Rajasthan Police Admit Card 2018: राजस्थान पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड 28 फरवरी 2018 को जारी किए गए। राजस्थान पुलिस वेब पोर्टल से उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। लिखित परीक्षा यानी CBT 7 मार्च 2018 से शुरू होगी। तो चलिए विस्तार से जानते हैं लिखित परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें। लिखित परीक्षा कम्प्यूटर आधारित (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट, CBT) होगी। परीक्षा का प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाईप होगा। यह परीक्षा कुल 75 मार्क्स के लिए होगी। प्रश्न पत्र 3 सेक्शन्स में विभाजित होगा। सेक्शन A में ‘रीजनिंग और लॉजिक’ से जुड़े सवाल होंगे। वहीं सेक्शन B में जनरल नॉलेज, जनरल साइन्स और करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल होंगे। वहीं सेक्शन C में राजस्थान के इतिहास, कला, संस्कृति, भूगोल, राजनीति और अर्थशास्त्र जैसे विषयों से जुड़े सवाल होंगे।
CBT क्वॉलिफाई करने के लिए जनरल और OBC वर्ग के परीक्षार्थियों को न्यूनतम 40 फीसदी अंक, SC/ST वर्ग के परीक्षार्थियों को न्यूनतम 36 फीसदी अंक और ट्राइबल क्षेत्र के SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (शारीरिक मापतौल) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षा) क्वॉलिफाई करनी होगी। परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना न भूलें। चलिए अब आपको बताते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका।
ऐसे डाउनलोड करें Rajasthan Police Constable Admit Card 2018- अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के वेबसाइट http://www.rajasthanpolicerecruitment.com पर विजिट करना होगा। होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर ‘Admit Card Sign In’ में डिटेल्स जैसे डिजिटल ID (SSOID/ यूजर नेम) और पासवर्ड डालें और सब्मिट बटन पर क्लिक कर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। डाउनलोड कर कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें। राजस्थान पुलिस में 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती होनी है। नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन 18 अक्टूबर 2017 को जारी किया गया था। उम्मीदवारों की नियुक्ति के बाद दो साल यानी ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 8910 रुपये का फिक्स्ड रीनुमरेशन मिलेगा। वहीं ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें 5200-20200 रुपये का प्रतिमाह पे स्केल मिलेगा और साथ ही 2400 रुपये का ग्रेड पे।