Rajasthan PTET 2025: राजस्थान में प्री टीचर टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब आवेदन के लिए आखिरी तीन दिन ही बचे हैं। अगर टीचर बनना चाहते हैं, तो आवेदन कर दें, वरना इस टीचर बनने से चूक जाएंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल रखी गई है जबकि एग्जाम 15 जून को आयोजित किए जाएंगे।

राजस्थान में सत्र 2025-26 के दो साल के बीएड कोर्ट में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को इस एग्जाम में क्वालीफाई भी करना ही होगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर अभी भी आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2024 upsc.gov.in पर जारी, यहां देखें कैटेगरी वाइज परिणाम

5 मार्च से 25 अप्रैल तक चलेगा आवेदन

बता दें कि उम्मीदवार केवल दो साल वाले बीएड के लिए ही पीटीईटी का फॉर्म भर पाएंगे। 4 चार साल वाले कार्यक्रम के आवेदन भी रोके गए हैं। 5 मार्च को इनके आवेदन की शुरुआत हुई थी और ये 25 अप्रैल तक चलने वाले हैं। वहीं प्रवेश परीक्षा की तारीख 15 जून 2025 रखी गई है।

क्या है आवेदन की योग्यता?

राजस्थान प्री टीचर एजुकेश टेस्ट 2025 की योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के मिनिमम मार्क्स 45 प्रतिशत की लिमिट तय की गई है।

राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट इन तारीखों में होगा जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

इसके अलावा आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 1 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 से तय की जाएगी। उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है कि वे आवेदन के लिए पहले अपना नोटिफिकेशन पूरा चेक कर लें। बता दें कि सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है।