RRB Recruitment Annual Calendar 2024: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी अपडेट है। दरअसल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने साल 2024 में होने वाली भर्तियों के संबंध में एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर में रेलवे में होने वाली एएलपी, एनटीपीसी और जूनियर इंजीनियर सहित तमाम भर्तियों की तारीख बताई गई है। अगर आप भी रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये कैलेंडर आपके काफी काम का है। बता दें कि रेलवे इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 9000 पदों पर नियुक्तियां करेगा।
Railway Recruitment Board 2024 Calendar: बड़े पैमाने पर होगी एएलपी भर्ती
आरआरबी ने बताया है कि एएलपी यानि असिस्टेंट लोको पायलट पद की भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन मार्च 2024 में जारी किया जाएगा। भर्ती की बाट जोह रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (indianrailways.gov.in) पर इसका नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
RRB 2024 Exam Calendar: JE की बंपर वैकेंसी
एनटीपीसी, (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) ग्रेजुएट लेवल 4, 5, 6 और नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी अंडर ग्रेजुएट लेवल 2, 3 रिक्रूटमेंट के लिए जुलाई-सितंबर में वैकेंसी निकाली जाएगी। जून से सितंबर कर जूनियर इंजीनियर और पैरामेडिकल कैटेगिरी के भी खाली पद भरे जाएंगे। अक्टूबर-दिसंबर महीने के दौरान रेलवे लेवल -1 और मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी की भर्ती निकलेगी।
Railway Technician Recruitment 2024: टेक्नीशियन भर्ती
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के फरवरी 2024 में विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है। ऑनलाइन आवेदन मार्च से अप्रैल 2024 के बीच में कर सकेंगे। अक्टूबर और दिसंबर 2024 के बीच सीबीटी मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी।