Rajasthan PTET Counselling Result 2019 @ptet2019.org: राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर, राजस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली काउंसलिंग लिस्‍ट जारी कर दी है। जिन उम्‍मीदवारों ने स्नातक और पीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें दो साल की बीएड में दाखिला दिया जाएगा, जबकि 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले दो साल के बीएड कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। बता दें कि काउंसलिंग लिस्‍ट आधिकारिक वेबसाइट ptet2019.org पर जारी की गई है जिसमें उम्‍मीदवारों को अपना नाम चेक करना होगा। लिस्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है।

Rajasthan PTET Counselling Result 2019: Chek here

काउंसलिंग लिस्‍ट आज, 22 जुलाई (सोमवार) को जारी की गई है। जिन उम्‍मीदवारों का नाम काउंसलिंग लिस्‍ट में होगा, उन्‍हें 22,000 रुपये के प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क विंडो 23 से 29 जुलाई, 2019 तक खुली रहेगी। उम्मीदवारों को 30 जुलाई, 2019 तक दस्तावेज़ सत्यापन के लिए भी उपस्थित होना होगा। काउंसलिंग लिस्‍ट के ताजा अपडेट्स देखने के लिए हमारे साथ बने रहें। यहां क्लिक करके जानिए कि कहां आपके लिए सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।

PTET Counselling Result 2019: Check here

Live Blog

05:51 (IST)24 Jul 2019
रोल नंबर के आलावा ऐसे भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर के अतिरिक्‍त अपने नाम, माता के नाम और डेट ऑफ बर्थ की मदद से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर दोनो तरीकों से रिजल्‍ट चेक करने का विकल्‍प मौजूद है।

05:10 (IST)24 Jul 2019
अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट 31 जुलाई को जारी कर दी जाएगी

अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट 31 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद उम्‍मीदवारों को अपने अलॉटेड रिपोर्टेड सेंटरों में 01 अगस्‍त से 03 अगस्‍त तक उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा। ऐसा न करने पर उम्‍मीदवार की दावेदारी रद्द की जा सकती है।

23:00 (IST)23 Jul 2019
30 जुलाई से पहले बदल सकते हैं अपना कॉलेज

जो उम्‍मीदवार अभी अपना कॉलेज बदलना चाहते हैं, वे 30 जुलाई से पहले पहले इसके लिए आवेदन करके कॉलेज बदल सकते हैं। इसके बाद उम्‍मीदवारों को कॉलेज बदलने का मौका नहीं मिलेगा।

21:55 (IST)23 Jul 2019
एक क्लिक में डाउनलोड करें अपना काउंसलिंग लेटर

जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक अपना काउंसलिंग लेटर डाउनलोड नहीं किया है वे जल्‍द अपना लेटर डाउनलोड कर लें। अपना काउंसलिंग लेटर अभी चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें।

https://ptet2019.org/PteTCons2019/loginforAlotment.php

21:21 (IST)23 Jul 2019
एक क्लिक में यहां चेक करें अपना रिजल्‍ट

जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक अपना रिजल्‍ट चेक नहीं किया है वे जल्‍द अपना रिजल्‍ट चेक कर लें। अपना रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें।

https://ptet2019.org/PteTFroM2019/getResultRoLL.php

20:45 (IST)23 Jul 2019
अभी भी है कॉलेज बदलने का मौका

जो उम्‍मीदवार अभी अपना कॉलेज बदलना चाहते हैं, वे 30 जुलाई से पहले पहले इसके लिए आवेदन करके कॉलेज बदल सकते हैं। इसके बाद उम्‍मीदवारों को कॉलेज बदलने का मौका नहीं मिलेगा।

20:16 (IST)23 Jul 2019
वेबसाइट पर जारी किया गया है नया शिड्यूल

इससे पहले गवर्मेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर कई बार पीटीईटी आवेदन की तारीख और काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव कर चुका है। पीटीईटी का नया शेड्यूल वेबसाइट के होम पेज पर दिया गया है। वहीं पीडीएफ फॉर्मेंट में रिवाइस्ड शेड्यूल के नाम से भी एक शेड्यूल है जिसे संशोधित करके होम पेज पर डाला गया है।

19:41 (IST)23 Jul 2019
काउंसलिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन करने का ये है तरीका

- रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों उम्मीदवारों को सबसे पहले ptet2019.org की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब काउंसलिंग वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उम्मीदवारों को दो ऑप्शन दिखाई देंगे बीए.बीएड और बीएससी,बीएड दोनों से एक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।
- अब रोल नंबर, आईडी, नाम, माता का नाम, जन्म तिथि और पेमेंट ऑप्शन डालकर लॉगिन करना होगा।

19:15 (IST)23 Jul 2019
ऑनलाइन कर सकते हैं शुल्‍क का भुगतान

अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीदवारों को पेमेंट ऑप्‍शन का चुनाव करना होगा। उम्‍मीदवार ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं अथवा ICICI बैंक के चालान की मदद से भी शुल्‍क जमा कर सकते हैं।

18:13 (IST)23 Jul 2019
वेबसाइट पर मौजूद है लिंक

अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है। उम्‍मीदवार वेबसाइट पर जाएं और बांई ओर दिख रहे लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर तथा अन्‍य जरूरी जानकारी भरकर अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें।

17:23 (IST)23 Jul 2019
यहां डाउनलोड करें अलॉटमेंट लेटर

आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया गया है। अपना अलॉटमेंट लेटर अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

15:48 (IST)23 Jul 2019
तय समय में करना होगा अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट

अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट 31 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद उम्‍मीदवारों को अपने अलॉटेड रिपोर्टेड सेंटरों में 01 अगस्‍त से 03 अगस्‍त तक उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा। ऐसा न करने पर उम्‍मीदवार की दावेदारी रद्द की जा सकती है।

15:20 (IST)23 Jul 2019
नहीं पसंद आ रहा पहले भरा हुआ कॉलेज, अभी भी है मौका

जो उम्‍मीदवार अभी अपना कॉलेज बदलना चाहते हैं, वे 30 जुलाई से पहले पहले इसके लिए आवेदन करके कॉलेज बदल सकते हैं। इसके बाद उम्‍मीदवारों को कॉलेज बदलने का मौका नहीं मिलेगा।

14:58 (IST)23 Jul 2019
1 अगस्त से अलॉट सेंटर पर करना है रिपोर्ट

अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट, 31 जुलाई को घोषणा की जाएगी। इसके बाद उम्‍मीदवारों को अपने अलॉटेड रिपोर्टेड सेंटरों में 01 अगस्‍त से 03 अगस्‍त तक उपस्थित होना होगा।

14:29 (IST)23 Jul 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नजर

परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी कर दिए गए हैं तथा काउंसलिंग के संबंध में जानकारी जल्‍द जारी की जाएगी। ऐसे में उम्‍मीदवारों को सलाह है कि काउंसलिंग के संबंध में कोई भी जानकारी पाने के लिए आधिकार‍िक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।

14:09 (IST)23 Jul 2019
नाम और डेट ऑफ बर्थ से भी चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

उम्‍मीदवार अपने रोलनंबर के अतिरिक्‍त अपने नाम, माता के नाम और डेट ऑफ बर्थ की मदद से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर दोनो तरीकों से रिजल्‍ट चेक करने का विकल्‍प मौजूद है।

13:43 (IST)23 Jul 2019
31 जुलाई को होगी फाइनल लिस्ट की घोषणा

अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट, 31 जुलाई को घोषणा की जाएगी। इसके बाद उम्‍मीदवारों को अपने अलॉटेड रिपोर्टेड सेंटरों में 01 अगस्‍त से 03 अगस्‍त तक उपस्थित होना होगा।

13:22 (IST)23 Jul 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें लिस्ट

राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर, राजस्थान अपनी आधिकारिक वेबसाइट ptet2019.org पर B.A. B.Ed/ B.Sc. B.Ed परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

12:57 (IST)23 Jul 2019
कहां चेक कर सकते हैं काउंसलिंग लिस्‍ट

राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर, राजस्थान अपनी आधिकारिक वेबसाइट ptet2019.org पर बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली काउंसलिंग सूची जारी करेगा। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्‍ट डाउनलोड कर सकेंगे।

12:38 (IST)23 Jul 2019
03 अगस्‍त तक करना होगा रिपोर्ट

अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट, 31 जुलाई को घोषणा की जाएगी। इसके बाद उम्‍मीदवारों को अपने अलॉटेड रिपोर्टेड सेंटरों में 01 अगस्‍त से 03 अगस्‍त तक उपस्थित होना होगा।

12:16 (IST)23 Jul 2019
कॉलेज बदलने का अभी है मौका

जो उम्‍मीदवार अभी अपना कॉलेज बदलना चाहते हैं, वे 30 जुलाई से पहले पहले इसके लिए आवेदन करके कॉलेज बदल सकते हैं। इसके बाद उम्‍मीदवारों को कॉलेज बदलने का मौका नहीं मिलेगा।

11:53 (IST)23 Jul 2019
इसके लिए कर सकते थे आवेदन

राजस्थान ptet 2019 अधिसूचना के अनुसार ग्रेजुएट उम्मीदवारों को 2 वर्ष के बीएड कोर्स के साथ ही साथ 10+2 उम्मीदवार 4 वर्ष का इंट्रीग्रेटेड कोर्स बीए.बीएड / बीएससी.बीएड के लिए आवेदन कर सकते थे। इस साल से rajasthan ptet 2019 की परीक्षा डूंगर कॉलेज, बीकानेर के द्वारा आयोजित की गई थी।

11:33 (IST)23 Jul 2019
ऐसे करें काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों उम्मीदवारों को सबसे पहले ptet2019.org की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद काउंसलिंग वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
उम्मीदवारों को दो ऑप्शन दिखाई देंगे बीए.बीएड और बीएससी,बीएड दोनों से एक पर क्लिक करना होगा।
लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।
फिर उम्मीदवारों को रोल नंबर, आईडी, नाम, माता का नाम, जन्म तिथि और पेमेंट ऑप्शन डालकर लॉगिन करना होगा।

11:09 (IST)23 Jul 2019
बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं ले पाएंगे काउंसलिंग में हिस्सा

काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। आपको यह रजिस्ट्रेशन ptet2019.org की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन करना होगा।

10:47 (IST)23 Jul 2019
राजस्थान पीटीईटी 2019 आरक्षण

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के द्वारा आरक्षण दिया जाएगा।

10:25 (IST)23 Jul 2019
राजस्थान पीटीईटी 2019 काउंसलिंग की महत्वपूर्ण बातें

सभी उम्मीदवारों को काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।काउंसलिंग फीस देने के बाद ही प्रक्रिया पूरी मनी जाएगी।काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार आवंटन पत्र प्रिंट जरूर कर लें।सीट आवंटन के समय उम्मीदवारों को समय पर कॉलेज पहुंचना है। साथ ही साथ उम्मीदवार अपने ओरिजिनल दस्तावेज लेकर जाना ना भूलें।

09:59 (IST)23 Jul 2019
एडमिशन के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स

राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2019, राजस्थान पीटीईटी बीएड काउंसलिंग पत्र, मार्कशीट और सर्टिफिकेट (सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी), जाति प्रणाम पत्र, इनकम सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ (राशन कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार आदि।, करैक्टर सर्टिफिकेट और हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो।

09:39 (IST)23 Jul 2019
ले जाने होंगे ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स

काउंसलिंग शुल्क भरने के बाद उम्मीदवारों को आवंटन पत्र मिलेगा। उस आवंटन पत्र को उम्मीदवारों को कॉलेज में लेकर जाना होगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों के पास ओरिजिनल डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

09:17 (IST)23 Jul 2019
इतनी जमा करनी होगी एडमिशन फीस

जिन उम्‍मीदवारों का नाम जारी की गई काउंसलिंग लिस्‍ट में होगा, उन्‍हें 22,000रु एडमिशन फीस के रूप में देने होंगे। काउंसलिंग लिस्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई  है।

08:56 (IST)23 Jul 2019
होमपेज पर डाला गया है शेड्यूल

इससे पहले राजस्थान के गवर्मेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर जो इस बार इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है कई बार पीटीईटी आवेदन की तारीख और काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव कर चुका है। पीटीईटी का नया शेड्यूल वेबसाइट के होम पेज पर दिया गया है। वहीं पीडीएफ फॉर्मेंट में रिवाइस्ड शेड्यूल के नाम से भी एक शेड्यूल है जिसे संशोधित करके होम पेज पर डाला गया है।

08:35 (IST)23 Jul 2019
ptet2019.org पर चेक करें अपना रिजल्ट

यह रिजल्ट राजस्थान का गवर्मेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर ने जारी किया। उम्मीदवार यह रिजल्ट राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptet2019.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद अगले दिन से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

08:16 (IST)23 Jul 2019
23 से 30 तारीख तक करनी होगी रिपोर्टिंग

आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग भी 23-30 जुलाई 2019 तक करनी होगी। बता दें कि राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन चार वर्षीय बीए बीएड/बीएसई बीएड और 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए किया जाता है।

07:55 (IST)23 Jul 2019
आज से होगी प्रक्रिया शुरू!

ऑफिशल शेड्यूल के मुताबिक 23 जुलाई से ऐडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिन उम्मीदवारों का पहले राउंड की काउंसलिंग में नाम आ जाता है उन्हें 23-29 जुलाई 2019 तक 22 हजार रुपए प्रवेश शुल्क बैंक में जमा करवाना होगा।

07:35 (IST)23 Jul 2019
Rajasthan PTET Counselling Result 2019 ऐसे करें चेक

- उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptet2019.org पर जाएं।
-वेबसाइट पर दिए गए PTET काउंसलिंग रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
-नया पेज खुलेगा यहां मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
-अब PTET काउंसलिंग रिजल्ट स्‍क्रीन पर दिखने लगेगा।
-रिजल्ट चेक करने के बाद आप उसका प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।

07:16 (IST)23 Jul 2019
03 अगस्‍त तक करना होगा रिपोर्ट

अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट, 31 जुलाई को घोषणा की जाएगी। इसके बाद उम्‍मीदवारों को अपने अलॉटेड रिपोर्टेड सेंटरों में 01 अगस्‍त से 03 अगस्‍त तक उपस्थित होना होगा।

06:58 (IST)23 Jul 2019
डेट ऑफ बर्थ की मदद से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं

उम्‍मीदवार अपने रोलनंबर के अतिरिक्‍त अपने नाम, माता के नाम और डेट ऑफ बर्थ की मदद से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर दोनो तरीकों से रिजल्‍ट चेक करने का विकल्‍प मौजूद है।

03:32 (IST)23 Jul 2019
यहां से चेक कर सकते हैं काउंसिल लिस्ट

राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर, राजस्थान अपनी आधिकारिक वेबसाइट ptet2019.org पर बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली काउंसलिंग सूची जारी करेगा। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्‍ट डाउनलोड कर सकेंगे।

02:08 (IST)23 Jul 2019
31 जुलाई को होगी फाइनल लिस्ट की घोषणा

अलॉटेड कॉलेजों की फाइनल लिस्‍ट, 31 जुलाई को घोषणा की जाएगी। इसके बाद उम्‍मीदवारों को अपने अलॉटेड रिपोर्टेड सेंटरों में 01 अगस्‍त से 03 अगस्‍त तक उपस्थित होना होगा।

23:01 (IST)22 Jul 2019
कॉलेज भी बदल सकते हैं उम्मीदवार

जो उम्‍मीदवार अभी अपना कॉलेज बदलना चाहते हैं, वे 30 जुलाई से पहले पहले इसके लिए आवेदन करके कॉलेज बदल सकते हैं। इसके बाद उम्‍मीदवारों को कॉलेज बदलने का मौका नहीं मिलेगा।

21:47 (IST)22 Jul 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नजर

परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी कर दिए गए हैं तथा काउंसलिंग के संबंध में जानकारी जल्‍द जारी की जाएगी। ऐसे में उम्‍मीदवारों को सलाह है कि काउंसलिंग के संबंध में कोई भी जानकारी पाने के लिए आधिकार‍िक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।