PTET Result 2016: राजस्थान प्री-टीचर्स योग्यता परीक्षा (PTET) का परिणाम 2 जून को घोषित कर दिया गया। वैसे छात्र जो इस साल आयोजित राजस्थान प्री-टीचर्स योग्यता परीक्षा (PTET) में शामिल हुए थे, आधिकारिक वेबसाइट http://www.ptetraj2016.com पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इस साल प्री-टीचर्स योग्यता परीक्षा (PTET) मई माह की 15 तारीख को आयोजित की गई थी।
प्री-टीचर्स योग्यता परीक्षा (PTET) का परिणाम घोषित कर दिया गया है उनके लिए जो प्री-ग्रेजुएट और ग्रेजुएट हैं। वैसे सभी छात्र जो प्री-टीचर्स योग्यता परीक्षा 2016 (PTET) में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं वे 2 साल और 4 साल के शिक्षा स्नातक पाठ्यक्रम और अन्य दूसरे पाठ्यक्रमों में दाखिले के योग्य होंगे।
कोटा विश्वविद्यालय ने प्री-टीचर्स योग्यता परीक्षा (PTET) का संचालन किया था, वैसे विद्यार्थियों के लिए जो आर्ट्स (कला), शिक्षा और विज्ञान (साइंस) संकाय (स्ट्रीम) से स्नातक करना चाहते हैं। स्नातक (ग्रेजुएशन) और प्री-ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों खत्म करने वाले विद्यार्थी को 2 और 4 साल के पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलता है। इस साल के लिए मई में प्री-टीचर्स योग्यता परीक्षा (PTET) का आयोजन किया गया था, जिसका परिणाम घोषित कर दिया गया है।
ऐसे जांचें अपना रिजल्ट:
प्री-टीचर्स योग्यता परीक्षा (PTET) की आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2016.com पर जाएं
होमपेज पर आपको दो लिंक मिलेगा-
Rajasthan PTET 2016 Result (2-year course/ Graduates)
Rajasthan PTET 2016 Result (4-year course/ Pre-Graduates)
उपर्युक्त लिंक पर क्लिक करें, फिर अपना रोल नंबर, नाम, जन्मदिन लिखने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
अब आपका रिजल्ट और कुल प्राप्त स्कोर सामने विंडों स्क्रीन पर आ जाएगा