RSOS 10th 12th Result 2018, Rajasthan State Open 10th 12th Result 2018 Oct Nov: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर द्वारा 10वीं और 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर देखे जा सकते हैं। 10वीं और 12वीं के लिए ओपन स्कूल परीक्षा का आयोजन अक्टूबर और नवंबर महीने में किया गया था। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

राजस्‍थान स्‍टेट ओपन स्‍कूल ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्राओं के पास होने के प्रतिशत में 1.71 फीसद की वृद्धि हुई है। वहीं, छात्रों की सफलता में 0.04 फीसद तक की कमी दर्ज की गई है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने खुद परिणाम जारी किए। उन्‍होंने बताया कि परीक्षा परिणाम में सफल होने वाले छात्रों की संख्‍या में पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की तुलना में 10वीं के रिजल्‍ट में 5.84 फीसद और 12वीं के परिणाम में 5.40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

बता दें कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का गठन वर्ष 2005 में किया गया था ताकि व्यस्त व्यक्तियों को पढ़ाई में सुविधा मिल सके। पूरे वर्ष में दो बार इस परीक्षा का अयोजन होता है। पहली बार मार्च-अप्रैल और दूसरी बार अक्टूबर-नवंबर में। एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने के लिए 5 साल में 9 मौका मिलता है।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वालों के प्रमाणपत्र की मान्यता राज्य शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड सहित अन्य शिक्षा बोर्ड के बराबर होती है। रेलवे और आर्मी द्वारा भी यहां से उत्तीर्ण छात्रों के प्रमाणपत्र को मान्यता दी जाती है। भर्ती के दौरान इनके प्रमाणपत्रों को भी अन्य बोर्ड से पास छात्रों के प्रमाणपत्र के बराबर अहमियत दी जाती है।