रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही एनटीपीसी सीबीटी 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को इसकी जानकारी दी जाएगी। सबसे खास बात है कि आप कहीं पर भी हों आपको इसकी जानकारी तुरंत मिल जाएगी। इसके लिए सिर्फ एक शर्त है कि आपने आवेदन करते वक्त जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरे थे वह आपके पास होना चाहिए। एडमिट कार्ड rrbcdg.gov.in पर जारी होते ही मैसेज और ईमेल आएगा। उसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड आरआरबी एनटीपीसी की रीजनल वेबसाइट्स पर भी जारी किया जाएगा।

RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here

भर्ती परीक्षा की डेट अथवा एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बीते साल में रेलवे ने कई विभागों में बड़े पैमाने पर आवेदन मांगे थे। इन भर्तियों के लिए देशभर से करीब ढाई करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इतनी बड़ी संख्या में आवेदनों के चलते भर्ती प्रक्रिया में फिलहाल समय लग रहा है।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

18:04 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को दिया है ये जरूरी सुझाव

रेलवे की ओर से जारी की सलाह में आवेदकों को दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

17:46 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का रखें ध्यान

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

16:54 (IST)17 May 2020
ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही होगा मान्‍य

एनटीपीसी भर्ती काएडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से घर पर नहीं भेजा जाएगा। उम्‍मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा में उपस्थित होने के लिए मान्‍य होगा।

16:30 (IST)17 May 2020
टाइप टेस्‍ट पास करने के लिए चाहिए होगी इतनी स्‍पीड

RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा।

16:00 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: जानिए रेलवे भर्ती परीक्षा की कैसे करें तैयारी

उम्‍मीदवार अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए पिछले वर्षों के एग्‍जाम पेपस से प्रैक्टिस करें। इससे एग्‍जाम से सिलेबस और पैटर्न की जानकारी उम्‍मीदवारों को मिल सकेगी। पुराने पेपर्स ऑनलाइन उपलब्‍ध रहते हैं। पिछले 03 साल के एग्‍जाम पेपर्स के अभ्‍यास से उम्‍मीदवार परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।

15:36 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: ठीक से समझ लें पैटर्न

जिन उम्‍मीदवारों ने इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, उन्‍हें सुझाव है कि वे परीक्षा के पैटर्न को ठीक तरह से समझने के लिए मॉक टेस्‍ट की मदद से प्रैक्टिस करें। मॉक टेस्‍ट की प्रैक्टिस से उम्‍मीदवार टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से सीख सकेंगे। प्रैक्टिस मॉक टेस्‍ट ऑनलाइन आसानी से उपलब्‍ध हो जाते हैं।

15:16 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: 35,277 पद भरे जाने हैं35 हजार से अधिक पदों पर की जानी है भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

14:30 (IST)17 May 2020
17 मई के बाद मिलेगी RRB भर्ती के संबंध में जानकारी

जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते देश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है। ऐसे में रेलवे भर्ती बोर्ड कोई भी जानकारी 17 मई के बाद ही जारी कर सकता है। इस दौरान बोर्ड के सभी काम भी पूरी तरह रुके हुए हैं।

14:10 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: CBT 1 में पूछे जाएंगे 100 नंबर के सवाल

रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल, रीजनिंग से 30 नंबर, गणित से 30 नंबर सहित कुल 100 अंकों के सावल पूछे जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट का टाइम मिलेगा।

13:52 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: 12वीं पास उम्‍मीदवारों को इन पदों पर मिलेगी नौकरी

आरआरबी एनटीपीसी में 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 12वीं पास के लिए कुल सीटों की बात करें तो यहां इनके लिए 10628 पद हैं। इनमें जूनियन कलर्क कम टाइपिस्ट के 4319, अकाउंट्स कलर्क कम टाइपिस्ट 760, जूनियर टाइम कीपर 17, ट्रेन कलर्क 592 और कॉमिर्शियल कम टिकट कलर्क के 4940 पद शामिल हैं।

13:31 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: इसलिए रुकी हुई है रेलवे भर्ती प्रक्रिया

बीते साल में रेलवे ने कई विभागों में बड़े पैमाने पर आवेदन मांगे थे। इन भर्तियों के लिए देशभर से करीब ढाई करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इतनी बड़ी संख्या में आवेदनों के चलते भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल ब्रेक लगा है। रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परीक्षा संचालन एजेंसी (exam conducting agency) तलाशने में जुटी है।

13:01 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: मोबाइल पर ही मिल जाएगी ये जानकारी

आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदकों के फोन पर बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जाएगा। रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। बता दें कि एडमिट कार्ड किसी को भी डाक से नहीं भेजा जाएगा।

12:41 (IST)17 May 2020
RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखें सूचना

भर्ती परीक्षा की डेट अथवा एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें।

12:23 (IST)17 May 2020
ECA निविदा बिडिंग प्रक्रिया मई मध्य तक होगी खत्म

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) इस वर्ष गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियाँ (NTPC) परीक्षा आयोजित करने की संभावना है। आधिकारिक तौर पर, भर्ती परीक्षा इस साल के अंत तक आयोजित की जा सकती है, क्योंकि परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी के लिए निविदा बोली प्रक्रिया मई के मध्य तक समाप्त हो जाएगी।

11:58 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: ऐसे 3 से 4 महीने की तैयारी में पास कर सकते हैं एग्जाम

आवेदकों को दो वर्गों में वर्गीकृत किया गया है - स्नातक पद और गैर-स्नातक पद। विशेषज्ञों के अनुसार, 3 से 4 महीने की समर्पित तैयारी से उम्मीदवार को आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को पास करने का बहुत अच्छा मौका मिल सकता है।

11:44 (IST)17 May 2020
रेलवे भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम को समझना जरूरी

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से जानना चाहिए। जब आप पाठ्यक्रम और पैटर्न को अच्छे से समझ लेंगे तो ऑनलाइन फ्री क्लासेस के कॉन्सेप्ट को भी अच्छे समझ पाएं और तैयारी बेहतर होगी।

11:21 (IST)17 May 2020
RRB NTPC Exam Date 2020 Latest Update: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया के महत्वपूर्ण चरण

प्रथम चरण का कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी)

दूसरा चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी)

टाइपिंग स्किल टेस्ट / कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (जैसा कि लागू हो) और दस्तावेज सत्यापन / मेडिकल परीक्षा।

10:58 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: प्रतिबंधित होंगे सभी प्रकार के इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट्स

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें।

10:23 (IST)17 May 2020
indianrailways.gov.in पर जल्‍द जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

10:03 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: पिछले साल के पेपर्स से करें तैयारी

अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए उम्‍मीदवार पिछले वर्षों के एग्‍जाम पेपस से प्रैक्टिस करनी चाहिए। इससे एग्‍जाम से सिलेबस और पैटर्न की जानकारी उम्‍मीदवारों को मिल सकेगी। पुराने पेपर्स ऑनलाइन उपलब्‍ध रहते हैं।

09:43 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: ऑनलाइन परीक्षा में नहीं मिल पाएगा एक्‍सट्रा टाइम

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

09:22 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: एक के बाद एक इतने होंगे स्‍टेप्‍स

उम्‍मीदवारों को बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद एक मेडिकल टेस्‍ट का भी आयोजन किया जाएगा। मेडिकल टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

09:01 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: कोई भी विसंगत‍ि होने पर कैसे निकलेगा रास्‍ता

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान उम्‍मीदवार को यदि कोई परेशानी होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

08:42 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: कोई भी विसंगत‍ि होने पर कैसे निकलेगा रास्‍ता

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान उम्‍मीदवार को यदि कोई परेशानी होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

08:20 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स की करें तैयारी

पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में मैथमेटिक्‍स सबसे स्‍कोरिंग सब्‍जेक्‍ट होगा। मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

08:04 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: नेगेटिव मार्किंग के लिए रहें तैयार

ऑनलाइन टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

07:40 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है।आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

07:20 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: इस बार 2 नहीं, कुल 15 भाषाओं में होगा एग्जाम

रेलवे भर्ती परीक्षा में बैठने वाले आवेदकों के लिए इस बार नई खुशखबरी है। देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से एग्जाम में बैठने वाले छात्रों को इस बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य स्थानीय भाषाओं में एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। इस बार 15 भाषाओं में एग्जाम होगा।

06:56 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: Pwd उम्‍मीदवारों को मिलेगा अतिरिक्‍त समय

CBT 1 ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रश्‍नों की संख्‍या कुल 100 होगी। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और गणित के 30 नंबर के 30 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय 90 मिनट है जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।

06:41 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: 35 हजार से अधिक पदों पर की जानी हैं भर्तियां

रेलवे में 35,277 खाली पदों पर भर्ती के आवेदनरेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड अगले माह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

06:22 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: CBT 2 के पैटर्न की भी कर लें जानकारी

RRB NTPC CBT 2 के एग्जाम में जनरल अवेयरनेस के 50 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, मैथ्स 35 और जनरल इंटेलिजेन्स एंड रिजनिंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

06:09 (IST)17 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: नेगेटिव मार्किंग का रखना होगा ख्‍याल

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाएगा और गलत उत्तर देने पर 0.3 नंबर काट लिए जाएंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि जिन लोगों ने ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के लिए आवेदवन किया है सिर्फ वे लोग ही सीबीटी में शामिल हो सकेंगे। इसमें क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 42 अंक लाने होंगे।

22:28 (IST)16 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: आपके मोबाइल नंबर पर मिलेगा एडमिट कार्ड का नोटिफिकेशन

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर भी एडमिट कार्ड जारी किए जाने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जरूरत नहीं है। नोटिफिकेशन मिलते ही छात्र वेबसाइट पर जाकरन अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

21:55 (IST)16 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: ऑनलाइन एडमिट कार्ड की होगा मान्‍य

एडमिट कार्ड किसी भी छात्र को डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड करना होगा। परीक्षा सेंटर पर वेबसाइट से डाउनलोड‍ किया हुआ एडमिट कार्ड ही मान्‍य होगा।

21:15 (IST)16 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: CBT 2 के बाद देना होगा स्किल टेस्‍ट

RRB NTPC भर्ती के तहत जारी पदों पर आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को दो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं से गुज़रने के बाद स्किल टेस्‍ट देना होगा। हालांकि, स्किल टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे मगर इसे क्‍वालिफाई करना उम्‍मीदवारों के लिए जरूरी होगा। इसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और योग्‍य उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

20:32 (IST)16 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: CBT 1 से अलग है CBT 2 का पैटर्न

RRB NTPC 2019 CBT 2 के एग्जाम में जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न, मैथ्स के 35 और जनरल इंटेलिजेन्स एंड रिजनिंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम कुल 90 मिनट का होगा। इस परीक्षा में 100 की बजाय 120 प्रश्‍न पूछे जाएंगे। CBT 1 में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को ही CBT 2 में बैठने का मौका मिलेगा।

20:11 (IST)16 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: CBT 2 में मिलेगा इतना समय

CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

19:34 (IST)16 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: एक-एक कर पार करने होंगे इतने पड़ाव

उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद स्किल टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा।

19:12 (IST)16 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: आरक्षित उम्‍मीदवारों को मिलेगा फ्री ट्रैवल पास

फ्री ट्रैवल पास केवल आरक्षित कैटेगरी के उन उम्‍मीदवारों को मिलेगा जिन्‍होनें आवेदन करने समय इसकी मांग की थी। पास एडमिट कार्ड के साथ ही जारी किया जाएगा और इसका कोई अन्‍य उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

18:41 (IST)16 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी है मॉक टेस्‍ट का अभ्‍यास

जिन उम्‍मीदवारों ने इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, उन्‍हें सुझाव है कि वे परीक्षा के पैटर्न को ठीक तरह से समझने के लिए मॉक टेस्‍ट की मदद से प्रैक्टिस करें। मॉक टेस्‍ट की प्रैक्टिस से उम्‍मीदवार टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से सीख सकेंगे। प्रैक्टिस मॉक टेस्‍ट ऑनलाइन आसानी से उपलब्‍ध हो जाते हैं।