राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा ग्रुप डी चपरासी पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। जो 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in/hcraj पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस सरकारी नौकरी 2025 के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तारीखें और चयन प्रक्रिया जैसी तमाम जरूरी जानकारी यहां दी गई है।
Rajasthan High Court Peon Recruitment 2025: कितने पदों पर होगी भर्ती ?
राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा ग्रुप डी के तहत आने वाले चपरासी पदों पर कुल 5,670 रिक्तियां जारी की गई हैं, जिनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है।
Rajasthan High Court Peon Recruitment 2025: आवेदक की पात्रता
राजस्थान हाईकोर्ट में चपरासी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्हें स्थानीय भाषा का ज्ञान होगा। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Rajasthan High Court Peon Recruitment 2025: कितना है आवेदन शुल्क?
राजस्थान हाईकोर्ट चपरासी भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले ओबीसी और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 650 रुपए और राजस्थान के रहने वाले OBC, EBC, और EWS कैंडिडेट्स को 550 रुपए और राजस्थान के निवासी SC और ST कैंडिडेट्स को 450 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।
Rajasthan High Court Peon Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी?
राजस्थान हाईकोर्ट ग्रुप डी चपरासी भर्ती 2025 में चयनित उम्मीदवारों को 2 साल के प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा। इस दौरान कैंडिडेट्स को 12400 रुपए की मासिक तनख्वाह मिलेगी। उसके बाद जब कैंडिडेट्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर परमानेंट किया जाएगा तो 17700 से लेकर 56200 तक की सैलरी मिलेगी।
Rajasthan High Court Peon Recruitment 2025: क्या है चयन प्रक्रिया ?
ग्रुप डी चपरासी भर्ती 2025 के लिए चलाए जा रहे भर्ती अभियान के तहत चयन प्रक्रिया को दो चरणों में बांटा गया है, पहला चरण लिखित परीक्षा और दूसरा चरण साक्षात्कार है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
Rajasthan High Court Peon Recruitment 2025: राजस्थान हाईकोर्ट ग्रुप डी चपरासी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें ?
10वीं पास उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट ग्रुप डी चपरासी भर्ती 2025 के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1. राजस्थान उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध,भर्ती टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नया टैब खुलने पर सामने दिख रहे ” Class IV Employees for RHC, RSJA, RSLSA, District Courts and DLSAs 2025″ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अपना रजिस्ट्रेशन करें और उसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
स्टेप 5. अब फॉर्म में मांगी गई जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करें
स्टेप 6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 7. भरे गए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
Direct Link to Apply Rajasthan High Court Peon Recruitment 2025