Punjab Police Constable Result 2024 Date, Time: पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल हो चुके उम्मीदवार अब बेसब्री से अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, जो बहुत जल्द खत्म होने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब पुलिस विभाग कांस्टेबल पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2 से 7 सितंबर के बीच जारी कर देगा। रिजल्ट जारी होने के बाद लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की सूची के साथ रिजल्ट पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट http://www.punjabpolice.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Punjab Police Constable Result 2024: पंजाब पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2024: कब और किस मोड में हुई परीक्षा ?
पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 पूरे पंजाब में विभिन्न जिलों में आयोजित की गई थी। यह लिखित परीक्षा 1 जुलाई से 16 अगस्त 2024 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में हुई।
Punjab Police Constable Result 2024: चयन प्रक्रिया क्या है ?
पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से चार चरणों में विभाजित की गई है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
पहला चरण- पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पहला चरण लिखित परीक्षा है।
दूसरा चरण- पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण शारीरिक माप परीक्षण (PMT) के लिए जाएंगे।
तीसरा चरण- शारीरिक माप में पास होने वाले उम्मीदवार तीसरे चरण फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के लिए जाएंगे।
चौथा चरण- इन तीनों चरणों को पास करने के बाद उम्मीदवार चौथे चरण में प्रवेश करेंगे जो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन है।
पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के चारों चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को इस पद के लिए योग्य माना जाएगा, जिसके बाद सफल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।
Punjab Police Constable Result 2024: कहां मिलेगा रिजल्ट डाउनलोड लिंक
पंजाब पुलिस परिणाम 2024 जारी होने के बाद उम्मीदवार पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.punjabpolice.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा Jansatta.com/education पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध रहेगा।
Punjab Police Constable Result 2024: रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1. पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.punjabpolice.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर, ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. क्रूटमेंट सेक्शन में, “पंजाब पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. सामने आए ब्लैंक स्पेस में अपनी डिटेल्स को दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 5. डिटेल दर्ज करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकालकर रखें।