पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB)ने अभी तक पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी नहीं किया है, जबकि पिछले साल 18 अप्रैल को हाईस्कूल रिजल्ट की घोषणा कर दी गई थी। पीएसईबी रिजल्ट 2025 को लेकर आई रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2025 अगले 48 घंटों में जारी किया जा सकता है। हालांकि, रिजल्ट की सही तारीख के लिए पंजाब बोर्ड के नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।
पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र, यहां जान लीजिए पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस और डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।
Punjab Board 10th 12th Result 2025 LIVE Update
वेबसाइट पर कैसे चेक करें पंजाब बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 ?
स्टेप 1. PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट सेक्शन में जाकर पंजाब बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें छात्र को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
स्टेप 4. अब आपका पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
MP BOARD RESULT 2025 LIVE Update Direct Link
एसएमएस से कैसे चेक करें पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम ?
स्टेप 1. सबसे पहले अपने फोन के मैसेजिंग ऐप में जाकर नया मैसेज खोलें
स्टेप 2. अब नया मैसेज टाइप करें PB10 स्पेस देकर रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 3. अब इस मैसेज को 56767650 पर सेंड कर दें।
स्टेप 4. मैसेज सेंड करने के कुछ ही मिनट के अंदर आपको पीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2025 मैसेज के रूप में इनबॉक्स में मिल जाएगा।
RBSE RESULT 2025 LIVE Update Direct Link
डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें पंजाब बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 ?
स्टेप 1. डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. अगर मौजूदा यूजर हैं तो लॉगिन करें और अगर नए हैं तो रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बनाएं और फिर लॉगिन करें।
स्टेप 3. लॉगिन करने के बाद होम पेज पर दिख रहे एजुकेशन सेक्शन में जाएं।
स्टेप 4. सेक्शन में मौजूद लिस्ट में से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब नया पेज खुलेगा, जिस पर मौजूद पीएसईबी कक्षा 10वीं परिणाम 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अब आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 7. वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2025 प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 8. इस रिजल्ट की जांच करें और इसकी पीडीएफ कॉपी को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।