Rajasthan Jail Prahari Result 2018: जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान जेल प्रहरी की परीक्षा दी थी उन्हें यह खबर जरुर पढ़नी चाहिए। राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट 2018 जारी कर दिया गया है। The Directorate General Prison of Rajasthan ने यह रिजल्ट जारी किया है। राजस्थान जेल प्रहरी के रिजल्ट और कट ऑफ को आधिकारिक वेबसाइट jailprahariraj.in. पर देखा जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वो इस वेबसाइट पर जाकर अपने मंडल के अनुसार रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि जेल प्रहरी की परीक्षा इसी साल अक्टूबर के महीने में 20,21,27,28 और 29 नवंबर को आयोजित किए गए थे। जिन मंडलों के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं उनमें – जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बिकानेर जोन और अजमेर शामिल हैं।

जिन उम्मीदवारों का नाम राजस्थान जेल प्रहरी के मेरिट लिस्ट में है उन्हें अगले राउंड यानी Physical Efficiency Test में शामिल होने का मौका मिलेगा। जल्दी ही अथॉरिटी पीईटी के लिए कॉल लेटर/एडमिट कार्ड इसी वेबसाइट पर जारी करेगा। पीईटी राउंड के बाद सभी उम्मीदवारों को कागजातों की सत्यता की जांच के लिए बुलाया जाएगा। जो उम्मीदवार इन सभी जरुरी प्रक्रियाओं में पास करेंगे उनकी नियुक्ति राजस्ंथान के Prison Department में जेल वार्डर के पद पर होगी।