Rajasthan BSTC counselling schedule 2019: राजस्थान बीएसटीसी (प्री-डीलिड) काउंसलिंग का शेड्यूल बदला गया है। नई शेड्यूल लिस्ट राजस्थान बीएसटीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। वैसे उम्मीदवार जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया था, वे काउसंलिंग का नया शेड्यूल bstc2019.org पर देख सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख (26 जुलाई) में कोई बदलाव नहीं किया है। पहली काउंसलिंग लिस्ट जारी करने की तारीख बढ़ाकर 28 जुलाई कर दी गई है। जबकि पहले यह 26 जुलाई को को जारी की जाने वाली थी। जिन उम्मीदवारों ने बीटीसीएस परीक्षा पास कर ली है, वे काउंसलिंग के लिए उपस्थित होने के लिए योग्य हैं।
योग्यता और चॉइस के आधार पर पहली आवंटन सूची 28 जुलाई को जारी की जाएगी। ऐसे में जो उम्मीदवार प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। पहली काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को 29 से 31 जुलाई, 2019 तक रिपोर्ट करना होगा। साथ अपवार्ड मूवमेंट के लिए 01 से 03 अगस्त तक का समय निर्धारित है। इसके बाद 04 अगस्त को अलॉटमेंट की घोषणा की जाएगी।
काउंसलिंग के लिए ऐसे करें अप्लाई: उम्मीदवार काउंसलिंग हेतु अप्लाई करने के लिए सबसे पहले बीएसटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर विजिट करें। होम पेज पर आपको ‘student registration for college choice’ का एक लिंक दिखेगा। अब इस लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक को खुलने के बाद मांगी गई आवश्यक डिटेल्स भरें। डिटेल्स भरने के बाद पेमेंट ऑप्शन को भी भरें। इसे पूरा करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें। फिर काउंसलिंग हेतु अप्लाई की प्रक्रिया पूरी होगी। जिसके बाद आप इसका प्रिंट आउट निकालकर आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रहें।

