राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान ग्रेड 4 परिणाम 2025-26 (Rajasthan Grade 4 Result 2025-26) घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 21 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। RSSB के चेयरमैन आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से जानकारी दी कि राजस्थान ग्रेड 4 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 15 जनवरी 2026 को घोषित कर दिया गया है, जबकि अभ्यर्थी 16 जनवरी 2026 से रिजल्ट PDF डाउनलोड कर सकेंगे।
कुल 53,749 पदों पर भर्ती
राजस्थान ग्रेड 4 रिजल्ट 53,749 पदों के लिए जारी किया गया है, जिनमें—
Non-TSP क्षेत्र: 48,199 पद
TSP क्षेत्र: 5,550 पद
जो उम्मीदवार Rajasthan Grade 4 Cut Off 2025 को पूरा करेंगे, उन्हें अगले चरण यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा।
PDF फॉर्मेट में जारी हुआ रिजल्ट
RSSB ने राजस्थान ग्रेड 4 रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया है, जिसमें केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। अभ्यर्थी रिजल्ट को RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के Results सेक्शन से डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर अधिक लोड से बचने के लिए बोर्ड ने SMS आधारित रिजल्ट क्वेरी सिस्टम भी शुरू किया है।
Rajasthan Grade 4 Result 2025-26 कैसे डाउनलोड करें?
अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं—
Step 1: आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
Step 2: होमपेज पर Candidate Corner पर क्लिक करें।
Step 3: अब Results टैब पर जाएं।
Step 4: “Result and Merit List of Rajasthan Grade 4 Recruitment 2024-25” लिंक पर क्लिक करें।
Step 5: स्क्रीन पर PDF खुलेगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।
Step 6: अपना रोल नंबर खोजें।
Step 7: रिजल्ट PDF डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
रिजल्ट के बाद अब आगे क्या होगा?
कट ऑफ क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को Document Verification (DV) के लिए बुलाया जाएगा और DV से संबंधित तारीखें और दिशा-निर्देश जल्द ही RSSB वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

— Alok Raj (@alokrajRSSB)