राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 परिणाम जारी होने की इंतजार कर रहे युवाओं के लिए नतीजों की तारीख को लेकर सबसे बड़ी अपडेट आई है। सूत्रों के अनुसार, वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी शनिवार, 14 जून 2025 को राजस्थान प्री बीएसटीसी परिणाम 2025 जारी करेगी। हालांकि, यूनिवर्सिटी की तरफ से नतीजों की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया गया है और नतीजों की सही तारीख नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आएगी।  परिणाम जारी होने के बाद इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार,आधिकारिक वेबसाइट पर  अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके नतीजों की जांच कर सकेंगे।

Rajasthan BSTC pre deled 2025 Result Live Updates

कब हुई थी राजस्थान प्री बीएसटीसी परीक्षा 2025

राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने 1 जून को राज्य भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में करवाया था, जिसमें पहली शिफ्ट  किया था, सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 निर्धारित थी। परीक्षा होने के बाद जिसके बाद इस Rajasthan Pre DLED result 2025 को 14 जून के दिन जारी किया जा सकता है।

आंसर-की कब होगी जारी ?

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा यूनिवर्सिटी 14 जून को राजस्थान प्री बीएसटीसी परीक्षा परिणाम 2025 जारी करने से पहले 12 या 13 जून को फाइनल आंसर-की जारी कर सकती है। आंसर-की जारी होने के बाद, परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपनी आपत्तियों को दर्ज कर सकते हैं, जिसके समय की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

कैसे चेक करें राजस्थान प्री बीएसटीसी परीक्षा 2025 परिणाम ?

स्टेप 1. VMOU की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाएं।

स्टेप 2. होने पेज पर उपलब्ध Rajasthan Pre DLED result 2025 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नई विंडो खुलने पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्मतिथि को दर्ज करे और सबमिट करें।

स्टेप 4. अब आपका Rajasthan Pre DLED result 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।