Rajasthan PTET Counselling Result 2019 @ptet2019.org: गवर्मेंट डूंगर कॉलेज बीकानेर ने Rajasthan PTET Counselling Result 2019 जारी कर दिया है। Rajasthan Government Dungar College ने Pre-Teacher Education Test 2019 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए अप्लाई किया था वह अपना रिजल्ट ptet2019.org पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसका रिजल्ट राजस्थान के हायर एजुकेशन मिनिस्टर ने 30 मई को जारी किया था। Pre-Teacher Education Test या PTET 2019 इस बार 12 मई को आयोजित किया गया था।

Rajasthan PTET Counselling Result 2019: Chek here

उम्‍मीदवार अपने रोलनंबर के अतिरिक्‍त अपने नाम, माता के नाम और डेट ऑफ बर्थ की मदद से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर दोनो तरीकों से रिजल्‍ट चेक करने का विकल्‍प मौजूद है। जो उम्‍मीदवार अभी अपना कॉलेज बदलना चाहते हैं, वे 29 जुलाई तक इसके लिए आवेदन करके कॉलेज बदल सकते हैं। इसके बाद उम्‍मीदवारों को कॉलेज बदलने का मौका नहीं मिलेगा। अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट, 31 जुलाई को घोषणा की जाएगी। इसके बाद उम्‍मीदवारों को अपने अलॉटेड रिपोर्टेड सेंटरों में 01 अगस्‍त से 03 अगस्‍त तक उपस्थित होना होगा। यहां क्लिक करके जानिए कि कहां आपके लिए सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।

PTET Counselling Result 2019: Check 1st Round Result here

Live Blog

10:32 (IST)25 Jul 2019
चेक कर लें अपना काउंसलिंग रिजल्‍ट

जिन छात्रों ने अभी तक अपना B.A. B.Ed फर्स्‍ट राउंड काउंसलिंग रिजल्‍ट चेक नहीं किया है, वे ऐसा करने के उम्‍मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर विजिट कर सकते हैं। https://ptet2019.org/InTeCoN2019/loginforAlotment.php

09:13 (IST)25 Jul 2019
एडमिशन के लिए जरूरी हैं ये डॉक्‍यूमेंट्स

एडमिशन के लिए उम्‍मीदवारों को इन डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी
राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2019
राजस्थान पीटीईटी बीएड काउंसलिंग लेटर
मार्कशीट और सर्टिफिकेट (सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी)
जाति प्रणाम पत्रइनकम सर्टिफिकेटआईडी प्रूफ (राशन कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार आदि)
करैक्टर सर्टिफिकेट
हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो

08:19 (IST)25 Jul 2019
इन कोर्सेज़ में छात्र ले सकेंगे एडमिशन

पीटीईटी परीक्षा राजस्थान भर में बी.एड कोर्स (2 वर्ष), या बीए बीएड और बीएससी पाठ्यक्रम (प्रत्येक चार वर्ष) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस वर्ष की परीक्षा 12 मई को आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट जारी किए जा चुके हैं।

07:39 (IST)25 Jul 2019
ये है रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptet2019.org पर जाएं और PTET काउंसलिंग रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां आपको मांगी गई जानकारी भरकर सब्मिट करना होगा। PTET काउंसलिंग रिजल्ट आपको आपकी स्‍क्रीन पर दिखाई देगा। अपना रिजल्ट चेक करें और उसका प्रिंट ऑउट ले लें।

06:16 (IST)25 Jul 2019
इन जरूरी जानकारी को भी देख लें

अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट तथा खाली सीटों की जानकारी 31 जुलाई को घोषणा की जाएगी। आवंटित कॉलेजों के उम्मीदवारों को आधिकारिक सूचना के अनुसार, 1 से 3 अगस्त तक अलॉटेड कॉलेज में पहुंचकर रिपोर्ट करना होगा।

05:49 (IST)25 Jul 2019
जुलाई के आखिरी तक बदल सकेंगे अपना कॉलेज

जो उम्‍मीदवार अभी अपना कॉलेज बदलना चाहते हैं, वे 30 जुलाई से पहले पहले इसके लिए आवेदन करके कॉलेज बदल सकते हैं।

04:59 (IST)25 Jul 2019
इन जरूरी डाक्यूमेंट्स को साथ रखें

राजस्थान पीटीईटी बीएड काउंसलिंग पत्र मार्कशीट और सर्टिफिकेट (सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी) जाति प्रणाम पत्रइनकम सर्टिफिकेटआईडी प्रूफ (राशन कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार आदि। करैक्टर सर्टिफिकेट और हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो।

04:12 (IST)25 Jul 2019
इनमें मिलेगा एडमिशन

पीटीईटी परीक्षा राजस्थान भर में बी.एड कोर्स (2 वर्ष), या बीए बीएड और बीएससी पाठ्यक्रम (प्रत्येक चार वर्ष) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस वर्ष की परीक्षा 12 मई को आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट जारी किए जा चुके हैं।

00:46 (IST)25 Jul 2019
ये हैं रिजल्ट चेक करने के स्टेप

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ptet2019.org पर जाएं। - अब PTET काउंसलिंग रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। - नया पेज खुलेगा, यहां मांगी गई जानकारी भरकर सब्मिट करें। - PTET काउंसलिंग रिजल्ट स्‍क्रीन पर दिखाई देगा। - रिजल्ट चेक करें और उसका प्रिंट ऑउट ले लें।

23:53 (IST)24 Jul 2019
इस दिन जारी होगा फाइनल लिस्ट

अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट, 31 जुलाई को घोषणा की जाएगी। इसके बाद उम्‍मीदवारों को अपने अलॉटेड रिपोर्टेड सेंटरों में 01 अगस्‍त से 03 अगस्‍त तक उपस्थित होना होगा।

21:43 (IST)24 Jul 2019
फीस जमा करने के लिए मिला इतना समय

गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा जारी PTET 2019 काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक, जो उम्मीदवार PTET अलॉटमेंट लिस्ट 2019 के आधार पर एडमिशन लेने के लिए पात्र होंगे, उन्हें संबंधित बैंक में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक शुल्क का भुगतान करना होगा।

21:17 (IST)24 Jul 2019
किसे मिलेगा किस कोर्स में प्रवेश

जिन उम्‍मीदवारों ने स्नातक और पीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें दो साल के बीएड कोर्स में दाखिला दिया जाएगा, जबकि 12 वीं कक्षा पास उम्‍मीदवारों को एक साल के बीएड कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।

20:43 (IST)24 Jul 2019
इन कोर्सेज़ में मिलेगा एडमिशन

पीटीईटी परीक्षा राजस्थान भर में बी.एड कोर्स (2 वर्ष), या बीए बीएड और बीएससी पाठ्यक्रम (प्रत्येक चार वर्ष) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस वर्ष की परीक्षा 12 मई को आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट जारी किए जा चुके हैं।

20:16 (IST)24 Jul 2019
देख लें ये जरूरी जानकारी

अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट तथा खाली सीटों की जानकारी 31 जुलाई को घोषणा की जाएगी। आवंटित कॉलेजों के उम्मीदवारों को आधिकारिक सूचना के अनुसार, 1 से 3 अगस्त तक अलॉटेड कॉलेज में पहुंचकर रिपोर्ट करना होगा।

19:23 (IST)24 Jul 2019
ये हैं काउंसलिंग रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ptet2019.org पर जाएं।
- अब PTET काउंसलिंग रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा, यहां मांगी गई जानकारी भरकर सब्मिट करें।
- PTET काउंसलिंग रिजल्ट स्‍क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्ट चेक करें और उसका प्रिंट ऑउट ले लें।

18:33 (IST)24 Jul 2019
ये हैं जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स

एडमिशन के लिए उम्‍मीदवारों को इन डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी
राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2019
राजस्थान पीटीईटी बीएड काउंसलिंग पत्र मार्कशीट और सर्टिफिकेट (सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी)
जाति प्रणाम पत्र
इनकम सर्टिफिकेट
आईडी प्रूफ (राशन कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार आदि)
करैक्टर सर्टिफिकेट
हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो

18:03 (IST)24 Jul 2019
इन कोर्सेज़ में मिलेगा एडमिशन

पीटीईटी परीक्षा राजस्थान भर में बी.एड कोर्स (2 वर्ष), या बीए बीएड और बीएससी पाठ्यक्रम (प्रत्येक चार वर्ष) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस वर्ष की परीक्षा 12 मई को आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट जारी किए जा चुके हैं।

17:42 (IST)24 Jul 2019
B.A. B.Ed फर्स्‍ट राउंड काउंसलिंग रिजल्‍ट यहां चेक करें

अपना B.A. B.Ed फर्स्‍ट राउंड काउंसलिंग रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर विजिट कर सकते हैं। https://ptet2019.org/InTeCoN2019/loginforAlotment.php

17:09 (IST)24 Jul 2019
जानिए कब जारी होगी अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट

गवर्मेंट डूंगर कॉलेज बीकानेर ने Rajasthan PTET Counselling Result 2019 जारी कर दिया है। अब अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट जारी की जाएगी। यह लिस्ट 31 जुलाई को घोषणा की जाएगी।

16:40 (IST)24 Jul 2019
इस दिन हुई थी परीक्षा

The Pre-Teacher Education Test और PTET 2019 का एग्जाम 12 मई 2019 को आयोजित किया गया था। जिसका रिजल्ट 30 मई को जारी किया गया था।

16:17 (IST)24 Jul 2019
राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2019: एडमिशन के वक्त साथ रखें ये डॉक्यूमेंट्स

राजस्थान पीटीईटी बीएड काउंसलिंग पत्र मार्कशीट और सर्टिफिकेट (सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी) जाति प्रणाम पत्रइनकम सर्टिफिकेटआईडी प्रूफ (राशन कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार आदि।करैक्टर सर्टिफिकेट और हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो।

15:29 (IST)24 Jul 2019
देख लें ये जरूरी जानकारी

अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट तथा खाली सीटों की जानकारी 31 जुलाई को घोषणा की जाएगी। आवंटित कॉलेजों के उम्मीदवारों को आधिकारिक सूचना के अनुसार, 1 से 3 अगस्त तक अलॉटेड कॉलेज में पहुंचकर रिपोर्ट करना होगा।

14:31 (IST)24 Jul 2019
29 जुलाई तक है कॉलेज बदलने का मौका

जो उम्‍मीदवार अभी अपना कॉलेज बदलना चाहते हैं, वे 30 जुलाई से पहले पहले इसके लिए आवेदन करके कॉलेज बदल सकते हैं।

14:01 (IST)24 Jul 2019
लेना होगा अलॉटमेंट लेटर का प्रिंट आउट

उम्‍मीदवार गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट ptet2019.org पर जाएं और अपने डीटेल्‍स की मदद से लॉगिन कर अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें। इसके बाद अपने अलॉटमेंट लेटर का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

13:24 (IST)24 Jul 2019
जरूरी है आपकी काउंसलिंग आईडी

उम्मीदवारों को अपना काउंसलिंग का रिजल्ट देखने और अलॉटमेंट लेटर का प्रिंट लेने के लिए अपने रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी और अन्य जानकारी की जरूरत होगी। अपनी आईडी लॉगिन करने के बाद ही उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे तथा अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।

12:53 (IST)24 Jul 2019
कल से शुरू हो चुका है एडमिशन का प्रोसेस

एडमिशन की प्रक्रिया कल 23 जुलाई से शुरू हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों का पहले राउंड की काउंसलिंग में नाम आया है उन्हें 23-29 जुलाई 2019 तक 22 हजार रुपए एडमिशन शुल्‍क देना होगा तथा अपने अलॉटेड कॉलेज में 30 जुलाई 2019 तक पहुंचकर रिपोर्ट करना होगा।

12:32 (IST)24 Jul 2019
ये हैं काउंसलिंग रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ptet2019.org पर जाएं। - अब PTET काउंसलिंग रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। - नया पेज खुलेगा, यहां मांगी गई जानकारी भरकर सब्मिट करें। - PTET काउंसलिंग रिजल्ट स्‍क्रीन पर दिखाई देगा। - रिजल्ट चेक करें और उसका प्रिंट ऑउट ले लें।

11:49 (IST)24 Jul 2019
ये हैं जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स

एडमिशन के लिए उम्‍मीदवारों को इन डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगीराजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2019 राजस्थान पीटीईटी बीएड काउंसलिंग पत्र मार्कशीट और सर्टिफिकेट (सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी) जाति प्रणाम पत्रइनकम सर्टिफिकेटआईडी प्रूफ (राशन कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार आदि)करैक्टर सर्टिफिकेट हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो

11:20 (IST)24 Jul 2019
इन कोर्सेज़ में मिलेगा एडमिशन

पीटीईटी परीक्षा राजस्थान भर में बी.एड कोर्स (2 वर्ष), या बीए बीएड और बीएससी पाठ्यक्रम (प्रत्येक चार वर्ष) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस वर्ष की परीक्षा 12 मई को आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट जारी किए जा चुके हैं।

10:57 (IST)24 Jul 2019
B.A. B.Ed फर्स्‍ट राउंड काउंसलिंग रिजल्‍ट यहां चेक करें

अपना B.A. B.Ed फर्स्‍ट राउंड काउंसलिंग रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर विजिट कर सकते हैं।
https://ptet2019.org/InTeCoN2019/loginforAlotment.php

10:16 (IST)24 Jul 2019
सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

आधिकारिक वेबसाइट पर सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव है। रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें।
https://ptet2019.org/PteTCons2019/index2.html

09:45 (IST)24 Jul 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर बनाकर रखें नज़र

काउंसलिंग अथवा एडमिट के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। उम्‍मीदवार ptet2019.org को समय समय पर विजिट करते रहें।

09:24 (IST)24 Jul 2019
लिस्‍ट में है नाम तो जमा करना होगा इतना शुल्‍क

जिन उम्‍मीदवारों का नाम पहली काउंसलिंग लिस्‍ट में है, उन्‍हें 22 हजार रुपये का एडमिशन शुल्‍क जमा करना होगा। शुल्‍क जमा करने की विंडो 23 जुलाई से 29 जुलाई तक खुली रहेगी। उम्‍मीदवारों को 30 जुलाई को डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भी हाजिर होना होगा।

08:26 (IST)24 Jul 2019
इस‍ दिन जारी होंगे अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट

अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट, 31 जुलाई को घोषणा की जाएगी। लिस्‍ट उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकेंगे। लिस्‍ट जारी होने के बाद उम्‍मीदवारों को अपने अलॉटेड रिपोर्टेड सेंटरों में 01 अगस्‍त से 03 अगस्‍त तक उपस्थित होना होगा।

07:57 (IST)24 Jul 2019
इस दिन आयोजित की गई थी परीक्षा

PTET 2019 का आयोजन 12 मई 2019 को किया गया था। पीटीईटी परीक्षा राजस्थान भर में बी.एड कोर्स (2 वर्ष), या बीए बीएड और बीएससी पाठ्यक्रम (प्रत्येक चार वर्ष) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

07:18 (IST)24 Jul 2019
30 जुलाई तक फाइनल करना होगा अपना कॉलेज

सभी उम्‍मीदवारों को 30 जुलाई तक अपना कॉलेज फाइनल करना होगा। जिन उम्‍मीदवारों को अपने अलॅाटेड कॉलेज में बदलाव करना है, वे भी 30 जुलाई तक ऐसा कर सकते हैं। तय समय के बाद उम्‍मीदवारों को कॉलेज चेंज करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

05:16 (IST)24 Jul 2019
एडमिशन के वक्त इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2019 राजस्थान पीटीईटी बीएड काउंसलिंग पत्र मार्कशीट और सर्टिफिकेट (सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी) जाति प्रणाम पत्रइनकम सर्टिफिकेटआईडी प्रूफ (राशन कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार आदि।करैक्टर सर्टिफिकेट और हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो।

00:51 (IST)24 Jul 2019
वेबासाइट पर जारी होगा अलॉटमेंट लेटर

काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए अलॉटमेंट लेटर आधिकारिक वेबसाइट ptet2019.org पर जारी कर दिया गया है। उम्‍मीदवार वेबसाइट के होमपेज पर जाकर अलॉटमेंट लेटर के लिंक पर क्लिक करें और अपने रोल नंबर और काउंसलिंग आईडी की मदद से अपना अलॉटमेंट लेटर चेक करें।

23:05 (IST)23 Jul 2019
बदल सकते हैं अपना कॉलेज

जिन उम्‍मीदवारों को कॉलेज मिल गया है लेकिन वे अपने कॉलेज से संतुष्‍ट नहीं है और उसे बदलना चाहते हैं, वे 30 जुलाई से पहले पहले इसके लिए आवेदन करके अपना कॉलेज बदल सकते हैं। तक तिथि के बाद उम्‍मीदवारों के पास कॉलेज बदलने का ऑप्‍शन नहीं रहेगा।

22:06 (IST)23 Jul 2019
तय समय में करना होगा अपने अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट

अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट 31 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद उम्‍मीदवारों को अपने अलॉटेड रिपोर्टेड सेंटरों में 01 अगस्‍त से 03 अगस्‍त तक उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा। ऐसा न करने पर उम्‍मीदवार की दावेदारी रद्द की जा सकती है।