RPSC SI Application Form 2025:राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइटों rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर ऑनालाइन आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार राजस्थान सरकारी नौकरी 2025 के तहत इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

Rajasthan RPSC SI Recruitment 2025: कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन ?

आरपीएससी सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त, 2025 को शुरू हो चुकी है और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर, 2025 है।

Rajasthan RPSC SI Recruitment 2025: रिक्तियों का विवरण

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान का लक्ष्य आरपीएससी सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों के रिक्त पड़े कुल 1,015 को भरना है, जिसमें 925 पद सब इंस्पेक्टर और 90 पद प्लाटून कमांडर के हैं।

Rajasthan RPSC SI Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता- आरपीएससी सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें देवनागरी लिपि में हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति से परिचित होना भी आवश्यक है।

आयु सीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 1 जनवरी, 2026 तक 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। आयोग द्वारा आरक्षित श्रेणियों, महिला उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

Rajasthan RPSC SI Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन ?

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।

चरण 2: होम पेज पर उपलब्ध, आरपीएससी एसआई/प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: नए उम्मीदवारों को वन-टाइम पंजीकरण (ओटीआर) पूरा करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।

चरण 4: अब अपने अकाउंट में लॉग इन करें।

चरण 5: आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी दर्ज करें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ की समीक्षा करें, सबमिट करें और डाउनलोड करें।

Rajasthan RPSC SI Recruitment 2025: आवेदन शुल्क कितना है ?

आरपीएससी एसआई/प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 के लिए लगने वाला आवेदन शुल्क सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये है।

Rajasthan RPSC SI Recruitment 2025: एग्जाम पैटर्न क्या है ?

आरपीएससी एसआई/प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसका प्रश्न पत्र दो भाषाओं हिन्दी और अंग्रेजी में होगी। प्रश्न पत्र में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिन्हें सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषयों से लिया जाएगा। इन 200 प्रश्नों के लिए कुल 400 अंक निर्धारित किए गए हैं। इस परीक्षा के लिए आयोग नेगेटिव मार्किंग मेथड को फॉलो करेगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

Direct Link to Apply Rajasthan RPSC SI Recruitment 2025