Rajasthan Police Admit Card 2018 जारी कर दिए गए हैं। यह एडमिट कार्ड 13,142 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं। राजस्थान पुलिस विभाग ने एडमिट कार्ड police.rajasthan.gov.in, rajasthanpolicerecruitment.com, recruitment2.rajasthan.gov.in वेबसाइट्स पर जारी किए हैं। यह एग्जाम 14 और 15 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे। राजस्थान पुलिस ने एडमिट कार्ड जारी करने की सूचना देते हुए कहा है कि कांस्टेबल बैंड व उत्कृष्ट खिलाड़ी को छोड़कर शेष पदों के अभ्यार्थियों के लिए लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पुलिस की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in/Recruitment.aspx पर जाएं। अब उम्मीदवार को वहां एसएसओ आईडी के साथ लॉगिन करना होगा। इसके बाद आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Live Blog

15:16 (IST)10 Jul 2018
सुनवाई टली

आपको बता दें कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 में एक से अधिक आवेदनों को कोर्ट में चुनौती दी गई है। इस मामले में 12 तक सुनवाई टाल दी गई है। यह याचिका राकेश कुमार द्वारा दी गई है जिस पर सुनवाई 12 जुलाई तक के लिए टाल दी गई।

14:36 (IST)10 Jul 2018
इस सामान के साथ नहीं होगी एंट्री

परीक्षा के दौरान कैंडिडेट घडी, पर्स, जूड़ा, पिन, बैज भी नहीं ले जा सकेंगे। महिला कैंडिडेट बालों में केवल साधारण रबर बैंड लगाकर आएंगी। पुरूष कैंडिडेट को किसी भी अभ्यर्थी को पूरी या मुड़ी हुई आस्तीन की शर्ट पहनकर आने पर परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

14:17 (IST)10 Jul 2018
ऐसे देना होगा एग्जाम

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट को आधी आस्तीन की शर्ट पहनकर आना होगा। परीक्षा के दौरान किसी भी कैंडिडेट को टॉयलेट भी नहीं जाने दिया जाएगा। एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट को हवाई चप्पल या स्लीपर पहन कर आना होगा। जूते सेंटर के बाहर उतरवा लिए जाएगें। 

13:17 (IST)10 Jul 2018
15 लाख से ज्यादा ने किया आवेदन

राजस्थान पुलिस ने 13,142 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली थी। इन पदों पर आवेदन मई के आखिरी सप्ताह में शुरू हुए थे और आवदेन 14 जून को समाप्त हुए थे। परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।

12:57 (IST)10 Jul 2018
इनके जारी नहीं किए प्रवेश पत्र

कांस्टेबल बैंड व उत्कृष्ट खिलाड़ी को छोड़कर शेष पदों के अभ्यार्थियों के लिए लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। कैंडिडेट https://recruitment2.rajasthan.gov.in से अपनी एसएसओ आईडी लॉगिन कर ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

12:38 (IST)10 Jul 2018
10 नंबर का होगा फिजिकल टेस्ट

कॉन्स्टेबल ड्राइवर/घुड़सवार/बैंड/श्वानदल पदों के लिए लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 अंकों की होगी। वहीं दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

12:20 (IST)10 Jul 2018
ये टेस्ट भी देने होंगे

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (कास्टेबल बैंड पद के अलावा), शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा। कांस्टेबल ड्राइवर/घुड़सवार/बैंड/श्वानदल के पद के आवेदकों को स्किल टेस्ट भी देना होगा।

12:05 (IST)10 Jul 2018
इतने नंबर आने पर होंगे पास

इस परीक्षा में पास होने के लिए प्रश्न पत्र के हर भाग में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 36 प्रतिशत, ट्राईबल सब-प्लान क्षेत्र के स्थानीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए 30 प्रतिशत एवं बारों जिले के सहरिया आदिम जाति के उम्मीदवारों के लिए 25 प्रतिशत प्रत्येक भाग में अलग-अलग हासिल करना जरूरी होगा।

11:30 (IST)10 Jul 2018
ऐसे पूछे जाएंगे सवाल

परीक्षा के भाग 'अ' में में विवेचना एवं तार्किंग योग्यता से जुड़े 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। भाग 'ब' में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों से जुड़े 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये भाग 15 अंकों का होगा। भाग 'स' में राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि से जुड़े 60 सवाल पूछे जाएंगे। ये भाग 30 अंकों का होगा।

11:06 (IST)10 Jul 2018
75 नंबर का होगा पेपर

कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा 75 अंक की होगी। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा ऑफ लाइन मोडी (पेपर पेन मोड) व ओएमआर आधारित होगी।

10:38 (IST)10 Jul 2018
निगेटिव मार्किंग होगी

हजारों पदों पर निकली इस भर्ती परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। सबसे अहम बात यह है कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। इसलिए अंदाजा लगाकर उत्तर देने से बचें।

10:25 (IST)10 Jul 2018
Rajasthan Police Constable Admit Card 2018: जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

ऐसे करें डाउनलोड: 1) सबसे पहले राजस्थान पुलिस के वेबसाइट पर जाएं। 2) यहां पर ब्लिंक कर रहे Rajasthan Police Constable Recruitment 2018 पर क्लिक करें। 3) अब आप अपने SSO आईडी को डालें, इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। 4) एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद आप उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

10:25 (IST)10 Jul 2018
Rajasthan Police चयन प्रक्रिया

कॉन्स्टेबल सामान्य/ऑपरेटर पदों के लिए लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी। वहीं विशेष योग्यता के 10 अंक मिलेंगे। वहीं कॉन्स्टेबल ड्राइवर/घुड़सवार/बैंड/श्वानदल पदों के लिए लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 अंकों की होगी। वहीं दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी।