RBSE 10th 12th Supplementary Result 2025: राजस्थान में इस साल कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को इन दिनों रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। 6 से 8 अगस्त के बीच आयोजित हुई 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में जो स्टूडेंट शामिल हुए थे उनके रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं के पूरक परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है। परिणाम आधिकारिक पोर्टल rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर प्रकाशित किए जाएंगे।

कब जारी होगा रिजल्ट?

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अपने रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट एक्सेस करना होगा। बता दें कि सप्लीमेंट्री परीक्षा उन छात्रों को दूसरा मौका देने के लिए आयोजित की गई थीं जो वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं में एक या एक से अधिक विषयों में पास नहीं हो पाए थे। इस परीक्षा में जो छात्र पास हो जाएंगे वह आगे एडमिशन के लिए पात्र होंगे। बोर्ड की ओर से रिजल्ट सितंबर के पहले सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है।

Rajasthan Jail Prahari Result 2025: राजस्थान जेल प्रहरी परिणाम rssb.rajasthan.gov.in पर जारी, इस Direct Link से करें चेक

कहां और कैसे चेक करें परिणाम?

रिजल्ट आ जाने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर NEWS UPDATE सेक्शन में रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब जो विंडो ओपन होगी वहां अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

परीक्षा पास करने के बाद आगे क्या?

पूरक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए योग्य माना जाएगा। असफल होने वालों को अगले शैक्षणिक सत्र में फिर से परीक्षा देनी पड़ सकती है। बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद पुनर्मूल्यांकन और रीचेकिंग के लिए आवेदन भी शुरू करने की उम्मीद है।