पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 1 अप्रैल को 5वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पीएसईबी की तरफ से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 की परीक्षा का पासिंग पर्संटेज 99.84 प्रतिशत रहा है, जो 2023 के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी वाला रहा है। पीएसईबी परीक्षाओं में भाग लेने वाले उम्मीदवार आज सुबह 10 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

पंजाब एजुकेशन बोर्ड की तरफ से इन परिणामों को चेक करने के लिए आज रिजल्ट लिंक को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in एक्टिव कर दिया जाएगा। रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद अभिभावक अपने बच्चे के रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्मतिथि की डिटेल दर्ज करने के बाद परिणामों की जांच कर सकेंगे।

Punjab Board PSEB Class 5th Result 2024: कितने छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा ?

पंजाब बोर्ड 5वीं की परीक्षा में इस साल कुल 1,44,653 छात्राएं और 1,61,767 छात्रों ने भाग लिया था।

Punjab Board PSEB Class 5th Result 2024: किस जिले ने किया टॉप

पठानकोट जिले में 99.96 प्रतिशत उत्तीर्ण छात्रों के साथ सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि मोहाली में 99.65 प्रतिशत के साथ सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया। PSEB कक्षा 5 की परीक्षा में 587 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए।

Punjab Board PSEB Class 5th Result 2024: नतीजे चेक करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1: पीएसईबी पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं

स्टेप 2: होम पेज पर दिखाई दे रहे 5वीं कक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने आई विंडो में छात्र का पीएसईबी रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।

स्टेप 4: जानकारी दर्ज होने के बाद रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा। इस रिजल्ट की जांच करने के बाद इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।