PSEB 12th Result 2019: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड आज 11 मई को PSEB 12th results 2019 जारी कर दिया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक रिजल्ट 11:30 बजे जारी किया जाना था। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी किया गया। पंजाब बोर्ड के तहत इस साल करीब 8 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इनमें से करीब 3.5 लाख स्टूडेंट्स 12वीं के थे। senior secondary examinations का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pseb.ac.in पर जारी किया जाएगा। पंजाब बोर्ड का 12वीं का एग्जाम पास करने के लिए कम से कम 35 फीसदी नंबर लाने जरूरी हैं।

पंजाब बोर्ड ने 2018 से पासिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए दिए जाने वाले ग्रेस मार्क्स को देना बंद कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट  https://www.pseb.ac.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स रिजल्ट  indiaresults.com, https://www.examresults.net जैसी थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

PSEB Punjab Board 12th Result 2019: Check Here

Live Blog

PSEB Punjab Board 12th Result 2019:

06:17 (IST)13 May 2019
नॉन रेगुलर वाले इतने हुए पास

इस साल लगभग 21690 नॉन-रेगुलर उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और 12693 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। पास प्रतिशत 58.52 प्रतिशत दर्ज किया गया।

23:37 (IST)12 May 2019
स्पोर्ट्स और एकेडमिक कैटेगरी में अंतर

खेल प्रतिभा रखने वाले विद्यार्थी को अतिरिक्त नंबर दिए जाते हैं। इनमें इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी को 25, नेशनल को 15 और स्टेट लेवल के प्लेयर को 10 प्रतिशत की वेटेज दी जाती है। स्पोर्टस कैटेगरी के नंबरों को छोड़ दिया तो नेहा को सामान्य शैक्षणिक कैटेगरी में सबसे ज्यादा नंबर हासिल हुए हैं।

22:57 (IST)12 May 2019
टॉपरों को मिले इतने अंक

पंजाब में तीन छात्र टॉपर हैं। सरबजोत सिंह बंसल, अमन और मुस्कान सोनी हैं इन्हे 450 में से 445 अंक मिले हैं कुल 98.80% अंक इन्होंने प्राप्त किए हैं।

22:17 (IST)12 May 2019
समय से पहले आया रिजल्ट

पहले माना जा रहा था पंजाब बोर्ड बारहवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा अगले महीने करेगा लेकिन इसे संभावित समय से पहले घोषित कर दिया गया है। बता दें कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 8 मई को दसवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा की थी।

21:52 (IST)12 May 2019
450 में मिले 445 नंबर

इस साल पंजाब बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा देने वालों में से 86.41 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। 450 में से 445 नंबर यानी 98.89 फीसदी नंबर लाकर तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। टॉपरों में लुधियाना के रहने वाले सर्वजोत सिंह, मुक्तसर साहिब के अमन और जालंधर के नकोदर की मुस्कान कौर शामिल हैं।

21:23 (IST)12 May 2019
SMS से ऐसे देखें रिजल्ट

जिन छात्रों के पास इंटरनेट सुविधा नहीं है, वह एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं। इसके लिए छात्र को फोन पर PB12 स्पेस (रोल नंबर) टाइप करके बीएसएनएल (56505), एयरटेल (543212222), आइडिया (55456) और वोडाफोन (56505) पर भेजना होगा।

20:57 (IST)12 May 2019
स्पोर्ट्स और एकेडमिक कैटेगरी में अंतर

खेल प्रतिभा रखने वाले विद्यार्थी को अतिरिक्त नंबर दिए जाते हैं। इनमें इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी को 25, नेशनल को 15 और स्टेट लेवल के प्लेयर को 10 प्रतिशत की वेटेज दी जाती है। स्पोर्टस कैटेगरी के नंबरों को छोड़ दिया तो नेहा को सामान्य शैक्षणिक कैटेगरी में सबसे ज्यादा नंबर हासिल हुए हैं।

20:23 (IST)12 May 2019
पठानकोट का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा

इस साल 91.2 प्रतिशत के साथ पठानकोट का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा, सबसे खराब रिजल्ट तरनतारन का रहा। इस जिले का पास प्रतिशत सिर्फ 74.26 है।

19:51 (IST)12 May 2019
ग्रामीण क्षेत्र के नतीजे बेहतर

बोर्ड की ओर से जारी नतीजों में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का पास प्रतिशत 86. 67 फीसदी रहा, जबकि शहरी क्षेत्र इस बार पीछे छूट गए। शहरी इलाके का पास प्रतिशत 83.38% रहा।

19:22 (IST)12 May 2019
मोहाली का रिजल्ट ऐसा रहा

इस बार मोहाली जिले का रिजल्ट 89.86 परसेंट रहा। पिछले साल जिले का रिजल्ट 71. 80 परसेंट रहा था। ऐसे में इस बार जिले की पास परसेंटेज में 18.06 परसेंट इजाफा हुआ है। राज्य की मैरिट लिस्ट में 319 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई, जिनमें से मोहाली जिले के 6 स्टूडेंट शामिल हैं।

18:55 (IST)12 May 2019
स्पोर्ट्स बीट के टॉपर के बारे में जानें

PSEB 10वीं की मेरिट लिस्‍ट जारी की थी। जिसमें नेहा वर्मा ने 99.54% के साथ बोर्ड में टॉप किया। वहीं स्‍पोर्ट्स बीट से, नंदिनी महाजन ने 100% अंको के साथ बोर्ड में टॉप किया था।

18:29 (IST)12 May 2019
इन सभी वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट

http://www.pseb.ac.in
http://www.indiaresult.com
http://www.examresults.net

18:03 (IST)12 May 2019
कॉमर्स के टॉपर के बारे में जानें

मुस्कान सोनी साइंस टॉपर हैं और उन्होंने साइंस स्ट्रीम में 98.89 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वह नाकोदर से हैं। अमन ने ह्यूमैनिटीज में टॉप किया है। उन्होंने ह्यूमैनिटीज में 98.89 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वह फतेहगढ़ से हैं। सरबजोत सिंह बसंल ने कॉमर्स में टॉप किया है। उन्होंने कॉमर्स में 98.89 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वह लुधियाना से हैं।

17:27 (IST)12 May 2019
इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा

इस साल कुल 8 लाख छात्रों ने पंजाब बोर्ड की परीक्षा दी है जिसमें 3.5 लाख छात्र 12वीं बोर्ड के हैं। पंजाब बोर्ड ने कुछ दिन पहले दसवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा की थी। पीएसईबी में 85.56% छात्रों ने 10th परीक्षा पास की है। लुधियाना की नेहा वर्मा इस बार दसवीं कक्षा की टॉपर थीं।

16:56 (IST)12 May 2019
ऐसे देखें रिजल्ट

- पंजाब बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं

- अब यहां होम पेज पर 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिंक
पर क्लिक करें

- क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा

- अब यहां अपनी डीटेल्स डालें और सबमिट करें

- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा

- अब इसका प्रिंट निकाल लें और भविष्य के लिए इसे  सेव करें

16:00 (IST)12 May 2019
लड़कियों ने मारी बाजी

लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों के मुकाबले बाजी मारी है पंजाब बोर्ड बारहवीं कक्षा में 90.01% लड़कियां पास हुई हैं कुल 1,20,022 लड़कियों में से 1,09,093 लड़कियां पास हुई हैं। वहीं कुल 82.83% लड़के पास हुए हैं।

15:28 (IST)12 May 2019
इतने छात्र पास हुए

इस साल बारहवीं कक्षा में 2,69,228 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 2,36,639 छात्र सफल हुए हैं। रेगुलर छात्रों में करीब 86.41% छात्र पास हुए हैं। इसके अलावा 21,690 नॉन रेगुलर छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था। इसमें से 12,693 छात्र पास हुए हैं यानी कुल 58.52% छात्र पास हुए हैं।

14:54 (IST)12 May 2019
12वीं में 1,09,093 लड़कियां पास

लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों के मुकाबले बाजी मारी है पंजाब बोर्ड बारहवीं कक्षा में 90.01% लड़कियां पास हुई हैं कुल 1,20,022 लड़कियों में से 1,09,093 लड़कियां पास हुई हैं। वहीं कुल 82.83% लड़के पास हुए हैं। पंजाब में तीन छात्र टॉपर हैं। सरबजोत सिंह बंसल, अमन और मुस्कान सोनी हैं इन्हे 450 में से 445 अंक मिले हैं कुल 98.80% अंक इन्होंने प्राप्त किए हैं।

14:35 (IST)12 May 2019
PSEB 12th Result 2019: यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट

- pseb.ac.in. पर जाएं।
- 12th Result के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलने पर रोल नंबर डालें।
- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।

14:17 (IST)12 May 2019
PSEB Punjab Board 12th Result 2019: इस बार 65.97 फीसदी छात्र हुए पास

पीएसईबी ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में 65.97%फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। अचानक वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने की वजह से वेबसाइट कबी-कभी हैंग भी हो रहा है । बता दें कि परीक्षा में पहले स्थान पर सर्वजोत सिंह बसंल, अमन और मुस्कान सोनी तीन स्टूडेंट्स रहे हैं। तीनों के 98.89 फीसदी अंक हैं। 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है।

14:00 (IST)12 May 2019
PSEB Punjab Board 12th Result 2019: साइंस टॉपर हैं मुस्कान

मुस्कान सोनी साइंस टॉपर हैं और उन्होंने साइंस स्ट्रीम में 98.89 फीसदी अंक हासिल किए है। वह नाकोदर से हैं। अमन ने ह्यूमैनिटीज में टॉप किया है। उन्होंने ह्यूमैनिटीज में 98.89 फीसदी अंक हासिल किए है। वह फतेहगढ़ से हैं। सरबजोत सिंह बसंल ने कॉमर्स में टॉप किया है। उन्होंने कॉमर्स में 98.89 फीसदी अंक हासिल किए है। वह लुधियाना से हैं।

13:45 (IST)12 May 2019
PSEB Punjab Board 12th Result 2019: कॉमर्स के टॉपर

सरबजोत सिंह बसंल ने कॉमर्स में टॉप किया है। उन्होंने कॉमर्स में 98.89 फीसदी अंक हासिल किए है। वह लुधियाना से हैं।

13:09 (IST)12 May 2019
PSEB Punjab Board: नॉन रेगुलर वाले इतने हुए पास

इस साल लगभग 21690 नॉन-रेगुलर उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और 12693 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। पास प्रतिशत 58.52 प्रतिशत दर्ज किया गया।

12:57 (IST)12 May 2019
PSEB Punjab Board 12th Result 2019: शहर का रिजल्ट गांव से अच्छा

ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा। ग्रामीण क्षेत्र से परीक्षा देने वाले जहां 86.9 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं शहरी क्षेत्र का कुल पास प्रतिशत सिर्फ 85 फीसदी रहा।

12:38 (IST)12 May 2019
PSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: इन्होंने किया है टॉप

12वीं में तीन छात्रों ने टॉप किया है। पहले रैंक पर आने वाले छात्रों का नाम है- लुधियाना के सर्वजोत सिंह खालसा, मुक्‍तसर के अमन और जलंधर के नकादर की मुस्‍कान कौर ने संयुक्‍त रूप से पहला स्‍थान हासिल किया है। तीनों ने 450 में से 445 अंक हासिल किया है।

08:55 (IST)12 May 2019
10वीं परीक्षा में नेहा बनीं स्टेट टॉपर

बता दें, पंजाब बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2019 में कुल 85.8% स्टूडेंट पास हुए। 10वीं की परीक्षा में लुधियाना की नेहा वर्मा ने टॉप किया, उन्हें 99.54% मार्क्स मिले।

08:03 (IST)12 May 2019
PSEB Punjab Board 12th Result 2019 LIVE Updates: ऐसा था 10वीं का रिजल्ट

कक्षा 10वीं की बात करें तो उसमें 85.8% स्टूडेंट्स पास हुए। इस वर्ष करीब 3.40 लाख विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी और 3.80 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी।

07:44 (IST)12 May 2019
नकल पर कसा था नकेल

पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था। लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों के अलावा पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।

07:15 (IST)12 May 2019
PSEB Punjab Board 12th Result 2019 LIVE Updates: इस साल भी बढ़ा पासिंग पर्सेंटेज

इस साल पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 86.41 फीसदी स्टूेडंट्स पास हुए हैं। पिछली साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज बढ़ा है।

07:08 (IST)12 May 2019
PSEB Punjab Board 12th Result 2019 LIVE Updates: SMS से चेक करें रिजल्ट

पीएसईबी 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट एसएमएस के जरिये भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन पर Pb12 स्पेस <रोल नंबर> बीएसएनएल (56505), वोडाफोन (56730), एयरटेल (543212222), आइडिया (55456) और टाटा जीएसएम (51234) टाइप करके भेजना होगा।

06:29 (IST)12 May 2019
सबसे अधिक कॉमर्स का 90.37 प्रतिशत रिजल्ट, वोकेशनल का इतना

पंजाब बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल पासिंग परसेंटेज 20 फीसदी अधिक रहा है। वहीं सभी स्ट्रीम में सबसे अधिक कॉमर्स का 90.37 प्रतिशत रहा। इसके बाद वोकेशनल स्टडीज का पासिंग परसेंटेज 89.28 प्रतिशत रहा।

23:51 (IST)11 May 2019
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 12वीं में सफल होने वाले छात्रों को दी बधाई

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षाओं पास होने वाले छात्रों को बधाई दी।

23:20 (IST)11 May 2019
ये हैं टॉपर

पंजाब में तीन छात्र टॉपर हैं। सरबजोत सिंह बंसल, अमन और मुस्कान सोनी हैं इन्हे 450 में से 445 अंक मिले हैं कुल 98.80% अंक इन्होंने प्राप्त किए हैं।

22:27 (IST)11 May 2019
कुल 82.83 फीसदी लड़के पास हुए

लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों के मुकाबले बाजी मारी है। पंजाब बोर्ड बारहवीं कक्षा में 90.01% लड़कियां पास हुई हैं कुल 1,20,022 लड़कियों में से 1,09,093 लड़कियां पास हुई हैं। वहीं कुल 82.83% लड़के पास हुए हैं। 

22:08 (IST)11 May 2019
8 लाख छात्र शामिल हुए

इस साल कुल 8 लाख छात्रों ने पंजाब बोर्ड की परीक्षा दी है जिसमें 3.5 लाख छात्र 12वीं बोर्ड के हैं। पंजाब बोर्ड ने कुछ दिन पहले दसवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा की थी। पीएसईबी में 85.56% छात्रों ने 10th परीक्षा पास की है। लुधियाना की नेहा वर्मा इस बार दसवीं कक्षा की टॉपर थीं।

21:29 (IST)11 May 2019
10वीं परीक्षा में नेहा बनीं स्टेट टॉपर

बता दें, पंजाब बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2019 में कुल 85.8% स्टूडेंट पास हुए। 10वीं की परीक्षा में लुधियाना की नेहा वर्मा ने टॉप किया, उन्हें 99.54% मार्क्स मिले।

21:03 (IST)11 May 2019
इतने छात्र परीक्षा में हुए शामिल

पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लगभग 5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।

20:26 (IST)11 May 2019
नकल पर कसा था नकेल

पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था। लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों के अलावा पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।

19:57 (IST)11 May 2019
SMS से चेक करें रिजल्ट

पीएसईबी 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट एसएमएस के जरिये भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन पर Pb12 स्पेस <रोल नंबर> बीएसएनएल (56505), वोडाफोन (56730), एयरटेल (543212222), आइडिया (55456) और टाटा जीएसएम (51234) टाइप करके भेजना होगा।

19:25 (IST)11 May 2019
10वीं का रिजल्ट कुछ दिन पहले आया था

आपको बता दें कि हाल ही में पंजाब बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट भी जारी किया था। रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यानी पिछले बार की तुलना में इस बार 30 प्रतिशत स्टूडेंट्स ज्यादा पास हुए हैं। इस बार 85.56 प्रतिशत पास हुए हैं। जबकि पिछली बार 57.50 फीसदी ही पास हुए थे।