आज शॉर्ट टर्म कोर्स में हम आपको मीडिया जगत के दो अहम हिस्सों से जुड़े कोर्स के बारे में बताएंगे। दरअसल, रेडियो जॉकी, एंकरिंग और टीवी जर्नलिज्म का भी शॉर्ट टर्म कोर्स होता है। इस कोर्स को दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में आर.के. फिल्म्स एंड मीडिया अकादमी के सहयोग से ऑफर किया जाता है। यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है।

क्या होता है इस कोर्स में?

यह कोर्स उन शुरुआती लोगों के लिए बनाया गया है जो रेडियो, टेलीविजन या इंटरनेट स्ट्रीमिंग के लिए ब्रॉडकास्टर, अनाउंसर या एंकर के रूप में काम करने के लिए आवश्यक कौशल और प्रस्तुति तकनीक सीखना चाहते हैं। इस कोर्स में पब्लिक स्पीकिंग स्किल, वॉइस मॉड्यूलेशन, स्क्रिप्ट राइटिंग और प्रेजेंटेशन ऑफ लाइव कम्पेरिंग फॉर रेडियो, टीवी और इवेंट्स पर भी चर्चा पाठ्यक्रम का हिस्सा होती है।

12वीं के बाद मिलेगा दाखिला

दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में होने वाले इस कोर्स में 12वीं के बाद दाखिला लिया जा सकता है। अप्लाई करने वाले स्टूडेंट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में किसी भी स्ट्रीम से पास आउट होने चाहिए। 12वीं की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी कॉलेज, संस्थान, विभाग या अन्य विश्वविद्यालयों या संस्थानों से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स की क्लास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में हो सकती है।

कितनी है कोर्स की फीस और अवधि?

रेडियो जॉकी, एंकरिंग और टीवी जर्नलिज्म के इस शॉर्ट टर्म कोर्स की समय अवधि 3 महीने है और बात करें कोर्स की फीस की तो स्टूडेंट को इस कोर्स को करने के लिए 20 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। कुल मिलाकर 30 घंटे का पाठ्यक्रम जिसमें ट्यूटोरियल, प्रैक्टिकल, फील्ड विजिट, असाइनमेंट, ऑनलाइन वीडियो, लाइव क्लासेस, डिस्कशन, सेमिनार आदि शामिल हैं। आमतौर पर इस कोर्स को 3 महीने की अवधि में पूरा किया जा सकता है। इसकी क्लासेस हर सप्ताह आयोजित होने वाली क्लासेस की संख्या पर भी निर्भर करती है।

कोर्स में कवर होने वाले टॉपिक्स

रेडियो, टीवी और वेब एक माध्यम के रूप में, प्रेजेंटेशन टेक्निक, रोल ऑफ अनाउंसर/रेडियो जॉकी/ न्यूज रीडर, राइटिंग स्क्रिप्ट्स, रेडियो फॉर्मेट, न्यूज प्रेजेंटेशन, रेडियो प्रेजेंटेटर (रेडियो प्रेजेंटिंग, वॉइस प्रोजेक्शन, स्क्रिप्टिंग, माइक टेक्निक), पब्लिक स्पीकिंग, शरीर की भाषा, श्वास और उच्चारण को नियंत्रित करने का तरीका प्रदर्शित करना, टीवी साक्षात्कार, प्रस्तुति और रिपोर्टिंग तकनीक, टॉक शो होस्ट – टॉक रेडियो और फ़ोन इन प्रस्तुत करना, ऑन-एयर अनिवार्यताएं, आवाज़ रिकॉर्ड करना, ऑडियो रिकॉर्डिंग और संपादन के लिए स्टूडियो आधारित प्रैक्टिकल