Rajasthan Board Exam 2022: राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा आगे बढ़ गई हैं। पहले ये परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होने वाली थीं लेकिन अब ये परीक्षाएं 24 मार्च से आयोजित की जाएंगी। राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया है कि जल्द ही परीक्षा की नई डेटशीट जारी की जाएगी। इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है।
24 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी। इसके अलावा 10वीं, 12वीं क्लास की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 से 28 फरवरी, 2022 के बीच आयोजित की जाएंगी। कहा जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की वजह से परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाया गया है।
प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर अधिकारियों का मानना है कि कोरोना के हालातों को ध्यान में रखते हुए इसके बारे में कोई फैसला लिया जा सकेगा। बता दें कि राजस्थान की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा के दौरान उन्हें कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। उन्हें मास्क और सैनिटाइजर अपने पास रखना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखनी होगी।