RRB ALP Revised Result 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड 20 दिसंबर 2018 को ही असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इनमें 20 रिजनल जोन शामिल हैं। रिजल्ट देखने के लिए आप इंडियन रेलवे के विभिन्न जोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर का होना अनिवार्य है।
आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन रिजल्ट 2018 देखने लिए सबसे पहले अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर Assistant Loco Pilot and Technicians Result लिंक होगा, उस पर लिंक पर क्लिक करें। अब यूजर आईडी और डीओबी दर्ज करें। इसके बाद रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा और इसे भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
बता दें कि आरआरबी ने प्रथम स्टेज के कंम्पयूटर बेस्ड टेस्ट के लिए परिणाम 2 नवंबर को जारी किए थे, लेकिन इन परिणामों को वापस ले लिया गया क्योंकि कुछ उम्मीदवारों द्वारा प्रश्न/अनुवाद में त्रुटियों को लेकर आपत्ति उठाई गई थी। यह टेस्ट इसी साल अगस्त और सिंतबर में हुआ थे।
Highlights
RRB Group C ALP, Technician की दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा 20 से 23 जनवरी 2019 तक चलेगी। परीक्षा से 4 दिन पहले यानी 16 जनवरी 2019 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड आप किसी भी आरआरबी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
RRB Group C ALP, Technician की दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा 20 से 23 जनवरी 2019 के बीच आयोजित होगी। पहले चरण की परीक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट आज जारी हो चुके हैं। सिलेक्ट हुए उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।
RRB Kolkata: Click here for RRB ALP result, RRB Mumbai: Yet to be announced, RRB Jammu: Click here for RRB ALP result, RRB Chennai: Yet to be announced, RRB Chandigarh: Yet to be announced
RRB Ahmedabad: Click here for RRB ALP Result
RRB Allahabad: Click here for RRB ALP Result
RRB Bilaspur: Yet to be announced
उम्मीदवार, आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन रिवाइज्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से परिणाम का समय लगातार बढ़ रहा है। अब रिजल्ट आने का समय रात 9 बजे तक बताया जा रहा है। इससे पहले, 3 बजे तक परीक्षा परिणाम आने की बात कही गई थी।
सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन अब 21, 22 और 23 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से 10 दिन पहले परीक्षा केंद्र और शिफ्ट के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही परीक्षा का एडमिट कार्ड मात्र 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थी इसे संबंधित बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
आरआबी एएलपी, टेक्नीशियन का रिवाइज्ड रिजल्ट फिलहाल घोषित नहीं हुए हैं। उम्मीदवार बेसर्ब्री से आधिकारिक वेबसाइटों पर परिणाम इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कुछ उम्मीदवारों ने अपनी शिकायतें पोस्ट करना शुरू कर दिया है।
रेलवे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए फिटनेस के महत्वपूर्ण मानदंडों में विजुअल इक्विटी मानकों को परखा जाएगा। अभ्यर्थियों को कोहरे का परीक्षण, कलर विजन टेस्ट, दूरबीन विजन, विजन का एक क्षेत्र, नाइट विजन, मेसोपिक विजन आदि का टेस्ट पास करना जरूरी होगा। अभियार्थियों को करीब से पढ़ने और द्विपक्षीय परीक्षण बी 2 पास करना होगा।
आरआबी एएलपी, टेक्नीशियन का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित होने में अभी कुछ समय बाकी है। लेकिन सोशल मीडिया पर एग्जाम रिजल्ट को लेकर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। वीडियो बिहार के भागलपुर सेंटर के रिजल्ट और ज्वॉइनिंग को लेकर है। रेलवे बोर्ड ने वीडियो को पूरी तरह रिफ्यूज कर दिया है। उनका कहना है कि वायरल हो रही वीडियो से रेलवे बोर्ड का कोई सरोकार नहीं है। इसलिए उम्मीदवार वायरल हो रही किसी भी वीडियो और रिजल्ट से जुड़ी जानकारी पर ध्यान न दें और भ्रमित होने से बचें।
आरआरबी सेकेंड स्टेज सीबीटी (RRB ALP, Technician 2nd stage cbt 2018) की डेट भी टाल दी गई है। अब परीक्षा 24 दिसंबर की बजाए 21, 22 और 23 जनवरी, 2019 को होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने दूसरी बार सेकेंड स्टेज परीक्षा की तारीख बढ़ाई है। पहले यह डेट 12 दिसंबर थी।
आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन रिवाइज्ड परीक्षा परिणाम आने वाले हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को नौकरी पाने के लिए फिजिकल टेस्ट पास करना जरूरी होगा।
सीबीटी 2 परीक्ष में सफल होन वाले अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण (CBT) में शामिल होने का मौका मिलेगा। तीनों चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद उनकी ज्वाइनिंग होगी।
उम्मीदवार अपना रिवाइज्ड रिजल्ट चेक करने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद 1st Stage CBT Score and the Master Question Paper with Final Key के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना यूजर आईडी और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉग इन करें।
उम्मीदवार आज सुबह से आरआरबी एएलपी के ग्रुप सी के रिवाइज्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा परिणाम आने में अधिक समय लग रहा है। पहले बताया गया था कि रिजल्ट 3 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे। लेकिन रेलवे बोर्ड ने बताया है कि अभी रिजल्ट आने में 5 से 6 घंटे लग सकते हैं। जिसके मुताबिक उम्मीदवार रात 9 बजे तक अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
आपको बता दें कि असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन के नतीजे इससे पहले 2 नवंबर 2018 को जारी किया गये थे। लेकिन परीक्षा में गड़बड़ी पाए जाने के बाद रिजल्ट को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद सेकंड स्टेज सीबीटी को दिसंबर में आयोजित करने की बात कही गई थी लेकिन रेलवे ने 4 दिसंबर 2018 को एक और नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन का रिजल्ट 20 दिसंबर 2018 को जारी होगा और सेकंड स्टेज सीबीटी भी 21,22 और 23 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
आरआरबी एएलपी एंड तकनीशियन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा 09 अगरस्त से 04 सितंबर 2018 के बीच आयोजित की गई थी।
आरआरबी एएलपी के ग्रुप सी के इन सभी पदों के लिए तकरीबन 47 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था, जिसमें लगभग 36 लाख ने एग्जाम दिया था। ग्रुप सी के पहले स्टेज की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी अगली (दूसरी) स्टेज में भेजे जाएंगे, जहां उन्हें दूसरी परीक्षा देनी होगी।
आरआरबी एपीएल, टेक्नीशियन रिवाइज्ड रिजल्ट को लेकर कुछ वेबसाइट ने परिणाम घोषित होने की खबर दी है। लेकिन बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार रहे उम्मीदवार इस तरह की खबरों से बचें। अभी तक परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। बताया जा रहा है कि रिवाइज्ड रिजल्ट 3 बजे तक ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी हो सकते हैं। हालांकि परिणाम इससे पहले जारी होने थे लेकिन कुछ तकनीकि खराबी के कारण अधिक समय लग रहा है।
सभी उम्मीदवारों को आरआरबी एपीएल, टेक्नीशियन रिवाइज्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन फिलहाल तक परिक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। बताया जा रहा है कि रिवाइज्ड रिजल्ट 3 बजे तक ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी हो सकते हैं।
रिजल्ट जानने के लिए अभ्यर्थियों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी। लॉगइन करते वक्त ये जानकारियां पासवर्ड के साथ मांगी जाएंगी। सही जानकारी मुहैया कराने के बाद आप अपना परीक्षा परिणाम देख पाएंगे।
जहां अभी संबंधित वेबसाइट्स पर आरआरबी रिजल्ट की घोषणा होने का लाखों उम्मीदवारों को इंतजार है। वहीं कुछ उम्मीदवारों ने शिकायत की है। ट्विटर पर ज्ञानाचार्य गुरुजी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को टैग करते हुए लिखा कि पिछले रिजल्ट में मेरा चयन हुआ था लेकिन इस बार मेरा चयन नहीं हुआ। इसके साथ ही दो स्क्रीन शॉट पर भी शेयर किए गए।
आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन पदों की भर्ती परीक्षा की फीस उम्मीदवारों को रिफंड कर रहा है। जानकारी के मुताबिक जिन उम्मीदवारों की फीस अभी तक रिफंड नहीं हुई है वह जल्द से अपने इस काम को निपटा लें। चूंकि फीस रिफंड वाला लिंक सिर्फ 25 दिसंबर तक होगा।
RRB किसी भी वक्त परिणामों की घोषणा कर सकता है। जिन उम्मीदवारों कों संबंधित वेबसाइटों पर अपना रिजल्ट देखना है, उनके पास पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि होना आवश्यक है। उम्मीदवार जब अपना रिजल्ट चैंक करने के लिए वेबसाइट पर जाएंगे उनसे इन जानकारी के बारे में पूछा जाएगा। यहां बता दें कि ये जानकारियां देने के बाद ही कोई उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेगा।
Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.im)
Railway Recruitment Board, RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in)
RRB ALP-Technician की दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा दो हिस्सों होगी। इसमें पहले हिस्से के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का वक्त मिलेगा। दूसरे हिस्से में 75 सवाल होंगे जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों के पास 60 मिनट का समय होगा। इसे पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 फीसदी, OBC उम्मीदवारों को 30 फीसदी, SC उम्मीदवारों को 30 फीसदी और ST उम्मीदवारों को 25 फीसदी मार्क्स हासिल करने होंगे। इस पासिंग परसेंटेज से दिव्यांग उम्मीदवारों को 2 फीसदी की रियायत मिलेगी।
RRB ALP, Technician 2nd stage cbt 2018 की तारीख भी टाल दी गई है। अब परीक्षा 24 दिसंबर की बजाय 21, 22 और 23 जनवरी, 2019 को होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने दूसरी बार सेकेंड स्टेज परीक्षा की तारीख बढ़ाई है। पहले यह 12 दिसंबर तय की गई थी।
PART A में बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय से जुड़े प्रश्न भी होंगे। इसके सिलेबस की बात करें तो इसमें इंजीनियरिंग ड्रॉइंग्स (प्रोजेक्शन्स, व्यूज, लाइन, जियोमेट्रिक फिगर्स, सिम्बोलिक रीप्रेजेंटेशन), यूनिट्स, मापन, मास वजन और घनत्व, कार्य शक्तिऔर ऊर्जा, गति और वेग, गर्मी और तापमान, मूल बिजली, लीवर और सरल मशीनें, व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य, पर्यावरण शिक्षा, आईटी साक्षरता आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।
PART A सिलेबस: गणित विषय से जिन टॉपिक्स पर सवाल पूछे जाएंगे उनमें संख्या प्रणाली, बोडामा, दशमलव, अंश, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, मासिक धर्म, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और परिसर ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, स्क्वायर रूट, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी शामिल होंगे।
PART A सिलेबस: PART A के सिलेबस की बात करें तो इसमें बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग, गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स विषयों से जुड़े सवाल होंगे।
RRB ALP-Technician की दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा दो हिस्सों, Part A और Part B में होगी। Part A के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। वहीं Part B में 75 प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों के पास 60 मिनट का समय होगा। इसे पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40%, OBC उम्मीदवारों को 30%, SC उम्मीदवारों को 30% और ST उम्मीदवारों को 25% मार्क्स हासिल करने होंगे। इस पासिंग परसेंटेज से दिव्यांग उम्मीदवारों को 2 फीसदी की रियायत मिलेगी।
आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन पदों की भर्ती परीक्षा की फीस उम्मीदवारों को रीफंड की जानी है। जिन उम्मीदवारों का फीस रीफंड अभी तक नहीं हो पाया है वे परेशान न हों। बैंक खाते की डिटेल्स में सुधार करने के लिए नया लिंक 21 दिसंबर को लाइव होगा। इस पर आप अपने बैंक खाते की दी गई जानकारी में सुधार कर सकते हैं।
आरआरबी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहले चरण की परीक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट और दूसरे चरण की परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की सूची 20 दिसंबर 2018 को जारी की जाएगी। लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम होंगे वे दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे।
एएलपी और टेक्नीशियन की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को संशोधित परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। दोनों पदों के लिए बड़ी तादाद में योग्य आवेदकों ने आवेदन किया था। ऐसे में उन्हें परीक्षा परिणाम का इंतजार है।
फर्स्ट स्टेज सीबीटी का रिजल्ट आने के बाद सेकेंड स्टेज सीबीटी होगा। सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए कुल वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को चुना जाएगा।
पूरे देश में 9 अगस्त से 4 सितंबर के बीच इन पदों पर भर्ती के लिए फर्स्ट स्टेज सीबीटी हुआ था। गौरतलब है कि ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन) के करीब 47 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन की 66 हजार वैकेंसी है।
वर्ष 2018 में आरआरबी ने सबसे ज्यादा भर्ती परीक्षा परिणाम है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा था कि करीब एक लाख लोगों की भर्ती के लिए तैयार है। अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट - indianrailways.gov.in पर नई भर्तियों की जांच करने की आवश्यकता है। लगभग 73 लाख उम्मीदवार आरआरबी आरपीएफ भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए पंजीकृत हैं।
ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) पहली स्टेज परिक्षा परिणाम 2 नवंबर को घोषित कर दिए गए थे। लेकिन कुछ उम्मीदवारों ने प्रश्न/ ट्रांसलेशन को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित होने बाकी रह गए थे, जो आज घोषित किए जाएंगे।
साइट पर सारा ब्यौरा देने के बाद, आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर परीक्षाफल होगा। आप चाहें तो उसका प्रिंट आउट निकाल लें या फिर उसकी पीडीएफ फाइल बनाकर आगे के लिए सेव कर सकते हैं।
परीक्षाफल जानने के लिए अभ्यर्थियों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी। कारण- लॉग इन करते वक्त ये जानकारियां पासवर्ड के साथ मांगी जाएंगी। सही जानकारी मुहैया कराने के बाद आप अपना परीक्षा परिणाम देख पाएंगे।