राजस्थान लोक सेवा आयोग ने फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने परिणाम की घोषणा 20 अगस्त 2025 (बुधवार) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर की। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह इसी वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग ने पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट जारी किया है। उस फाइल में उन कैंडिडेट्स के रोल नंबर हैं जो आगे की प्रक्रिया यानी डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। यह फाइनल रिजल्ट नहीं है। अंतिम परिणाम दस्तावेज सत्यापन के बाद ही जारी किया जाएगा।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
राजस्थान फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती 2024 का परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in/results पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Result(s) Section में SCHOOL LECTURER (SCHOOL EDU.) 2024 के सामने दिए लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन होगी। इसमें अपना रोल नंबर सर्च करें।
इस फाइल में जिन 183 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया गया है उनके रोल नंबर भी दिए हैं।
कैंडिडेट इस फाइल का प्रिंट आउट निकाल लें।
शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट आगे क्या करें?
माध्यमिक शिक्षा हेतु प्राध्यापक एंव कोच प्रतियोगी परीक्षा के अंतर्गत अंग्रेजी विषय के लिए यह परीक्षा 23 जून 2025 और 24 जून 2025 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह इस परिणाम को चेक कर सकते हैं। जो उम्मीदवार डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के शॉर्टलिस्ट हुआ है उसे आयोग की ओर से संबंधित प्रक्रिया का शेड्यूल जारी होने का इंतजार करना है। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को अपनी SSO ID के माध्यम से recruitment portal पर जाकर अपना विस्तृत ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा। यह फॉर्म 26 अगस्त से लेकर 1 सितंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा।