Rajasthan PTET 2025 Answer Key Out: राजस्थान पीटीईटी आंसर की जारी जारी कर दी गई है, कैंडिडेट्स अब वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.com पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि सभी चारों सेट्स की आंसर-की एक साथ जारी की गई है। 15 जून को आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 2.73 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

Rajasthan RSOS 10th 12th Result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं रिजल्ट सबसे पहले इस Direct Link पर हो रहा जारी

बता दें कि कैंडिडेट्स अपनी आपत्ति है तो उसे 19 जून से 21 जून के बीच ऑनलाइन मोड के जरिए दर्ज करा सकते हैं। हर आपत्ति के लिए 100 रुपये शुल्क लगेगा। साथ ही आपत्ति का प्रूफ भी देना होगाा।

इन स्टेप से करें डाउनलोड-

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर विजिट करें।

अब वेबसाइट के होम पेज पर आंसर की से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब पीडीएफ फाइल ओपन होगी। यही आसंर की है। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

इन दो कोर्सेस में प्रवेश के लिए आयोजित हुई परीक्षा

बता दें कि राजस्थान PTET 2025 परीक्षा 15 जून को राज्य के 736 केंद्रों पर ऑफलाइन माध्यम से आयोजित हुई थी, जिसमें 2.73 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए। यह परीक्षा 2 वर्षीय B.Ed और 4 वर्षीय एकीकृत B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजित हुई थी।