रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों का इंतजार अब बढ़ता जा रहा है। नोटिफिकेशन पिछले वर्ष मार्च के महीने में जारी किया गया था जिसके बाद परीक्षा सितंबर 2019 तक होनी थी। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि के बारे में कोई अपडेट जारी नहीं किया है। ताजा अपडेट के मुताबिक बोर्ड किसी परीक्षा संचालक एजेंसी को यह काम सौंपने वाला है। एजेंसी का नाम तय होते ही परीक्षा के एडमिट कार्ड और एग्‍जाम डेट के संबंध में सूचना जारी कर दी जाएगी।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Update: Check Here

पिछले सप्‍ताह परीक्षा न होने से परेशान छात्रों ने ट्विटर पर रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड को ट्रोल करके अपना गुस्‍सा जाहिर किया था। पूरा एक साल बीत जाने के बाद भी कोई अपडेट नहीं मिलने से परेशान छात्रों ने #HappyBirthdayRRBNTPC हैशटैग के साथ मीम ट्वीट किए। उम्‍मीद है कि इस माह के अंत तक परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी जारी कर दी जाएगी। ताजा अपडेट्स देखने के लिए हमारे साथ बने रहें।

रेलवे भर्ती पर लोकसभा में रेल मंत्री ने दिया जवाब: समझें RRB NTPC और RRC Group D भर्ती की पूरी प्रक्रिया

Live Blog

Highlights

    14:04 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: अंत में जारी किया जाएगा फाइनल रिजल्‍ट

    कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनों चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा तथा मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट तथा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा। उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर दी जाएगी।

    13:44 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: केवल आधिकारिक सूचना पर ही करें भरोसा

    बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।

    13:23 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन इंफार्मेशन की पड़ेगी जरूरत

    RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

    13:02 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: CBT 1 के बाद ये होगा अगला स्‍टेप

    CBT एग्जाम पास करने के बाद डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होगी। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।HighlightsDeleteEdit

    12:41 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: इन जानकारियों की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

    उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर की जानकारी चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर, सिटी, शिफ्ट तथा टाइमिंग की जानकारी मौजूद रहेगी। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर उसपर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो जरूर चिपका लें।

    12:22 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ऑब्‍जेक्टिव टेस्‍ट में पूछे जाएंगे 100 सवाल

    RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    11:57 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: देख लें आयुसीमा और शैक्षणिक योग्‍यता की जानकारी

    आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

    11:36 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: तीन महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित होगी परीक्षा

    एनटीपीसी एग्जाम के लिए परीक्षार्थी आखिरी वक्त में सिलेबस जरूर देख लें। ताकि आपकी तैयारी में कोई कमी न रहे। इस परीक्षा में तीन विषय पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग।

    11:24 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ये हैं RRB के हेल्‍पलाइन नंबर

    किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है-91 - 98400 01274 सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 91 - 98400 01275 सोमवार से शनिवार 91 - 98400 01276 अतिरिक्‍त हेल्‍पलाइन नंबर

    11:09 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: इसी सप्‍ताह हो सकती है कोई घोषणा

    रेलवे बोर्ड इस सप्‍ताह परीक्षा की तारीख या एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में कोई सूचना जारी कर सकता है। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि की घोषणा भी नहीं की है। एडमिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।

    10:58 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: मॉक टेस्‍ट की मदद से करें परीक्षा की तैयारी

    जिन उम्‍मीदवारों ने इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, उन्‍हें सुझाव है कि वे परीक्षा के पैटर्न को ठीक तरह से समझने के लिए मॉक टेस्‍ट की मदद से प्रैक्टिस करें। मॉक टेस्‍ट की प्रैक्टिस से उम्‍मीदवार टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से सीख सकेंगे। मॉक टेस्‍ट उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन मिल सकते हैं।

    10:37 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इतने नंबर लाने पर माने जाएंगे पास

    परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में कम से कम 42 नंबर लाने होंगे। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।

    10:22 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: चेक कर लें सेलेक्‍शन का पूरा प्रोसेस

    उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

    10:00 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: रेलवे में निकलने वाली हैं ढ़ेरों भर्तियां

    जल्द ही रेलवे में बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं। जानकारी के अनुसार फिलहाल भारतीय रेलवे में 15.06 लाख कर्मचारियों की स्वीकृत संख्या है, जिनमें से 12.23 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि बाकी बचे 2.82 लाख पद खाली हैं। ऐसे में आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों के लिए यह साल सुनहरा अवसर है।

    09:37 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

    RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। - वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। - अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। - अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

    09:18 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ये हैं हेल्‍पलाइन नंबर

    किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है-91 - 98400 01274 91 - 98400 01275 91 - 98400 01276

    09:06 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: निकाल कर तैयार कर लें अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर

    RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

    08:52 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: देख लें सेलेक्‍शन का पूरा प्रोसेस

    उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

    08:28 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: केवल आधिकारिक जानकारी पर ही करें भरोसा

    रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती करने वाला है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि किसी भी भ्रामक जानकारी पर ध्‍यान न दें तथा केवल आधिकृत वेबसाइट से ही सूचना देखें।

    08:23 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें?

    आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है। आवेदन के साथ शैक्षिक योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना है।

    07:58 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: आवेदन फीस और चयन प्रक्रिया

    आवेदन शुल्क : रू 100/- मात्र. एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा
    चयन प्रक्रिया: शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जायेगा.

    07:34 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: आयु सीमा

    न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम न हो और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी.

    07:20 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता

    मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं परीक्षा पास होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी होना चाहिए।

    07:07 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: रेलवे में इन पदों पर होनी है भर्ती

    फिटर
    वेल्डर
    मेकेनिक (एमवी)
    मेकेनिक (डीजल)
    ब्लैकस्मिथ
    कारपेंटर
    लाइनमैन (जनरल)
    रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक
    इलेक्ट्रिशियन
    मेकेनिक मशीन टूल मेंटीनेंस
    पेंटर
    टर्नर
    इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक
    वायरमैन
    मशीनिस्ट
    डीजल मेकेनिक

    06:55 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: 2792 पद पर होनी है भर्ती

    ट्रेड अप्रेंटिस के पद हावड़ा डिवीजन, सियालदाह डिवीजन, मालदा डिविजन,आसनसोल डिविजन, कंचरापारा वर्कशॉप, लिलुआ वर्कशॉप, जालमपुर वर्कशॉप के लिए भरें जाएंगे।

    06:42 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: 5 मार्च कर दी गई थी तारीख

    इन पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जनवरी 2020 में ही जारी की गई थी और आवेदन की प्रकिया 27 जनवरी से शुरु होनी थी लेकिन इसे आगे बढ़ाकर 21 फरवरी कर दिया गया था। परन्तु इसके बाद इसे दोबारा बढ़ाकर 5 मार्च कर दी गई थी।

    06:28 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: 2792 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

    RRC ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने 2792 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार 10वीं कक्षा के साथ आईटीआई उत्तीर्ण की हो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन का लिंक सुबह 10.00 बजे से एक्टिव हो जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न ट्रेडों में कुल 2792 पदों को भरा जाना है.

    06:17 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: देख लें सेलेक्‍शन का पूरा प्रोसेस

    उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

    06:02 (IST)06 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: निकाल कर तैयार कर लें अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर

    RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

    22:24 (IST)05 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट है चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा

    लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

    22:02 (IST)05 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: चेक कर लें सेलेक्‍शन का पूरा प्रोसेस

    उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

    21:39 (IST)05 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

    RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

    21:16 (IST)05 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: क्‍या होगा पहले चरण की परीक्षा के बाद, जानें

    स्टेज 1 परीक्षा देने के बाद उम्‍मीदवारों को परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार करना होगा और ये देखना होगा कि वे दूसरी स्‍टेज की परीक्षा के लिए शार्टलिस्‍ट हुए हैं या नहीं। शार्टलिस्‍टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। जिन उम्‍मीदवारों का नाम लिस्‍ट में होगा उन्‍हें CBT 2 के लिए उपस्थित होना होगा।

    20:40 (IST)05 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर चेक करनी होंगी ये जानकारियां

    उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर की जानकारी चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर, सिटी, शिफ्ट तथा टाइमिंग की जानकारी मौजूद रहेगी। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर उसपर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो जरूर चिपका लें।

    20:02 (IST)05 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: CBT 1 पास करने के बाद ये है अगला पड़ाव

    CBT एग्जाम पास करने के बाद डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होगी। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

    19:38 (IST)05 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर चेक करें ये जानकारियां

    उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर की जानकारी चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर, सिटी, शिफ्ट तथा टाइमिंग की जानकारी मौजूद रहेगी। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर उसपर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो जरूर चिपका लें।

    19:19 (IST)05 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: देख लें कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा का पैटर्न

    RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    18:49 (IST)05 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: दोनो चरणों की परीक्षा की कर लें जानकारी

    आरआरबी सीबीटी 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जिसमें सामान्य जागरूकता (40 अंक), गणित (30 अंक) और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (30 अंक) के होंगे। गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के 1/ 3 को प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिया जाएगा।

    18:04 (IST)05 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: मैथमेटिक्‍स में इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

    मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

    17:32 (IST)05 Mar 2020
    RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: यहां देखें NTPC CBT 1 एग्‍जाम का पूरा पैटर्न

    RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।