रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board, RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली रखी है। इस भर्ती के लिए अप्लाई कर चुके आवेदकों को अब भर्ती परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट का बेसब्री से इंतजार है। आरआरबी ने इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ईसीए कमेटी का गठन किया है, जिसके द्वारा चुनी वाले एंजेसी के जिम्मे भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल जारी करना और पूरा करना होगा। ईसीए द्वारा सिलेक्ट होने वाली कमेटी ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRC) ग्रुप डी भर्ती का शेड्यूल तैयार करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रक्रिया में 1-2 महीने का समय लग सकता है। यानी दोनों भर्तियों के एग्जाम दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित किए जा सकते हैं। इन भर्ती परीक्षाओं के एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

बता दें कि, इस बार यानी कि 2019 आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम 15 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि, वे महत्वपूर्ण सूचना के लिए लगातार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें। RB NTPC CBT 1 टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा। इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। इस परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Live Blog

14:30 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date: CBT 1 के बाद होगी एक और कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा

CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

14:01 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: किसी भी सूरत में नहीं मिलेगा परीक्षा के लिए ज्यादा समय

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

13:43 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date: गलती होने पर रद्द कर दिया जाएगा आपका आवेदन

जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक रेलवे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पिछले माह ही जारी कर चुका है।

13:23 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date: हर स्टेज की परीक्षा के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

चयन प्रक्रिया में कई सारे चरण हैं जिनके लिए अलग अलग एडमिट कार्ड उम्‍मीदवारों के लिए जारी किए जाएंगे। रजिस्‍ट्रेशन नंबर पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक ही रहेगा जबकि रोल नंबर बदल सकता है। एक परीक्षा के एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में शामिल नहीं हो सकेंगे। एक परीक्षा क्‍वालिफाई करने पर ही अगली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

13:13 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: मैथमेटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

12:49 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: यहां देख लें ये जरूरी जानकारी

बोर्ड द्वारा नई भर्ती एजेंसी को अंतिम रूप देने के बाद ही आरआरबी एनटीपीसी के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा। 35,208 रिक्तियों को भरने के लिए एनटीपीसी (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों) के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त किए गए थे।

12:24 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: बोर्ड अधिकारी ने दी है ये जरूरी जानकारी

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बोर्ड ने एक समिति बनाई है जो पब्लिक और प्राइवेट स्‍टेकहोल्‍डर्स से आवेदन आमंत्रित करेगी ताकि वह अपनी परीक्षा संचालन एजेंसी (ECA) के रूप में काम कर सके। परीक्षा का संचालन का काम ECA द्वारा ही किया जाएगा।

12:03 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: आधिकारिक सूचना के लिए हो जाएं तैयार

बोर्ड ने परीक्षा के संबंध में तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली हैं। ऐसे में उम्‍मीदवार अब किसी भी समय आधिकारिक सूचना पा सकते हैं। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें तथा अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को समय समय पर चेक करते रहें चेक।

11:43 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date: CBT 1 के बाद होगी एक और कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा

CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

11:23 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एग्‍जाम के समय रखना होगा इस बात का ध्‍यान

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

11:03 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: अनर्गल जानकारी पर न करें भरोसा

बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।

10:43 (IST)07 Nov 2019
एनटीपीसी भर्ती के लिए रेलवे बोर्ड ने बनाई परीक्षा संचालन एजेंसी (ईसीए) कमेटी

रेलवे बोर्ड ने एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा संचालन एजेंसी (ईसीए) (Examination Conducting Agency, ECA) कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के जरिए सभी पात्रताओं को ध्यान में रखते हुए एक एजेंसी को सिलेक्ट किया जाएगा।

10:14 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रेलवे के इन पदोें पर भी चल रही है भर्ती प्रक्रिया

NTPC के अतिरिक्‍त रेलवे के अन्‍य विभाग के पदों पर भर्तियां जारी हैं। आरआरबी ग्रुप सी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया लगभग समाप्त हो गई है, जबकि आरआरबी ग्रुप डी, जूनियर इंजीनियर (जेई), पैरामेडिकल के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है।

09:55 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date: इसलिए नई परीक्षा एजेंसी को सौंपा जा रहा है जिम्‍मा

परीक्षा आयोजित करने की जिम्‍मेदारी नई कंपनी को सौंपने का यह कदम जूनियर इंजीनियर कंप्यूटर-आधारित परीक्षा चरण 2 के प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने के चलते लिया गया है। अब तक इस मामले में दो लोगों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। बोर्ड ने ऐसी ही किसी विसंगति से बचने के लिए यह कदम लेना तय किया है।

09:39 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर ही मिलेगी रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी

उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर की जानकारी मिल जाएगी। एडमिट कार्ड पर ही रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी भी उम्‍मीदवार पा सकेंगे। परीक्षा के दिन उम्‍मीदवारों को समय पर एग्‍जाम सेंटर पहुंचना होगा। देरी से पहुंचने पर उम्‍मीदवार परीक्षा हॉल में प्रवेश पाने के पात्र नहीं होंगे।

09:22 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019: आवेदकों संख्या एक करोड़ के पार, बोर्ड को लेना पड़ा ये बड़ा फैसला

अधिकारी ने indianexpress.com को बताया कि, प्रत्येक नौकरी अधिसूचना में आवेदनों में भारी वृद्धि देखी जाती है, इसलिए उनकी ओर से परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार एजेंसी को अंतिम रूप देने से पहले आवश्यक सावधानी बरती जा रही है।

09:06 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है। आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

08:45 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: परीक्षा के हर चरण के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट या डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

08:23 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जानें आपका स्किल टेस्‍ट होगा या नहीं?

जिन उम्‍मीदवारों ने स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, केवल उन्हें कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। स्किल टेस्‍ट पास करने के बाद ही उम्‍मीदवार दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

08:10 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: डाक के माध्‍यम से नहीं भेजे जाएंगे एडमिट कार्ड

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

07:48 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date: 90 मिनट में करने होंगे 100 सवाल

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

07:28 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगी एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी

रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर करते रहें चेकNTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

07:00 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये है जनरल अवेयनेस सब्‍जेक्‍ट का सिलेबस

CBT 1 परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे- इकोनॉमिक्स, इतिहास, भूगोल, भारतीय रेलवे से संबंधित तथ्य और आंकड़े व इतिहास, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान, भारतीय राजनीति, भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, विशेष व्यक्तित्व, मृत्यु, पुरस्कार, खेल, सरकार की नीतियां, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, संस्थाएं, पुरस्कार और सम्मान, महत्वपूर्ण तिथियां, महत्वपूर्ण दिन आदि।

06:41 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देखें किसे मिलेगी आयुसीमा में छूट

आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉन-टेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

06:21 (IST)07 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये है CBT 1 का एग्‍जाम पैटर्न

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

06:03 (IST)07 Nov 2019
केवल आधिकारिक जानकारी पर ही करें भरोसा

बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।

22:26 (IST)06 Nov 2019
Railway Group D, RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date: पदानुसार इतनी मिलेगी उम्‍मीदवारों को सैलरी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-ट्रेन क्लर्क- 19,900/-कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/- सीनियर टाइम कीपर- 29,200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-गुड्स गार्ड- 29,200/-स्टेशन मास्टर - 35,400/-कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-

21:39 (IST)06 Nov 2019
Railway Group D, RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date: इन पदों पर भर्ती के लिए देना होगा स्किल टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

20:35 (IST)06 Nov 2019
Railway Group D, RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date: स्किल टेस्‍ट भी है चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा

जिन उम्‍मीदवारों ने स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, केवल उन्हें कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। स्किल टेस्‍ट पास करने के बाद ही उम्‍मीदवार दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

19:58 (IST)06 Nov 2019
Railway Group D, RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date: हेल्‍पलाइन नंबर से लें मदद

उम्‍मीदवार किसी भी समस्‍या के आने पर RRB की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है
91 - 98400 01274
91 - 98400 01275
91 - 98400 01276

19:31 (IST)06 Nov 2019
परीक्षा के हर चरण के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट या डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

19:06 (IST)06 Nov 2019
CBT 1 के बाद क्‍या होगा चयन प्रक्रिया का अगला स्‍टेप

स्टेज 1 परीक्षा देने के बाद उम्‍मीदवारों को परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार करना होगा और ये देखना होगा कि वे दूसरी स्‍टेज की परीक्षा के लिए शार्टलिस्‍ट हुए हैं या नहीं। शार्टलिस्‍टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। जिन उम्‍मीदवारों का नाम लिस्‍ट में होगा उन्‍हें CBT 2 के लिए उपस्थित होना होगा।

18:36 (IST)06 Nov 2019
Railway Group D, RRB NTPC Admit Card 2019: ये हैं मैथमेटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट के टॉपिक

सरलीकरण, ब्याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु से रिलेटेड प्रश्न, गति, समय और दूरी, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज, क्षेत्रमिति, समय-कार्य, मिश्रण

18:10 (IST)06 Nov 2019
Railway Group D, RRB NTPC Admit Card 2019: 4 दिन के समय में करनी होगी तैयारी

रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। ऐसे में उम्‍मीदवारों के पास एग्‍जाम सेंटर जाने की तैयारी करने के लिए केवल 4 दिन का समय होगा। इस समस्‍या को दूर करने के लिए रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी देगी।

17:43 (IST)06 Nov 2019
Railway Group D, RRB NTPC Admit Card 2019: इतनी चाहिए होगी टाइप टेस्‍ट में स्‍पीड

RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा।

17:03 (IST)06 Nov 2019
35 हजार से अधिक रिक्‍त पदों पर होनी हैं भर्तियां

रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर 35,000 से अधिक भर्तियां निकली हैं। भर्ती परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं।

16:38 (IST)06 Nov 2019
तय समय पर अपने आप सब्मिट हो जाएगा पेपर

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा। 90 मिनट पूरे होते ही पेपर अपने आप सब्मिट हो जाएगा।

16:16 (IST)06 Nov 2019
रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है अंतिम फैसला लेने का अधिकार

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

15:49 (IST)06 Nov 2019
Railway Group D, RRB NTPC Admit Card 2019: CBT 1 के बाद होगी एक और कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा 

CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

15:35 (IST)06 Nov 2019
Railway Group D, RRB NTPC Admit Card 2019: नहीं मिल सकेगा परीक्षा में अतिरिक्‍त समय

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।