पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2025 का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार लगभग खत्म हो गया है क्योंकि लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कल यानी 30 अप्रैल को पीएसईबी कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 को जारी कर सकता है। हालांकि, पंजाब बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
MP BOARD RESULT 2025 LIVE Update Direct Link
पिछले साल कब जारी हुआ था पंजाब बोर्ड परिणाम ?
पिछले साल पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम 30 अप्रैल, 2025 को और उससे पिछले साल 24 मई, 2023 को परिणाम जारी किया गया था। जिसके आधार पर उम्मीद की जा रही है कि, पंजाब बोर्ड इस साल 30 अप्रैल को ही परिणाम जारी कर सकता है।
Punjab Board 10th Result 2025 LIVE Update
कहां चेक करें पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2025 ?
पंजाब बोर्ड 12वीं परिणाम जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर नतीजों की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए PSEB 12th Result 2025 Direct Link के जरिए भी नतीजों की जांच की जा सकती है।
पिछले साल क्या रहा पंजाब बोर्ड रिजल्ट ?
पंजाब बोर्ड द्वारा पिछले साल जारी किए गए कक्षा 12वीं के परिणाम का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.04 प्रतिशत था, जिसमें 2,84,452 छात्रों ने भाग लिया था और उसमें से 2,64,662 छात्रों को सफलता मिली थी। पिछले साल के परिणाम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 95.74 प्रतिशत का पास प्रतिशत हासिल किया, जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 90.74 प्रतिशत था।
ऑनलाइन कैसे चेक करें पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025
पंजाब बोर्ड 12वीं परिणाम जारी होने के बाद छात्र नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे।
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट – pseb.ac.in पर जाएँ
चरण 2: होमपेज पर ‘परिणाम’ अनुभाग पर क्लिक करें
चरण 3: कक्षा 12वीं परिणाम लिंक चुनें
चरण 4: अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें
चरण 5: सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका PSEB कक्षा 12 परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।