रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) जल्द ही एनटीपीसी की भर्ती के लिए होने वाले CBT 1 एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड आरआरबी एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के समय जाति प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करना जरूरी होगा।

Live Blog

 

16:17 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: एक के बाद एक इतने होंगे स्‍टेप्‍स

उम्‍मीदवारों को बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद एक मेडिकल टेस्‍ट का भी आयोजन किया जाएगा। मेडिकल टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

15:41 (IST)13 May 2020
कोई भी विसंगत‍ि होने पर कैसे निकलेगा रास्‍ता

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान उम्‍मीदवार को यदि कोई परेशानी होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

15:12 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स की करें तैयारी

पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में मैथमेटिक्‍स सबसे स्‍कोरिंग सब्‍जेक्‍ट होगा। मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

14:42 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: नेगेटिव मार्किंग के लिए रहें तैयार

ऑनलाइन टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

14:36 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है।आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

13:52 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: इस बार 2 नहीं, कुल 15 भाषाओं में होगा एग्जाम

रेलवे भर्ती परीक्षा में बैठने वाले आवेदकों के लिए इस बार नई खुशखबरी है। देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से एग्जाम में बैठने वाले छात्रों को इस बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य स्थानीय भाषाओं में एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। इस बार 15 भाषाओं में एग्जाम होगा।

13:35 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: Pwd उम्‍मीदवारों को मिलेगा अतिरिक्‍त समय

CBT 1 ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रश्‍नों की संख्‍या कुल 100 होगी। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और गणित के 30 नंबर के 30 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय 90 मिनट है जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।

13:00 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: 35 हजार से अधिक पदों पर की जानी हैं भर्तियां

रेलवे में 35,277 खाली पदों पर भर्ती के आवेदनरेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड अगले माह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

12:30 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: CBT 2 के पैटर्न की भी कर लें जानकारी

RRB NTPC CBT 2 के एग्जाम में जनरल अवेयरनेस के 50 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, मैथ्स 35 और जनरल इंटेलिजेन्स एंड रिजनिंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

11:54 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: नेगेटिव मार्किंग का रखना होगा ख्‍याल

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाएगा और गलत उत्तर देने पर 0.3 नंबर काट लिए जाएंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि जिन लोगों ने ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के लिए आवेदवन किया है सिर्फ वे लोग ही सीबीटी में शामिल हो सकेंगे। इसमें क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 42 अंक लाने होंगे।

11:08 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स की करनी होगी तैयारी

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

10:31 (IST)13 May 2020
RRB NTPC के इन पदों पर होनी है उम्‍मीदवारों की भर्ती

NTPC का अर्थ है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इसके तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले चरण की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

10:01 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: एडमिट कार्ड पर मिलेगी रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी

उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्‍जाम सेंटर उम्‍मीदवार के एग्‍जाम सिटी से अलग पड़ सकता है।

09:43 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: परीक्षा के दौरान लागू रहेंगे ये नियम

एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार पेपर खत्‍म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे। CBT 1 परीक्षा 90 मिनट की ऑनलाइन परीक्षा होगी।

09:15 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: एडमिट कार्ड डाउनलोड करते ही करना होगा ये काम

उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर की जानकारी चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर, सिटी, शिफ्ट तथा टाइमिंग की जानकारी मौजूद रहेगी। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर उसपर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो जरूर चिपका लें।

08:45 (IST)13 May 2020
इन जानकारियों के साथ डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि की आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की गई है मगर ऐसा अनुमान है कि एडमिट कार्ड इसी माह जारी कर दिए जाएंगे।

08:20 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: इस पद के लिए नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

जिन आवेदकों ने आरआरबी एनटीपीसी के ट्रैफिक सहायक और स्टेशन मास्टर के पद पर अप्लाई किया है उन्हें CBAT देना होगा। इसमें केवल अंग्रेजी और हिंदी में प्रश्न और उत्तर विकल्प होंगे। सीबीएटी में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

07:48 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: कम से कम 42 नंबर का टी-स्कोर करना जरूरी

आरआरबी एनटीपीसी 2019-20 कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जिन्होंने ट्रैफिक सहायक और स्टेशन मास्टर के लिए चुना है। योग्यता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक टेस्ट बैटरी में कम से कम 42 नंबर का टी-स्कोर करना होगा।

07:25 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: परीक्षा शुरू होने के बाद नहीं होगी सीट छोड़ने की अनुमति

एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार पेपर खत्‍म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे। CBT 1 परीक्षा 90 मिनट की ऑनलाइन परीक्षा होगी।

07:07 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: कब हो सकती है रेलवे भर्ती परीक्षा?

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर 2019 में किया जाना था। लेकिन अभी तक एग्जाम डेट की आधिकारिक सूचना सूचना का इंतजार है। उम्‍मीद है कि अगले माह तक परीक्षा की तिथि के बारे में कोई जानकारी जारी की जाएगी।

06:34 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: रेलवे की किस फैक्‍ट्री में खाली हैं कितने पद

मुंबई डिवीजन (BCT) 792, दाहोद वर्कशॉप (DHDW) 187, अहमदाबाद डिवीजन (ADI) 603, पर्ल वर्कशॉप (PLW) 396, रतलाम डिवीजन (RTM) 455, बड़ौदा डिवीजन (BRC) 489, भावनगर डिवीजन (BVP) 157, राजकोट डिवीजन (RJT) 140, महालक्ष्मी वर्कशॉप (MXW) 64, भावनगर वर्कशॉप (BVP) 73, साबरमती वर्कशॉप (SBIW) 86 और मुख्यालय कार्यालय (HQ Office) 66

06:20 (IST)13 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: इस स्थित में रद्द हो सकता है आपका आवेदन

चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण में उम्‍मीदवारों के ओरिजिनल डॉक्‍यूमेंट्स चेक किए जाएंगे। डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के समय दस्‍तावेज प्रस्‍तुत न कर पाने की सूरत में उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द भी की जा सकती है।

22:13 (IST)12 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: एक ही एडमिट कार्ड से नहीं चलेगा काम

उम्‍मीदवारों को बता दें कि चयन प्रक्रिया के प्रत्‍येक चरण में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए प्राप्‍त एडमिट कार्ड की मदद से छात्र CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी प्रकार फिजिकल टेस्‍ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

21:45 (IST)12 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: ये था पहले से तय कार्यक्रम

तय कार्यक्रम के मुताबिक कॉपियों का मूल्यांकन 25 मार्च तक खत्म किया जाना था और अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट निकलने की संभावना थी. पिछले साल 31 मार्च को 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट एक साथ जारी किए गए थे। इस वर्ष 12वीं के रिजल्‍ट पहले जारी कर दिए गए थे तथा 10वीं के रिजल्‍ट इस माह जारी होंगे।

21:09 (IST)12 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: मोबाइल पर ही मिल जाएगी ये जानकारी

आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदकों के फोन पर बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जाएगा। रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। बता दें कि एडमिट कार्ड किसी को भी डाक से नहीं भेजा जाएगा।

20:42 (IST)12 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: एडमिट कार्ड पर मिलेगी ये जरूरी जानकारी

परीक्षा के सेंटर शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसपर ये सभी जानकारियां चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

20:03 (IST)12 May 2020
क्‍यों हो रही है एडमिट कार्ड जारी करने में देरी

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार लंबे समय से अपने परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है। बोर्ड के अधिकारी ने जानकारी दी है कि जल्‍द ही परीक्षा की तिथि पर फैसला लेने के बाद परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

19:37 (IST)12 May 2020
एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही मिलेगी एंट्री

उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा देने जाएं क्‍योंकि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री की गुंजाइश नहीं होगी। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड पर अपना फोटो चिपकाना भी न भूलें।

19:14 (IST)12 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: बोर्ड रद्द कर चुका है 4 लाख से अधिक आवेदन

आरआऱबी ने करीब 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन पात्रता को पूरा न करने की वजह से रद्द किए थे। जिससे ये उम्मीदवार एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो चुके हैं। जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

18:52 (IST)12 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: इस गलती से रुक सकता है सेलेक्‍शन

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए छात्रों को केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब देने चाहिए, जिनके जवाब उन्‍हें अच्‍छी तरह पता हों। ज्‍यादा गलत जवाब देने से उम्‍मीदवारों का सेलेक्‍शन भी रुक सकता है।

18:19 (IST)12 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस, गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया, इंडियन लिट्रेचर, मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया, जनरल साइंस एंड लाइफ साइंस (क्लास 10वीं सीबीएसई से), हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड फ्रिडम स्ट्रगल, फिजिकल, सोशल एंड इकोनॉमिक ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, इंडियन पॉलिटी एंड गर्वनेंस-कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम, जनरल साइंटिफिक एंड, टेक्नोलॉजिकल डेवलेप्मेंट्स, इनवायरमेंटल इशूस, बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूट एप्लिकेशन्स्, कॉमन एब्रीवियेशन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया, इंडियन इकनॉमी, फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स, फ्ललोरा एंड फौना इंडिया, इम्पोर्टेंट गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया।

17:52 (IST)12 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: हेल्‍पलाइन नंबर से ले सकते हैं मदद

किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है
91 - 98400 01274
91 - 98400 01275
91 - 98400 01276

17:26 (IST)12 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: नोटिफिकेशन में इतने पद थे विज्ञापित

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

16:50 (IST)12 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: नये शिड्यूल पर चल रहा है काम

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) मंत्रालय ने CBSE, NIOS (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग) और NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को निर्देश दिया है कि वे वर्तमान कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से परीक्षाओं के संशोधित शेड्यूल पर काम करें।

16:25 (IST)12 May 2020
17 मई के बाद मिलेगी RRB भर्ती के संबंध में जानकारी

जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते देश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है। ऐसे में रेलवे भर्ती बोर्ड कोई भी जानकारी 17 मई के बाद ही जारी कर सकता है। इस दौरान बोर्ड के सभी काम भी पूरी तरह रुके हुए हैं।

15:59 (IST)12 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: कैसे मिलेगी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें। इस संबंध में किसी भी अन्‍य अनाधिकृत स्रोत पर भरोसा न करें।

15:35 (IST)12 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: एग्‍जाम शुरू होने से 1 घण्‍टा पहले करना होगा रिपोर्ट

रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। परीक्षा के समय से 1 घण्‍टे पहले उम्‍मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

15:11 (IST)12 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बनेगी मेरिट लिस्‍ट

दो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं से गुजरने के बाद उम्‍मीदवारों को डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा। इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्‍ट बनेगी जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। इसमें CBT 2 के नंबर भी जोड़े जाएंगे।

14:43 (IST)12 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है।आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

14:07 (IST)12 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: इन पदों पर भर्ती के लिए देना होगा स्किल टेस्‍ट

जिन उम्‍मीदवारों ने स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, केवल उन्हें कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। स्किल टेस्‍ट पास करने के बाद ही उम्‍मीदवार दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उपस्थित हो सकेंगे।