हाल ही में राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने पटवार भर्ती की मेंस परीक्षा का आयोजन किया था और यह परीक्षा सर्वौच्च न्यायालय के अहम फैसले के बाद आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने भाग लिया था और अब उम्मीदवार लंबे समय से इस परीक्षा की आंसर की का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो आंसर की के माध्यम से अपने परीक्षा प्रदर्शन का अंदाजा लगा सके। भले ही परीक्षा की तैयारी करवाने वाले संस्थानों ने इस परीक्षा की आंसर की जारी कर दी हो, लेकिन अब बोर्ड की ओर से आधिकारिक आंसर की जारी कर दी गई है। इस आंसर की माध्यम से ही परीक्षा पेपरों की जांच की जाएगी।

वहीं बोर्ड ने किसी प्रश्न के जवाब पर कोई आपत्ति होने पर होने पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए भी लिंक शुरू कर दिया है, जिसके माध्यम से आप अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। अपनी आपत्ति दर्ज करवाने के लिए आवेदकों को पहले इसके लिए रजिस्टर करना होगा और रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेपर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने 24 दिसंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया था, हालांकि परीक्षा के बाद ही इस भर्ती की तैयारी करवाने वाले निजी संस्थानों ने इसकी आंसर की जारी कर दी थी।

बता दें इस भर्ती में करीब 4400 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था। दरअसल प्रारंभिक परीक्षा में ओबीसी वर्ग की कट ऑफ जनरल वर्ग की कट ऑफ से ज्यादा चली गई थी। इस विषय को लेकर कोर्ट में याचिका डाली गई थी, जिसके अनुसार ओबीसी वर्ग का उम्मीदवार जनरल वर्ग के उम्मीदवार से ज्यादा नंबर लाकर भी पास नहीं हो पाया था।

बता दें कि आयोग ने इसी साल 13 फरवरी को इसकी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था और 17 मार्च को परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए गए थे। लेकिन बाद में इस परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगा दी गई थी, जो कि 10 जुलाई को होनी थी। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटाते हुए 24 तारीख को परीक्षा करवाने का फैसला किया था। कुछ ही दिन पहले जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में बोर्ड ने बताया है कि सुप्रीम कार्ट के आदेश के अनुसार शॉर्ट लिस्टेड जनरल और रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवार मेंस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।