प्राप्‍त हो जाएगा।

20:49 (IST)27 Jul 2020
Rajasthan Board 10th Result 2020: 30 जून को ही खत्‍म हुई हैं परीक्षाएं

राजस्‍थान बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं 18 जून से शुरू हो गई थीं तथा सभी परीक्षाएं 30 जून को खत्‍म हो गई हैं। परीक्षाएं केवल सुबह की शिफ्ट में आयोजित की गई हैं तथा परीक्षा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के सख्‍त नियम लागू रहे हैं।

20:21 (IST)27 Jul 2020
Rajasthan Board 10th Result 2020: 12वीं में आर्ट्स स्‍ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों ने पछाड़ा

लड़कियों ने हाल ही में घोषित राजस्थान 12 वीं आर्ट्स रिजल्ट 2020 में फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है। प्रेस मीटिंग में आरबीएसई के अधिकारियों द्वारा जारी किए गए विवरण ने पुष्टि की है कि लड़कों के मुकाबले 88.10% की तुलना में छात्राओं का कुल पास प्रतिशत 93.10% रहा है।

19:34 (IST)27 Jul 2020
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020: कल जारी किए जाएंगे रिजल्‍ट

राजस्‍थान बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट कल मंगलवार 28 जुलाई को शाम 4 बजे जारी किए जाएंगे।