Railway RRB Recruitment 2020: रेलवे बोर्ड ने नौकरी की तलाश कर रहे उम्‍मीदवारों को आगाह किया है कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के लिए 19,952 कांस्टेबल की भर्ती के लिए नकली विज्ञापन पर भरोसा न करें। बोर्ड ने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों पर प्रसारित हो रहे नकली विज्ञापन पर उम्‍मीदवार भरोसा न करें।

रेलवे बोर्ड में RPF DIG संतोष एन चंद्रन ने कहा, “कुछ वेबसाइटों ने RPF के लिए 19,952 कांस्टेबल की भर्ती के बारे में विज्ञापन प्रकाशित किए हैं। इन वेबसाइटों और विज्ञापन का रेलवे बोर्ड से कोई संबंध नहीं है। रेलवे बोर्ड ने RPF में नौकरियों के संबंध में कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है। उम्मीदवारों को केवल रेल मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए विज्ञापनों पर विश्वास करना चाहिए।”

अधिकारियों ने कहा कि ऐसे विज्ञापन अक्सर नौकरी तलाशने वालों को फंसाने के लिए होते हैं। विज्ञापनकर्ता उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क अपने बैंक खातों में धन जमा करने के लिए कहते हैं और फ़िशिंग का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में छात्रों के अपने बैंक अकाउंट भी हैक हो जाते हैं।

रेल मंत्रालय ने हाल ही में सभी जोनल मुख्यालयों को एक विज्ञप्ति भेजी और जागरूकता फैलाने के लिए कहा। विज्ञप्ति में यह भी कहा कि जो छात्र नौकरियों के बारे में जानकारी के लिए उनसे संपर्क करता है उन्‍हें भी यह जानकारी दी जाए कि RPF भर्ती का विज्ञापन फेक है।