RBI Grade B Admit Card 2025 Download Link: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) सेवा बोर्ड ने ग्रेड ‘B’ Phase-I परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने General, DEPR (Department of Economic and Policy Research) और DSIM (Department of Statistics and Information Management) कैडर में भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक विवरण
उम्मीदवारों को हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करनी होगी और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा।
कब होगी परीक्षा ?
जनरल कैडर की परीक्षा 18 अक्टूबर 2025, डीईपीआर और डीएसआईएम कैडर की परीक्षा 19 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
किन पदों पर कितनी हैं रिक्तियां ?
इस भर्ती अभियान के माध्यम से RBI कुल 120 ग्रेड ‘B’ अधिकारियों की भर्ती करेगा। इनमें से:
General कैडर: 83 पद
DEPR: 17 पद
DSIM: 20 पद (बैकलॉग सहित)
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर Current Vacancies सेक्शन में जाकर Call Letters पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपनी आवश्यकता अनुसार General, DEPR या DSIM कैडर के लिए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 5. स्क्रीन पर दिखाई दे रहे एडमिट कार्ड की जांच करें और इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
Direct link to download RBI Grade B Admit Card 2025