Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2024 Date: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा किसी भी वक्त राजस्थान बीएसटीसी प्री डीईआईईडी रिजल्ट 2024 को जारी किया जा सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, आज रात तक यूनिवर्सिटी द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी द्वारा 5 जुलाई को आंसर-की जारी कर दी गई है।
Rajasthan BSTC Result, Answer Key 2024 Direct Link
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीईआईईडी रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक में अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना परिणाम जांच सकते हैं। इसके अलावा इस आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी आप अपना परिणाम देख सकेंगे।
साल में इतनी बार आयोजित होती है यह परीक्षा
इस साल वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के जरिए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) कार्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है। इन पाठ्यक्रमों के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को देखते हुए इस परीक्षा को साल में दो बार आयोजित किया जाता है।
कैसे देखें रिजल्ट ?
राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स के लिए हुई प्रवेश परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे उम्मीदवार यहां बताई गई प्रक्रिया के जरिए अपना परिणाम जांच सकते हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं।
स्टेप 2. मेन पेज पर प्री-डी.एल.एड. परीक्षा 2024 लिंक देखें।
स्टेप 3. इस सेक्शन में “Result 2024” या “BSTC Result 2024” लिंक देखें।
स्टेप 4. मेन पेज पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5. नये पेज पर “परिणाम प्राप्त करें” खोजें।
स्टेप 6. ब्लैंक फ़ील्ड में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 7. “आगे बढ़ें” या “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 8. अब आपको राजस्थान प्री-डी.एल.एड. परीक्षा 2024 का स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें आपके अंक, उत्तीर्ण/असफल स्थिति और अन्य जानकारी दिखाई जाएगी।
स्टेप 9. इस रिजल्ट की जांच करने के बाद इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।