12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीन के एग्जाम रिजल्ट जारी करने के बाद राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर ने बुधवार (22 मई 2019) को आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस साल भी लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां लड़कों का पासिंग परसेंटेज 85.41 फीसदी रहा । वहीं लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 90.81 रहा है, ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 85.81 फीसदी रहा। राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में लगभग 5.3 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, जिन्हें परीक्षा परिणामों का बेसब्री से इंतजार था। रिजल्ट जारी होने के साथ ही इन सभी का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने आज 02:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिए है। आर्ट्स के स्टूडेंट्स अब बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर विजिट कर अपना ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका।
ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका: आर्ट्स के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर लॉग-इन करें। वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिए लिंक पर क्लिक करें और नये रिजल्ट पेज पर पहुंचें। अब पेज पर दिए गए फील्ड में अपना रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर और बाकी जानकारी दर्ज करें। डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। यहां से आप अपना रिजल्ट डाउनलोड करके भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं। यहां क्लिक करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
RBSE Rajasthan Board 12th Arts Stream Result 2019 LIVE Updates:
ऑफलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका: जो स्टूडेंट्स इंटरनेट के जरिए अपना रिजल्ट चेक नहीं कर सकते हैं, उनके लिए ऑफलाइन रिजल्ट चेक करने की सुविधा है। वे फोन पर एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल फोन के मैसेज बोक्स में जाएं और RESULT<space>RAJ12A<space>ROLL NUMBER टाइप करें। इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें। कुछ देर बाद आपके रिजल्ट मैसेज फोन पर आ जाएगा।
बता दें कि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 07 से 14 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थीं। बीएसईआर ने कक्षा 12 साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम परीक्षा का परिणाम 15 मई, 2019 को घोषित कर दिया था। इस वर्ष, विज्ञान के छात्रों का परिणाम आरबीएसई कक्षा 12 वाणिज्य छात्रों की तुलना में बेहतर था। साइंस स्ट्रीम का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.88 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि कॉमर्स में 91.46 प्रतिशत छात्रों ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 वीं की परीक्षा पास की है।