Rajasthan Roadways Vacancy 2025, RSMSSB Online Form: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है, राजस्थान में 10वीं पास के लिए रोजगार के अवसर खुले हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर ने राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2025 के लिए आज गुरुवार यानी 27 मार्च से ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत कर दी है। इस आर्टिकल में हम आपको इन पदों पर अप्लाई करने से लेकर सभी जानकारी के बारे में बता रहे हैं।

Rajasthan Roadways Vacancy 2025: राजस्थान में 10वीं पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरी, आज से करें अप्लाई, ये है तरीका

जिन लोगों को इन पदों पर आवेदन करना है वे आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, लिंक को एक्टिव कर दिया है।

बता दें कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में कंडक्टर के 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी में 456 पद नॉन टीएसपी और 44 टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं। चयनितों को लेवल-5 का पे मैट्रिक्ट मिलेगा, इस भर्ती के लिए 25 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

योग्यता क्या होनी चाहिए?

इस भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष तक के 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे, आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी। आवेदन के पास 10वीं पास होने की योग्यता के अलावा कंडक्टर का लाइसेंस व बैज अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

SBI Clerk Prelims Result 2025 Live Update: कभी भी जारी हो सकता है एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

आरक्षित वर्गों को मिलेगी छूट

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष : 5 साल की छूट दी जाएगी।

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला : 10 साल की छूट दी जाएगी।

सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला : 5 साल की छूट दी जाएगी।

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा स्किल टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा 22 नवंबर 2025 को होगी, और इसका रिजल्ट 23 फरवरी 2026 को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में
सामान्य ज्ञान, गणित, समसामयिक घटनाएं, सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं ओएमआर शीट आधारित होंगे जबकि गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है।

कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस?

सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए 600/- रुपये फीस है, वहीं राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अत्ति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति – 400/- रुपये शुल्क लगेंगे इसके अलावा समस्त दिव्यांगजन के लिए 400/- रुपये लगेंगे।