RRB Admit Card 2018 Group D: ग्रुप सी या एएलपी और टेक्नीशियन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन के बाद अब रेलवे रिक्रूटमेंट कंट्रोल बोर्ड (RRCB) अब ग्रुप डी का एग्जाम कराने जा रहा है। ऑफिशियल रिलीज के मुताबिक इस एग्जाम में 1.89 करोड़ कैंडिडेट्स हिस्सा लेंगे। रेलवे की हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इतनी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे। यह एग्जाम लेवल-1 की खाली पड़ीं 62,907 पोस्ट को भरने के लिए कराया जा रहा है। एग्जाम के लिए 400 सेंटर बनाए गए हैं। रोजाना एग्जाम में करीब 3 से 4 लाख स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। वहीं एग्जाम की ओवरऑल अटेंडेंस 60 फीसदी के करीब होगी।
RRB Group D exams 51 दिन होगा। यह एग्जाम सितंबर में स्टार्ट हो चुका है और दिसंबर में खत्म होगा। रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एग्जाम हॉल्स में सीसीटीवी कैमरा लगवाए हैं। ताकि एग्जाम को निष्पक्ष कराना सुनिश्चित किया जा सके। ट्रेन्ड इनविजिलेटर्स के अलावा, सेंटरों का दौरा करने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड को नियुक्त किया गया है ताकि किसी भी उम्मीदवार द्वारा कोई भी ऐसी हरकत न की जा सके जिससे एग्जाम में कोई दिक्कत आए।
सेंटर्स पर पहुंचने के लिए एडमिट कार्ड के साथ ही गूगल मेप का लिंक भी दिया गया है। इस तरह आसानी से गूगल मैप पर क्लिक करके कैंडिडेट अपने सेंटर पर पहुंच सकते हैं। एएलपी और टेक्नीशियन की लेवल-1 की पोस्ट के लिए फर्स्ट स्टेज का कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम खत्म हो चुका है। यह एग्जाम 9 अगस्त से लेकर 4 सितंबर 2018 तक चला था। इस एग्जाम में 47.56 लाख कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था। इन दो भर्ती को एक साथ रखा गया है, अब तक 1.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों की परीक्षा पहले ही आयोजित की जा चुकी है।
