Rajasthan Police Admit Card 2017: राजस्थान पुलिस ने बीते अक्टूबर महीने में 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। भर्ती के लिए परीक्षा 7 दिसंबर, 2017 को होगी जिसके लिए प्रवेश पत्र शनिवार (25 नवंबर, 2017) को जारी होंगे। राजस्थान पुलिस के वेब पोर्टल http://www.rajasthanpolicerecruitment.com से आप अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक प्रवेश पत्र 25 नवंबर को जारी किए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि 5500 कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर, 2017 से शुरू हुई थी। टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक 20 नवंबर को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई थी। हालांकि वेबसाइट पर आवेदन की आखिरी तारीख अभी भी 30 नवंबर, 2017 ही दिखा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक तकनीकी खराबी हो सकता है क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने के संबंध में कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया था।

आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने या एक्सटेंड होने की तारीख के संबंध में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में उम्मीदवारों को हमारी सलाह होगी कि वे नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें। वेबसाइट http://www.rajasthanpolicerecruitment.com पर मौजूद नोटिफिकेशन के मुताबिक, एडमिट कार्ड 25-11-2017 को जारी होंगे। इसके अलावा परीक्षार्थियों के एग्जाम सेंटर की जानकारी भी 25-11-2017 को वेबसाइट और एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगी। कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और स्किल टेस्ट होगा। चलिए अब जानते हैं कैसे आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

वबेसाइट पर मौजूद जानकारी (Source: Screen Grab)

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
Step 1: वेबसाइट http://www.rajasthanpolicerecruitment.com या http://www.police.rajasthan.gov.in पर जाएं
Step 2: प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें
Step 3: अपनी डीटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 4: आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा, डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा लें