Punjab PSTET Result 2024 Declared: पंजाब राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (PSCERT) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (PSTET 2024) का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस पात्रता परीक्षा में भाग लिया था, वह आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाकर यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
PSTET Result 2024: कब तक वैध रहेगा परिणाम ?
पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को पंजाब राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जो आजीवन वैध रहेगा। इस प्रमाणन के बाद सफल उम्मीदवार को दोबारा परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
PSTET Result 2024: एडमिट कार्ड के लिए जरूरी लॉगिन डिटेल
जिन उम्मीदवारों ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में भाग लिया था, उन्हें अपना परिणाम चेक करने के लिए अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा, जिसके बाद उनका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
PSTET Result 2024: कब और क्यों आयोजित हुई थी परीक्षा ?
पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 1 दिसंबर, 2024 को किया गया था, इस परीक्षा के जरिए सरकारी और निजी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षक पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पात्रता तय की जाती है। यह परीक्षा दो भागों में विभाजित होती है, जिसमें पहला पेपर प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए और दूसरा पेपर उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए होता है। जो उम्मीदवार सभी कक्षाओं को पढ़ाना चाहते हैं वह दोनों पेपर में भाग ले सकते हैं।
PSTET Result 2024: कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट ?
Direct Link to Check PSTET Result 2024
पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवार नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in. पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध PSTET 2025 Result लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सामने खुली विंडो में लॉगिन डिटेल जैसे मोबाइल नंबर, पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. अब आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करें, उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।